जानिए धारा 370 में क्या हैं ? कश्मीर में धारा 370 कब लागू हुई ? धारा 370 हटाने के फायदे | Article 370 in Hindi
दोस्तों आपने Jammu Kashmir में हटाई गयी धारा 370 ( Article 370 ) के बारे में जरूर सुना होगा | आज के इस पोस्ट में हम आपको ? धारा 370 में क्या है ? कश्मीर में धारा 370 कब लागू हुई ? धारा 370 हटाने के फायदे | आदि के बारें में विस्तार से बताएँगे | ( Article 370 in Hindi )
धारा 370 में क्या है :-
धारा 370 हटाने के फायदे
धारा 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर में कई सुधार, विकास बढ़ेगा |
एकल नागरिकता : धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में दोहरी नागरिकता समाप्त हो गयी है | अब पूरे देश में केवल एक नागरिकता Indian Citizenship ही रहेगी | One-Nation, One Citizenship.
रोजगार के अवसर : धारा 370 के हटने के बाद जम्मू – कश्मीर में रोजगार के नए नए अवसर खुलेंगे | देश के किसी भी राज्य के लोग एवं दुनिया भर के लोग कश्मीर में निवेश कर सकेंगे | जिससे कश्मीर के युवाओं को रोजगार मिलेगा |
जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ : जम्मू कश्मीर के लोगों को बाकी राज्यों की तरह ही भारत सरकार द्वारा लागू की जाने वाली सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा |
Tourism को बढ़ावा : जम्मू कश्मीर में अब Tourism को भी काफी बढ़ावा मिलेगा | दुनिया भर के Tourists का कश्मीर में आसानी से आ सकेंगे |
जम्मू-कश्मीर में संपत्ति बनाने का अधिकार : 370 हटने के बाद देश का किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति अब जम्मू कश्मीर में आसानी से जमीन की खरीद-बिक्री कर सकता हैं |
कई अहम कानून लागू : RTI जैसे कई अहम कानून अब जम्मू कश्मीर में लागू हो गए है | इसके साथ ही भारत की संसद को ये अधिकार प्राप्त हो गया है कि बाकी राज्यों की तरह जम्मू – कश्मीर में भी योजनाए लागू कर सके |
अल्प-संख्यक आरक्षण के योग्य : जब तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू थी वहाँ के अल्प संख्यकों को किसी भी प्रकार का आरक्षण प्राप्त नहीं था | लेकिन अब वे आरक्षण के लिए पात्र हो गए हैं |
शिक्षा का अधिकार : जम्मू कश्मीर के बच्चो और युवकों का अब शिक्षा का अधिकार मिल सकेगा | वहाँ का हर बच्चा अब शिक्षा प्राप्त कर सकेगा | जिससे वहाँ शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा जिससे वहाँ विकास बढ़ेगा |