112 number kiska hai (हिन्दी में) जाने आपातकालीन नंबर के बारे मे विस्तार से (2023)

आपका एक बार फिर स्वागत करते है दोस्तो हमारे site मे | आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानने वाले है की 112 number kiska hai अर्थात भारत में 112 नंबर किसका है? | वैसे तो यह बहुत common नंबर होता है जिसके बारे मे अधिकतर भारतीय जनता को पता भी होगा |

पर हमे यह नहीं भूलना चाहिए की समाज मे भिन्न भिन्न प्रकार के लोग पाये जाते है जिनको हो सकता है ही यह पता ही ना हो की भारत में 112 नंबर किसका है? या पता हैं तो इसका सही से उपयोग करना नहीं जानते हो | आज के हमारे article के जरिये हम यही समझने के कोशिस करेंगे की 112 पर कॉल क्यों करें? या इसका सही use कैसे किया जा सकता है इसके बारे में |

दोस्तो अलग अलग प्रकार के परिस्थिति को देखते हुये भारत सरकार द्वारा अनेक नंबर निकले जाते है जिनका सही से use करके आप बहुत अच्छे से इसका लाभ उठा सकते है | 112 नंबर बहुत ही खास होता है क्योकि इससे किसी भी विपरीत समय मे सहता ली जा सकती है |

यदि आप भी जानना चाहते है की 112 number kiska hai या भारत मे 112 नंबर किसका हैं? तो आप आज के इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ना ताकि आपको समझ मे आसके की हम क्या बताना चाहते है | आइये दोस्तो जानते है की 112 पर कॉल क्यों करें? इसके बारे मे |

112 नंबर क्या होता है? what is 112 number?

दोस्तो यह जानने से पहले की 112 number kiska hai आइये हम जान लेते है की 112 नंबर क्या होता है इसके बारे मे | दरअसल 112 नंबर एक helpline नंबर होता है जिसे हिन्दी मे सहायता देनी वाली नंबर कहा जाता है |

यदि आप किसी भी आपातकालीन स्थिति मे फस जाते है जैसे किसी लड़ाई झगड़ा, किसी बड़े आग या कोई health issue आदि तो ऐसे समय मे आप 112 नंबर को कॉल करके सहायता पा सकते है | इस नंबर को भारत सरकार द्वारा लाया गया था जिसका उद्देस्य मुसीबत मे फसे लोगो का help करना होता है | इस 112 नंबर को आपातकालीन नंबर भी कहा जाता है या इसे english मे emergency number भी कहा जाता है |

दोस्तो पहले क्या होता था की अलग अलग प्रकार के आपातकालीन समस्या के लिए अलग अलग नंबर आते थे परंतु अब क्या हो गया है की सभी प्रकार के आपातकालीन समस्या के लिए एक ही common emergency number 112 नंबर लागू किया गया हैं | यह 112 नंबर एक common आपातकालीन नंबर होता है जिसमे आप किसी भी प्रकार के आपातकालीन समस्या के लिए सेवा पा सकते है |

भारत मे 112 नंबर किसका है? 112 number kiska hai

किसी भी प्रकार के समस्या के लिए भारत सरकार द्वारा कई आपातकालीन नंबर निकले गए है जिसमे से 112 नंबर एक common emergency नंबर होता हैं | जब कभी आपको लगे की आपको पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की जरूरत है तो आप बिना किसी बात से डरे 112 नंबर पर कॉल कर सकते है इससे तुरंत ही इनकी सहायता आपको मिलती है |

दोस्तो जैसा की आपको पता है की 112 नंबर एक helpline number होता है तथा इसको किसी भी आपातकालीन समय मे काम मे लाया जाता है | यकीनन बहुत से लोगो को लगता होगा की यह 112 नंबर केवल और केवल पुलिस सेवा के लिए होगा करके परंतु दोस्तो ऐसा बुलकुल भी नहीं होता है |

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की यह नंबर सभी प्रकार के आपातकालीन समय के लिए लागू किया गया है | आप चाहे तो इस नंबर का use करके पुलिस, एंबुलेंस, आग बुझाने की गाड़ी या और भी अन्य प्रकार के आपातकालीन घटना के लिए इस नंबर मे कॉल करके आप इससे सेवा पा सकते है |

यह बात आप अपने दिमाग से हमेसा के लिए निकाल दे की 112 नंबर केवल और केवल पुलिस की सेवा देती है बल्कि ऐसा नहीं होता हैं यह एक common emergency number होता है जिसमे आप किसी भी प्रकार के आपातकालीन घटना के लिए सहायता ले सकते है |

आसा है की आपको समझ मे आया होगा 112 number kiska hai जिसका उत्तर है की यह एक common आपात कालीन नंबर होता है | यह नंबर पुलिस, एंबुलेंस सभी के लिए होता है | उदाहरण- यदि आप किसी भी ऐसे मुतभेड़ मे फसे है जहा पर आपकी कोई गलती नहि होती और आप तुरंत ही पुलिस का सेवा चाहते है तो आप 112 नंबर मे कॉल कर सकते है इससे कुछ ही समय मे आपके पास पुलिस सेवा पाहुच जाती है |

इस प्रकार के आपातकालीन नंबर का उद्देस्य यही होता है की कोई भी मुसीबत मे फ़से लोग, लाचार जनता को किसी भी प्रकार से कोई तकलीफ न हो ने पाये | दोस्तो चुकी यह केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया आपातकालीन नंबर होता है तो ऐसे मे आपके mo. मे यदि कोई balance न हो तो भी आप इसमे कॉल कर सकते है यह एक निःशुल्क नंबर होता है | यह सेवा बुलकुल मुफ्त होता है जनता से इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है |

आप भारत देश के किसी भी राज्य मे क्यो ना हो आप इस नंबर को काही भी use कर सकते है | यह आपातकालीन नंबर 24 घंटो आपके सेवा मे हाजिर रहता है | आप जब चाहे इस नंबर मे कॉल कर सकते है यदि आप कोई मुसीबत मे फसे है तो | आसा करते है की आपको 112 number kiska hai या भारत मे 112 नंबर किसका है? यह बात समझ मे आया होगा | आइये 112 पर कॉल क्यों करें? जैसे topics के बारे मे और भी बाते जानते है |

112 का मतलब क्या होता है? 112 number meaning in hindi

जैसा की आप सभी को पता चल गया है की 112 emergency number kiska hai आइये हम जानते है की 112 का क्या अर्थ है | इस नंबर का मतलब होता है आपातकालीन स्थिति मे फसे लोगो का मदत करना | इसी कारण से इसे आपातकालीन नंबर भी कहा जाता है |

दोस्तो आज के समय के कुछ स्मार्ट फोन जैसे realme आदि मे एक ऐसा फीचर आ गया है की यदि आप अपने smartphone के power button को 2 से 3 बार दबाते है तो 112 emergency number स्वतः ही लग जाता है | 112 का सीधा मतलब या अर्थ आपातकालीन नंबर होता है जो की 24 घंटे आपके सेवा के लिए हाजिर होता है | आसा करते है आपको 112 का मतलब क्या होता है? या 112 number kiska hai यह बात समझ मे आया होगा |

यह भी पढ़े

feedback kya hota hai 2023 | फीडबैक अर्थ,फायदा,उदाहरण,प्रकार

Dream 11 kya hai ? Fantasy App kya hota hai? Step by Step

अगर हम गलती से 112 पर कॉल कर दें तो क्या होगा?

जैसा की हमने आपको बताया है की आज के स्मार्ट फोन मे power button को दो से तीन बार दबाने से 112 मे कॉल लग जाता है, ऐसे मे यदि आपसे हड़बड़ी मे या गलती से 112 मे कॉल लग जाता है तो यहा आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं |

जब कभी भी गलती से या किसी भी कारण से 112 मे कॉल लग जाता है तो आप ऐसे मे परेसन मत होना की आपका कॉल सीधा पुलिस के पास लग जाएगी | जब कभी ऐसा होता है तो इसमे आप से एक बार और confirm करने के लिए यह पूछ लेता है की यदि आप आपातकालीन सेवा लेना चाहते है तो अमुक नंबर दबाये करके |

तो आपको जरा सा भी नहीं घबरा है की अगर हम गलती से 112 पर कॉल कर दें तो क्या होगा? | आपको एक बार और पूछ लिया जाता है तभी किसी पुलिस या और अन्य emergency सेवा मे कॉल जाता है | जब आपके द्वारा confirm वाला number दबाया जाता है तभी जा कर यह कॉल लगता है | तो दोस्तो उम्मीद है अगर हम गलती से 112 पर कॉल कर दें तो क्या होगा? यह बात समझ मे आया होगा |

क्या बाकी के आपातकालीन नंबर अब काम नहीं करेंगे?

दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे यह बात आरही होगी की यदि आप 112 emergency number से सभी प्रकार के आपातकालीन सुविधा पा सकते है तो बाकी के emergency number जैसे 108,100,102 आदि काम नहीं कर रहे होंगे |

परंतु दोस्तो आपको बताते चले की ऐसा नहीं हैं | बाकी के emergency नंबर भी काम करेंगे | 112 number को लाने का एक कारण यह भी था की बहुत सारे emergency number को याद रखा थोड़ा मुसकिल होता है ऐसे मे सरकार के द्वारा एक common emergency number पारित किया गया जिसे 112 emergency number कहा जाता है | यदि आपको किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से बाहर आना है तो एक एक number को याद रखने की जौररत नहीं आएगी |

सभी प्रकार के emergency के लिए आप केवल एक नंबर को याद रख सकते है और उसी से ही सभी प्रकार के emergency सेवा ले सकते है जैसे पुलिस, हॉस्पिटल आदि | इसके साथ ही बाकी के आपातकालीन नंबर भी काम आता हैं |

जिनको नहीं पता है की 112 number के जरिये आप किसी भी सेवा को बुला सकते है यह लोग अलग अलग emergency के लिए आज भी अलग अलग नंबर का प्रएग करते है | आसा करते है की आपको यह बात समझ मे आया होगा |

112 पर कॉल क्यो करे?

अभी तक आपने आज के इस आर्टिक्ल मे बहुत कुछ जान गए है जैसे 112 number kiska hai या 112 का मतलब क्या होता है? आदि | आइये इसके बारे मे कुछ और भी बाते जान लेते है | दोस्तो जिन लोगो को यह नहीं पता की 112 पर कॉल क्यो करे? उनके लिए हम बताना चाहते है की यदि आप किसी भी प्रकार के आपातकालीन परस्थिति मे फसे है तो आप ऐसे मे 112 नंबर पर कॉल कर सकते है |

112 पर कॉल

यदि आप यह सोचते है की केवल लड़ाई झगड़े के लिए या पुलिस को बुलाने के लिए इसमे कॉल किया जाता है तो ऐसा नहीं है | आप किसी भी प्रकार के आपातकालीन समय मे हो जैसे किसी का एक्सीडेंट हो या किसी के यहा आगा लगी हो तो ऐसे सभी प्रकार के स्थिति मे आप बेझिझक 112 emergency number पर कॉल कर सकते है |

इसमे आपको सभी प्रकार के आपातकालीन सुविधा दी जाती है | आसा करते है की आपको 112 पर कॉल क्यों करें? 112 का मतलब क्या होता है? यह बात समझ मे आया होगा | आइये 112 emergency number के बारे मे और भी कुछ बाते जान लेते है |

भारत मे पुलिस नंबर 100 है या 112? what is police number in India

जब से 112 emergency नंबर आया है तब से बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल चलता है की पुलिस के लिए नंबर कौन सा होता है | यदि आप भी इसी सवाल से परेसा है तो खबराइए नहीं आइये जानते है इसका उत्तर |

दोस्तो ऐसे तो आप जानते ही हैं की भारत देश मे आप पुलिस के लिए 100 ही use किया जाता है परंतु दोस्तो 2015 के बाद कुछ कारणो से एक और common emergency number निकाला गया है जिसे आप 112 के नाम से जानते है |

police number in India

दोस्तो आप पुलिस के लिए 100 नंबर पर भी कॉल कर सकते है परंतु आप के समय मे लोग 112 मे कॉल करना फसाद करते है और यह नंबर बाकी नंबर के मुक्ब्ले बहुत पोपुलर भी है | इस नंबर से किसी भी आपातकालीन सेवा को बुलाना बहुत ही असान होता है |

दोस्तो भारत मे दोस्तो ही नंबर से पुलिस को कॉल किया जा सकता ऐसा | ऐसा नहीं हैं की 100 नंबर 112 के आने के बाद हटा दिया गया है | फरक बस इतना है की आज के टाइम मे 112 का अधिक use होता है | उम्मीद है की आपको भारत मे पुलिस नंबर 100 है या 112? तथा 112 number kiska hai यह बात समझ मे आया होगा |

यह भी पढ़े

ketki ka phool kaisa hota hai 2023 श्रापित फूल की कहानी

स्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे ? 5 easy Spanish sorry

क्यो पड़ी 112 नंबर की जरूरत

दोस्तो भारत देश मे ऐसे तो बहुत सारी emergency नंबर पहले से ही थे परंतु इसके बावजूद भी क्यो पड़ा एक और emergency नंबर 112 की जरूरत | आइये जानते है इसके बारे मे | दरअसल पहले के समय मे अलग अलग आपातकालीन स्थिति के लिए अलग अलग नंबर होते थे ऐसे मे जिसे याद रखने मे बहुत से लोगो को confusion होता था |

इस प्रकार के समस्या को देखते हुये भारत सरकार ने एक common emergency number 112 को लागू किया | दोस्तो इसके पीछे का एक और बड़ा कारण यह भी हैं की 112 नंबर को as a emergency number के तौर पर बहुत से बड़े देश use करते है तो यह एक बहुत popular नंबर बन गया जो emergency के समाया मे अधिक कम आता है बाकी नंबर के तुलना मे | आसा करते है की आपको यह बात अच्छे से समझ आया होगा |

112 नंबर पर मिलती है यह सुविधाएं

दोस्तो आपको यह तो पता चल गया है की 112 number kiska hai | यदि कभी emergency वाले situation मे फसते है और जब आप 112 मे कॉल करते है तो आपको निम्न सुविधाएं मिलती है | आइये देखते इन सुविधाओ को |

  1. आप जिस भाषा मे बात करते है उसी भाषा का सुविधा देना |
  2. किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति के लिए आप इस नंबर मे कॉल कर सकते है | जैसे पुलिस, मेडिकल, फायर ब्रिगेड आदि |
  3. बिना नेटवर्क के भी अच्छे से बात होती है |
  4. तुरंत कुछ ही समय के अंदर सहायता दी जाती है |
  5. इस प्रकार के सहायता के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है |
  6. आपके नजदीक के ही क्षेत्र द्वारा सहायता दिया जाता है |

तो यह थी दोस्तो 112 emergency नंबर मे कॉल करने का बहुत ज्यादा फायदा | आसा करते है आपको 112 का मतलब क्या होता है? आदि पसंद आया होगा |

important FAQ’S

पुलिस को कॉल कैसे लगाएं?

यदि आप किसी emergency स्थिति मे पुलिस को कॉल करना चाहते है तो आप इसके लिए यातों 100 नंबर मे कॉल कर सकते है या 112 नंबर मे कॉल कर सकते है | परंतु 112 एक बहुत useable नंबर होता है |

911 नंबर किसका है?

दोस्तो ऐसे तो बहुत से देश खास कर यूरोपीय देश तथ भारत देश मे 112 को emergency नंबर के तौर पर use किया जाता है परंतु अमरीका मे emergency नंबर के लिए 911 को use किया जाता है | 911 नंबर अमेरिका का आपातकालीन नंबर हैं |

112 emergency नंबर की उत्पत्ति कब हुई?

क्या आप जानते है की 112 नंबर का सबसे पहले कहा पर use किया गया था | दोस्त सबसे पहले 112 नंबर का उत्पत्ति 1976 मे यूरोपीय देशो मे हुआ था | इसके पश्चात यान नंबर को भारत मे भी लागू कर दिया गया |

conclusion सलामी शब्द

तो इस प्रकार दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल 112 number kiska hai मे हमने जाना की 112 का मतलब क्या होता है?, भारत मे 112 नंबर किसका है? आदि के बारे मे | आसा करते है की आपको आज का यह पोस्ट बहुत अच्छे से समझ मे आया होगा |

दोस्तो हमारे आज के आर्टिक्ल का उद्देस्य यही है की आपको 112 नंबर के बारे मे अच्छे से समझ मे आसके | यदि आपको इस article से जुड़ी हुई कोई भी सवाल है तो आप हमे नीचे comment जरूर करे |

मिलते है हमारे अगले किसी interesting और knowledgeable आर्टिक्ल के साथ | इसी प्रकार के नए और जरूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारे site मे visit करते रहे | पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी धन्यवाद दोस्तो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *