360 Photos App . अपने Mobile से खींचे 360° की तस्वीरे | G-Cam |
आपने 360 फोटो के बारे में तो जरूर सुना होगा 360 फोटो में आप अपने मोबाइल को या कोई और डिवाइस को चारों दिशाओं में घुमा कर 360 फोटो को देख सकते हैं अगर आपके मोबाइल में Gyroscope नहीं है तो आप अपनी उंगली से उस फोटो को घुमा कर देख सकते हैं |
![]() ![]() |
360 Photos App . अपने Mobile से खींचे 360° की तस्वीरे G-Cam in Hindi |
360 photos android
360 फोटो को खींचने के लिए आपके पास एक 360 कैमरा होना चाहिए | 360 कैमरा में दो या दो से अधिक कैमरे लगे होते हैं जोकि हमारे आसपास चारों दिशाओं में फोटो क्लिक करता है और सॉफ्टवेयर की मदद से उस फोटो को जोड़कर एक 360 फोटो तैयार करता है |
आजकल टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है कि अब आप अपने स्मार्टफोन से ही 360 फोटो खींच सकते हैं | इसके लिए आपके फोन में Gyroscope का होना जरूरी है | अगर आपके फोन में Gyroscope नहीं है तो आप 360 फोटो नहीं खींच सकते लेकिन पैनोरमा फोटो खींच सकते हैं |
360 Photos App
अगर आपके फोन में Gyroscope सेंसर है तो आप फोटोस्फीयर ऐप या गूगल कैमरा से 360 फोटो खींच सकते हैं |फोटो स्पीयर ऐप प्ले स्टोर में मिल जाएगा या आप इसे नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह ऐप Paid App है । इसकी ट्रायल पीरियड के समाप्त होने के बाद आपको इसे Purchase करना पड़ेगा आप इस ऐप से 360 फोटो खींच सकते हैं |
दूसरा तरीका है गूगल कैमरा का | GCAM एक कैमरा App हैं जिसे Google कंपनी ने अपने Goolge Pixel Phones के लिए बनाया हैं | ये Camera App केवल Google के Pixel Phones में ही Use किया जा सकता हैं लेकिन कुछ Developers ने इसे बाकी दूसरे ब्रांड के Smart Phones (जैसे Samsung , OnePlus, Realmi, Motorola, Redmi, Oppo, Vivo, Huawei, Honor, Lenevo, LeEco, HTC, Nokia, Razer आदि ) के लिए भी Redesign किया हैं |
गूगल कैमरा का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में Camera2API इनेबल होना आवश्यक है
कैसे देखें की Camera2API Enabled है या नहीं?
1. सबसे पहले और आसान तरीका ये हैं की आप अपने फोन के ब्रांड और Model के Specifications को चेक करे आप इसे Internet में चेक कर सकते हैं कि आपके स्मार्ट फोन में Camera2API Support है या नहीं?
2. Google Play Store पर कई सारे Application मिल जाएंगे जिसकी सहायता से भी आप Camera2API का Support है या नहीं चेक कर सकते हैं |
जैसे :- Camera2 API Probe एप्प | अगर इसमे Hardware Support Level, Full या Level_3 दिखा रहा हैं तो आपका फोन GCAM इस्तेमाल करने के लिए एकदम तैयार हैं | बस अब आपको केवल अपने फोन के Model के हिसाब से सही GCAM apk Download करना है|
GCAM Apk फ़ाइल कहा से Download करें?
सबसे पहले आपको अपने Phone का नाम लिखकर Google या कोई भी Search इंजिन में Gcam Apk के लिए Search करना हैं |
अगर आपने गूगल कैमरा इंस्टॉल कर लिया है तो अब आप 360 फोटो लेने के लिए बिल्कुल तैयार है | अब बस आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को Followo करना हैं |
सबसे पहले अपने गूगल कैमरा को ओपन करे |
इसके बाद more वाले ऑप्शन में क्लिक करें |
इसके बाद Photoshpere वाले आइकॉन पर क्लिक करें |
अब आपको यहां पर एक ही जगह खड़े रहकर ज्यादा हिले डुले बीना एक फोटो कैप्चर करनी है |
एक फोटो कैप्चर होने के बाद आपको उस फोटो के ऊपर नीचे दाएं और बाएं साइड एक गोलाकार Circle दिखाई देगा आपको अपने फोन के एंगल को उस सर्कल के मध्य ले जाना है
इस तरह से आपको चारों ओर ऊपर नीचे आगे पीछे दाएं बाएं अपने फोन को ले जाना है गूगल कैमरा खुद-ब-खुद तस्वीरें कैप्चर करता रहेगा
जब पूरी तरह से चारों ओर की तस्वीरें कैप्चर हो जाए तब आपको राइट वाले बटन पर क्लिक करना है और इस फोटो को सेव कर लेना है
फोटो से होने के बाद कुछ देर तक प्रोसेसिंग चालू रहेगी
जब प्रोसेसिंग पूरी तरह बंद हो जाए तब आपकी 360 फोटो तैयार हो जाएगी
इस फोटो को देखने के लिए आपके फोन में गूगल फोटो या कोई और दूसरा 360 Photo Viewer एप्प होना चाहिए | आप इस 360 फोटो को Social Media जैसे Facebook आदि में Share भी कर सकते हैं |
What is Gcam (Google Camera)? गूगल कैमरा क्या है?
Deep Fake Video Technology क्या हैं? कैसे बनते हैं ?
Deep Nostalgia क्या हैं? My Heritage App | Photo To Video |