दोस्तों, आप अपने मोबाइल में कई सारे गेम्स और Apps चलाते होंगे | लेकिन इन Games और Apps को आप अपने कम्प्युटर में भी चला सकते हैं, इसके लिए आपको Android Emulator की जरूरत पड़ेगी | आज हम आपको ऐसे 3 Android Emulator के बारे में बताएँगे जो कि उपयोग करने में काफी आसान हैं और इसमें बहुत सारे एडवांस Features और Options हैं |
Android Emulator क्या हैं ?
Android Emulator ऐसे Software होते हैं जो कि Android Apps को आपके कम्प्युटर में चलाने में मदद करते हैं | यह एक Android ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करते हैं जिससे आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप में कोई भी Android Apps और गेम्स चला सकते हैं |
Android Phone में आप स्क्रीन में टच कर गेम्स खेलते हैं, Emulator में आप अपने Mouse और कीबोर्ड से गेम्स और Apps को Control कर सकते हैं | आप चाहे तो इसमें External गेम पैड भी लगा सकते हैं | आप अलग – अलग गेम्स के लिए अलग अलग तरीके से Control सेट कर सकते हैं |
हम आपको ऐसे ही तीन Emulator के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा Popular हैं |
Blue Stacks Android Emulator:-
इस Emulator के बारे में आप में से ज़्यादातर लोग जानते ही होंगे | यह एक बहुत अच्छा Emulator हैं जिसका उपयोग कर आप Android Apps और गेम्स चला सकते हैं | इसमें आपको Android का पूरा मज़ा आने वाला हैं |
इसमें Playstore से आप गेम्स Download कर खेल सकते हैं | इसमें आपको स्क्रीन रिकॉर्डर का भी ऑप्शन मिलता हैं जिससे आप अपने गेम्स का Gamepaly record कर सकते हैं |
.
इसके लिए आपके पास एक अच्छा कम्प्युटर होना आवश्यक हैं | अगर आप इसे पुराने 2जीबी रैम वाले कम्प्युटर में चलाएँगे तो आपको थोड़ा बहुत Lag देखने को मिल सकता हैं लेकिन अगर आपके पास एक Decent सा कम्प्युटर हैं तो आपको इस Emulator में काफी मज़ा आने वाला हैं |
Minimum System Requirement:-
OS – Windows 7 or above
Processor – Intel Or AMD Processor
RAM – 2GB RAM (Minimum)
HDD – 5GB Space
For this, You must have up to date graphic drivers from Microsoft
Download Bluestacks: Download (official site)
Nox App Player:-
यह भी एक काफी Popular Android Emulator हैं जिसमें आप वो सारे App और गेम्स चला सकते हैं जो आपके फोन में हैं | Nox App Player में आप अलग – अलग गेम्स के लिए अलग – अलग Keymapping कर सकते हैं | इसमें भी आपको Bluestacks की तरह ही Screen Recorder , File Transfer का Option मिल जाता हैं | इसके App सेंटर से आप Apps और गेम्स Download कर सकते हैं या फिर Right साइड में Apk Install ऑप्शन से सीधे ही Apk फ़ाइल इन्स्टाल कर सकते हैं |
अगर आपके पास एक अच्छा कम्प्युटर हैं तो आप इसमें High ग्राफिक्स गेम्स आसानी से खेल पाएंगे | अगर आपके पास पुराना Low Specs वाला कम्प्युटर हैं तो आप थोड़ा बहुत Lag देखने को मिल सकता हैं | Overall, यह उपयोग में आसान और काफी अच्छा Android Emulator हैं |
Minimum System Requirement:-
OS:- Windows 7, Windows 8, 8.1, Windows 10.
Processor:- 2.2Ghz or better
RAM:- Minimum 2GB RAM Required
Graphics:- 1GB Video Memory
Up to date Drivers from Microsoft.
Download Nox App Player: Download ( Official Website )
Tencent Gaming Buddy (Gameloop) :-
आपने इस Emulator के बारें में जरूर सुना होगा | यह PUBG गेम बनाने वाली कंपनी का Offcial Android Emulator हैं जिसमें आपको Pubg मोबाइल का अच्छा खासा मज़ा आने वाला हैं। बाकी दो Emulator की तुलना में यह थोड़ा ज्यादा लाइट Weinght हैं लेकिन इसके गेम स्टोर आपको कुछ Limeted गेम्स ही देखने को मिलते हैं | लेकिन आप चाहे तो Playstore से भी गेम्स Download कर या फिर अपने मोबाइल से गेम्स को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं |
इस Emulator को गेम्स खेलने के लिए ही बनाए गया हैं इस कारण इसमे और दूसरे Apps चलना थोड़ा मुसकिल हो सकता हैं लेकिन फिर भी आप इसे इस्तेमाल करके देख सकते हैं | बाकी Gaming के मामले में यह Best Android Emulator हैं | इसमे गेम ज्यादा Lag नहीं होते अगर आपके पास एक Decent सा कम्प्युटर भी हैं तो आपको Gaming में काफी मज़ा आने वाला हैं |
Minimum System Requirement:-
OS – Windows 7 or above
Processor – Intel Dual Core or higher | AMD dual-core or higher.
GPU – Intel HD Graphics or dedicated GPU
RAM – 3GB or more for better Performance
Storage – At least 1GB free Storage.
आप इन तीनों Emulator का उपयोग कर Mobile गेम्स अपने कम्प्युटर में खेल सकते हैं |
इन्हे भी पढे:- How to Install Android OS on Computer.
अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हैं तो Like करे और अपने दोस्तों के साथ Share करे | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment करें | धन्यवाद |