Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023

नमस्कार दोस्तों | आज हम जानने वाले हैं कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका इसके बारे में | बिजली विज्ञान जगत के एक ऐसा अविष्कार है जिसने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है |

वर्तमान समय में जितनी सुख सुविधाएं देने वाली electrical things है उन सभी में बिजली का ही उपयोग किया जाता है | आज के समय में दोस्तों यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना बिजली electricity के यह विकास के शिखर को चुन रही दुनिया धरातल पर आकर गिर जाएगी |

बिजली हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बन गई है | तो क्या दोस्तों आपको पता है कि हमारे लगभग हर काम को आसान बनाने वाली Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? यदि नहीं तो हमारे इस article को पूरा पढ़ना बिजली कैसे बनती है से लेकर बिजली से जुड़ी छोटी बड़ी महत्वपूर्ण बातें आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता लगने वाला है |

Read Also

Satellite Kaise Kam Karta hai – उपग्रह (सैटेलाइट) क्या हैं?

marne ke bad kya hota hai. Mrityu ke bad atma ka kya hota hai. truth

दोस्तों यह बात तो आप सभी भली-भांति जानते हैं कि बिजली की मुख्यता काम घरों में तथा बड़े बड़े कारखानों आदि में आता है | आज हम इसी बिजली के बारे में चर्चा करने वाले हैं कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका | तो आइए दोस्तों गोता लगाते हैं आज की interesting article के अंदर जिसका टाइटल है Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका?

बिजली किसे कहते हैं बिजली क्या है? what is electricity?

दोस्तों यह जानने से पहले की Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? आइए यह जान लेते हैं कि बिजली किसे कहते हैं या बिजली क्या है दरअसल बिजली में आवेशों (electron proton neutron) की मौजूदगी होती है जिसमें गति होती है तो ऐसी घटनाओं के समुच्चय को बिजली कहा जाता है अर्थात् इलेक्ट्रॉन के प्रभाव को बिजली कहते हैं |

दोस्तों बिजली को किसी भी प्रकार से देखा या छुआ नहीं जा सकता है इसे केवल और केवल महसूस किया जा सकता है | electron is a set of physical phenomena attached with motion and presence of matter that has a property of electric energy or charge.

Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका?

दोस्तों बिजली बनाने का कई तरीके होते हैं जैसे पानी के द्वारा भाप बनाकर बिजली बनाना, सौर ऊर्जा, पवन चक्की इत्यादि विधि से बिजली बनाना |

हम आज के इस post में सभी प्रकार के तरीकों को बारी-बारी से जानेंगे | दोस्तों बिजली बनाने का पूरा क्षेत्र बहुत बड़े area में फैला होता है | बिजली बनाने के लिए सबसे आवश्यक चीज होती है पानी और कोयला |

कोयले को जलाकर ही पानी को उबाला जाता है यह प्रक्रिया तब तक चलता है जब तक कि पानी भांप नहीं बन जाता, क्योंकि भांप के मदद से ही आगे का काम संपन्न होता है | बिजली बनाने में भांप का प्रमुख भूमिका होता है |

दोस्तों भांप ही turbine को घुमा कर generator द्वारा बिजली उत्पन्न करने का कार्य करता है | आइए इस बात को विस्तार से समझते हैं कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनने का तरीका | दोस्तों बिजली बनाने के लिए सर्वप्रथम हमें बहुत सारी कोयले की आवश्यकता होती है यदि हम आंकड़े में देखें तो लगभग 1.5 million टन 40 दिनों के लिए चाहिए होता है |

यदि यह आंकड़ा कम हुआ तो पर्याप्त बिजली बनने में समस्या आ सकती है | दोस्तों कोयला खदान से कोयला को ट्रेन द्वारा coal yard जहां बिजली बनती है वहां लाया जाता है | इसके पश्चात कोयले को बड़े-बड़े मशीनों द्वारा conveyor belt की सहायता से आगे boiler तक ले जाया जाता है |

दोस्तों आपको बताते चलें कि कोयले को direct boiler में पहुंचने से पहले इसके आकार को crusher machine द्वारा crush किया जाता है | कोयले को पूरी तरह से पीस दिया जाता है powder के समान ताकि यह आसानी से जल सके और इससे अधिक राख भी ना निकलें | कोयले को जलाने से पहले अच्छी तरह से पाउडर बनाना जरूरी होता है |

कोयले से जुड़ा यह काम बहुत बड़े क्षेत्र में होता है यही कारण है कि दोस्तों power plant में लगभग 50% area coal yard के लिए ही होता है | कोयले की इस बारिक पिसे हुए पाउडर को pulverize कहा जाता है | इन सभी क्रिया के पश्चात ही कोयले को जलाया जाता है | दोस्तों बॉयलर एक ऐसा मशीन होता है जिसके नीचे बर्नर अर्थात् कोयला जलता है और उसके ऊपर पानी को उबाला जाता है |

Boiler mechine में पानी को बहुत सारे पतले मजबूत पाइप में रखे जाते हैं जिससे वह आसानी से भाप बन सकें | दोस्तों कोयले को जलाया जाता है तो इससे दो प्रकार की राख निकलती है एक भारी राख दूसरा हल्का राख जो भारी राख होता है उसे इकट्ठा करके cement factory में भेज दिया जाता है जो कि सीमेंट बनाने का काम आता है तथा हल्की राख जिसमें हानिकारक अशुद्धि होती है को electrostatic precipitator device द्वारा छानकर चिमनी से बाहर छोड़ दिया जाता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होता |

Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023

दोस्तों इस प्रक्रिया के पश्चात जो भाप बनता है उसे एक pipe द्वारा turbine तक ले जाया जाता है | यह भांप बहुत गर्म और powerful होता है जिससे भारी-भरकम turbine को घुमाया जाता है | इस turbine से generator बिजली को उत्पन्न करता है और बिजली बनती है | दोस्तों turbine से ही generator जुड़ा होता है | जब टरबाइन के पंखे भाप से घूमते हैं तो जनरेटर बिजली बनाती है | अभी तक आपको कुछ कुछ पता लग गया होगा कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका क्या होता है |

दोस्तों जो भांप टरबाइन से टकराती है उनका ताप 450°C से 1000°C तक होता है जोकि टरबाइन के 1 पंखे पर 250 किलोग्राम का दबाव डालता है यही कारण है कि जनरेटर 1 मिनट में लगभग 3000 RPM (ROTATE PER MINUTE) बाहर घूम जाता है जिससे बिजली पैदा होती है और इसको store कर बिजली घरों तक पहुंचा दिया जाता है |

Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023

दोस्तों आपको यह बात भी बताते चलें कि इस process से ac current उत्पन्न होता है इसी कारण इसमें लगे जनरेटर को alternator कहते हैं | तो दोस्तों इस प्रकार हमारे घरों में उपयोग होने वाली बिजली को बनाया जाता है | अतः आप समझ ही गए होंगे कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? उसके बारे में |

दोस्तों जो भांप टरबाइन को घुमाता है बाद में उस भांप को recycle करके दुबारा water बना लिया जाता है हालांकि इससे पूरा पूरा पानी नहीं मिलता | दोस्तों बिजली बनाने के लिए जो पानी का उपयोग किया जाता है उसे नदी द्वारा लिया जाता है | चुंकी नदी का पानी हमेशा एक स्तर में नहीं रहता है अतः नदी के पानी को power plant द्वारा एक तालाब बनाकर store कर लिया जाता है, ताकि पानी की पूर्ति हमेशा बना रहे |

दोस्तों इस पानी में अनेक प्रकार के अशुद्धियां होती है अतः इसे बॉयलर तक ले जाने से पहले अच्छी तरह से purify किया जाता है | इस प्रकार शुद्ध H2O ही बॉयलर में ले जाया जाता है जिससे पानी को भाप बनने में समय नहीं लगता | अतः इस प्रकार आप जान गए हैं कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका क्या होता है |

Read Also

बिजली बनाने के अन्य तरीके? bijali banane ke tarike?

दोस्तों बिजली बनाने का केवल यह एक तरीका नहीं होता जो हमने अपने पोस्ट के माध्यम से पड़ा | यह बात भी सही है कि यह तरीका सबसे सक्षम और महंगा है बिजली बनाने का, परंतु इसके अतिरिक्त बिजली बनाने के और भी कई तरीके हैं |

जैसे हवा की सहायता से बिजली बनाना इस प्रक्रिया में किसी बड़े से मैदान में अनेकों पवनचक्की लगा दिए जाते हैं जो कि हवा के दबाव से घूमता है और यह पवनचक्की को टरबाइन से जोड़ दिया जाता है | इसके पश्चात जनरेटर घूमते ही बिजली प्राप्त हो जाती है |

Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023

चूंकि दोस्तों यह विधि हमेशा कारगर नहीं होती है अतः इससे बिजली हमेशा नहीं बनाई जा सकती है | परंतु पवन चक्की वाला विधि भी बिजली उत्पन्न करने के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसमें पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता क्योंकि इसमें धुआं निकलने का कोई खतरा नहीं होता यह तरीका पर्यावरण की दृष्टि से एकदम कारगर होता है |

इसके अतिरिक्त बड़े पैमाने पर बिजली बनाने के लिए सूर्य की ऊर्जा solar energy का भी प्रयोग किया जाता है | सूर्य की रोशनी से बिजली बनाने के लिए मैदानी एरिया जहां बारिश होने की संभावना बहुत कम होती है वहां बड़े-बड़े solar panel लगा दिए जाते हैं जो सूर्य की रोशनी को बिजली में परिवर्तित करती है | यह तरीका भी पर्यावरण की दृष्टि से बहुत कारगर है परंतु दोस्तों इतनी ज्यादा आबादी को बिजली देने के लिए power plant ही सबसे ज्यादा कारगर होता है बिजली बनाने के लिए |

Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023

इस प्रकार अब हम जान गए कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीक क्या है | इसके अतिरिक्त अन्य तरीके और होते हैं, परंतु यह तरीके उनमें प्रमुख है | यह थी दोस्तों बिजली कैसे बनती है का जवाब हमारे पोस्ट के माध्यम से | आइए अब और भी बातें जानते हैं |

बिजली का आविष्कार किसने और कब किया? Bijali ka asli avishkarak

दोस्तों हमने यह तो जान लिया कि बिजली कैसे बनती है तो क्या आप यह जानते हैं कि बिजली का आविष्कार किसने और कब किया था यदि नहीं तो आइए जानते हैं कि बिजली का अविष्कार लगभग 600 वर्ष ईसा पूर्व में थेल्स नामक वैज्ञानिक ने किया था जो कि यूनान के एक महान भौतिक वैज्ञानिक थे | इनके बाद USA के एक वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने अपने कुछ प्रयोग द्वारा बिजली को उत्पन्न किया | उन्होंने बताया कि आसमान में जो बिजली दिखाई देती है उसी बिजली का दूसरा रूप यह बिजली है |

हम बिजली कैसे पैदा कर सकते हैं? Ham Bijali kaise paida kr skte hai?

दोस्तों बिजली बनाना एक बहुत लंबा process होता है बिजली बनाने के लिए कोयले को जलाकर पानी को भाप बनाकर turbine को घुमाया जाता है जिससे generator/alternator बिजली उत्पन्न करती है | यह एक प्रकार का Dynamo ही है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देती है और इस प्रकार हमें बिजली प्राप्त हो जाती है |

आलू से बिजली कैसे पैदा होती है? Aloo se Bijali kaise paida hoti hai?

दोस्तों यदि आप आलू से बिजली पैदा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आलू, दो electrode ( cathode, enode), तार, विद्युत सूचक, की आवश्यकता पड़ती है | दोस्तों यह बात दे कि एक आलू बहुत कम बिजली बनाती है जिससे आप सिर्फ एक बहुत छोटे size के bulb को ही जला सकते हैं जैसे झालर बल्ब |


आलू से बिजली बनाने के लिए धातुओं की इलेक्ट्रोड पहला एनोड negative जैसे Zink road व दूसरा कैथोड positive जैसे copper road की आवश्यकता होती है | दोस्तों आलू के अंदर मौजूद chemical substance electrodes के साथ रसायनिक क्रिया करता है जिससे इलेक्ट्रोड में लगे तार विद्युत सूचक (बल्ब) को जला देता है | यह प्रक्रिया आप घर में भी कर सकते हैं |इस प्रकार हम आलू से बिजली बना सकते हैं बहुत कम वाट का |

भारत में बिजली कहां बनती है? Bharat me bijali kaha banti hai?

दोस्तों अभी हम यह जान चुके हैं कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका परंतु क्या आप जानते हैं कि भारत में बिजली कहां बनती है यदि नहीं तो आइए जानते हैं | दोस्तों भारत देश में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन महाराष्ट्र प्रदेश में होता है जहां कोयले की आधारित इकाइयां 25386 मेगावाट है | दूसरे नंबर पर 23128 मेगावाट के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश होता है | भविष्य में यह नंबर आगे पीछे भी हो सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसे भी राज्य हैं जिनमें इसके लिए काम किए जा रहे हैं |

दिमाग से कितनी बिजली पैदा होती है? Dimag se kitni bijali paida hoti hai?

दोस्तों क्या आपने सोचा है कि दिमाग से कितनी बिजली पैदा होती है | जी हां दोस्तों हमारे दिमाग से भी बिजली उत्पन्न की जा सकती है | आप यह तो जानते हैं कि हमारे शरीर को पूरी तरह से control करने वाला organ हमारा दिमाग ही होता है ऐसे में हमारे दिमाग 20 वोल्ट तक का बिजली पैदा कर सकता है जो कि एक छोटे बल्ब को आसानी से जला सकती है | हमारे दिमाग/मस्तिष्क 20 वाट बिजली का पावर रखती है और 20 वाट के साथ काम करती है |

Conclusion

तो इस प्रकार दोस्तों आज हमने जाना कि Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका तथा बिजली से जुड़ी कुछ और भी महत्वपूर्ण बातें | दोस्तों हमने अपनी पूरी कोशिश की है कि आपको बिजली कैसे बनती है से जुड़ी सारी जानकारी हमारे website hindirasta.com के post के माध्यम से पता चल सके, ताकि आपको और अन्य website में जाने की आवश्यकता ना पड़े |

यदि आपको कुछ भी सवाल करना हो तो हमें नीचे comments जरुर करना | हम आपको reply जरूर देंगे | यदि यह post आपको पसंद आए तो इसे अपने social media platforms पर share जरूर कीजिएगा | मिलते हैं अगले किसी intresting article के साथ | article read करने के लिए आपका धन्यवाद दोस्तों |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *