Blur Photo ko clean kaise kare – HOW To Clean Blur PHOTO. Remini App in HINDI
दोस्तों आपके मोबाइल या कंप्यूटर में कई ऐसी Photos होगी जो कि बहुत ही ज्यादा Blur वाली या बहुत ही कम Size की होगी | जिसमें आपको चेहरा भी ठीक से नहीं दिख रहा होगा या धुंधला सा दिख रहा होगा | तो ऐसी PHOTOS को HD Quality में Clean करने के लिए तैयार हो जाये | आज के इस पोस्ट में आपको Blur Photo ko clean kaise kare – HOW To Clean Blur PHOTO. Remini App in HINDI के बारे में बताने जा रहे हैं |
Blur Photo ko clean kaise kare – HOW To Clean Blur PHOTO
किसी भी Blur Image को Clean करने के लिए लिए आपके पास दो तरीके है पहला आप PHOTOSHOP या अन्य किसी PHOTO Editing सॉफ्टवेयर से खुद से उसे CLEAN करने की कोशिश करे और दूसरा है किसी ऐसे Application से जो की सारा काम खुद से कर के दे |
आज हम आपको Blur Photo ko clean kaise kare इसके लिए एक बहुत ही Popular App के बारें में बताने जा रहे है जिसकी मदद से साप आसानी से किसी भी धुंधले और कम साइज़ वाली Image को HD QUALITY में clean कर सकते हैं |
इस App का नाम है Remini AI Photo Enhancer. इस App को आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं |
Download : Remini AI Photo Enhancer.
APP को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आपको Sign Up करना होगा
इसके बाद आप किसी भी फोटो को clean कर पाएंगे | आपको daily 20 Credit मिलते है यानि आप Free में 20 Photo को Enhance कर सकते है | आप चाहे तो इसका Paid Subscription भी ले सकते हैं जिसमें आपको और भी Features मिल जायेगे वो भी बिना ADS के | या फिर आप daily 20 photo को फ्री में clean कर सकते हैं |
तो चलिये देखते है कि Blur Photo ko clean kaise kare – HOW To Clean Blur PHOTO
सबसे पहले Enhance वाले Option पर tap करे
उसके बाद उस Image को SELECT करे जिसे आपको clean करना हैं
उसके बाद आप चाहे तो उसे Crop या rotate कर सकते हैं
इसके बाद आपको right वाले button पर tap करना है
इसके बाद processing शुरू हो जायेगी | processing के दौरान आपको Ads दिखाई देंगे | लगभग 30 second के बाद आपको result मिल जायेगा | अब आपको photo HD quality में एन्हांस होकर मिल जायेगी |
आप इस photo को फिर से Enhance कर सकते हैं जिससे आपकी photo और भी ज्यादा clean नज़र आएगी | इसके लिये आपको extra credit नहीं लगेंगे | वाही पर आपको Enhance 2 पर tap करना है फिर से processing शुरू होगी |
लगभग 20-30 second के बाद आपको और भी ज्यादा clear और enhanced photo मिलेगी |
इस तरह से आप किसी भी clean कर सकते है |
लेकिन अगर आप Free Enhance का USe करते हैं तो आपकी photo में केवल चेहरा ही Enhance और clean होता है | लेकिन अगर आप इसके Subscription को लेते हैं तो आप Unlimited photos को clean कर पायेंगे |
Remini AI Photo Enhancer App Paid Subscription Features :
Paid Subscription में आपको अन्य कई प्रकार के Features मिल जायेगे जैसे
Black & white photo को colorful बनाया
photos से animated video बनाना
photo से paint बनाना
आदि अन्य features को paid subscription के साथ use कर सकते हैं |
अगर आपको ये पोस्ट Blur Photo ko clean kaise kare – HOW To Clean Blur PHOTO. Remini App in HINDI पसंद आयी हो तो इसे Facebook, whats App पर शेयर जरुर करे |