FeedBurner Alternatives for Blogger in Hindi | FeedBurner Closing |

 Feed Burner Alternatives for Blogger in Hindi | FeedBurner Closing | 

अगर आप Blogging करते हैं तो आपको भी अपने Blogger के Post वाले Page मेंFollowByEmail widget (Feedburner) is going away का Message आ रहा होगा | Feed Burner की ये Service अब बंद होने जा रही हैं| आज के इस पोस्ट में हम आपको Feed Burner Alternative for Blogger in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं |

FeedBurner Alternatives for Blogger in Hindi FeedBurner Closing
FeedBurner Alternatives for Blogger in Hindi  FeedBurner Closing  

FeedBurner क्या हैं (था) ( What is feedburner )

FeedBurner एक Service थी जो कि हमारे Blog या Website के Followers को हमारे द्वारा डाले गए नए Post की सूचना या Notifications भेजने का काम करती थी | अर्थात जब हम अपने Blog में कोई नया Post डालते थे, तो हमारे ब्लॉग के जीतने भी SUBSCRIBERS थे, उसको Feed Burner द्वारा एक E-Mail आता था जिसमें हमारे द्वारा डाले गए Post के बारे में सूचना होती थी | 

लेकिन जुलाई 2021 के बाद यह (Feed Burner) की Service अब बंद होने जा रही हैं | अब आपको Feed Burner के बदले कोई और Alternatives की जरूरत होगी | जो आपके Subscribers को समय समय पर आपके द्वारा डाले गए नए पोस्ट की सूचना दे |

आज हम आपको Feed Burner के Best Alternative के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने Blog में Use कर सकते हैं |

FeedBurner Alternatives for Blogger ( ब्लॉगर के लिए फीड बर्नर के अन्य विकल्प )

FeedBurner  Alternatives for Blogger | आज हम कुछ Popular और अच्छे विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको काफी पसंद आएंगे | आप इनमें से कोई भी अपने Blog या Website में add कर सकते हैं |

 OneSignal :- 

यह एक अच्छा Alternative हैं जिसके माध्यम से आप अपने Subscribers को अपने नए Articles की सूचना पहुंचा सकते हैं | आप इसके Website में Signup कर अपने Blog या Website को Add कर सकते हैं | इसके बाद इसके HTML Code को अपने Blogger के Theme में Paste कर Use कर सकते हैं |

FeedBlitz  :- 

यह भी एक अच्छा Option है जिसके माध्यम से आप अपने Followers को सूचना भेज सकते हैं | यह Platform काफी Popular भी और भरोसेमंद भी | अगर आपका Blog काफी बड़ा हैं और आपके Blog Visitors और Subscribers अधिक है तो इसे Try करके देख सकते हैं |

Follow.it :- 

Follow.it काफी अच्छा Feed Burner का alternative हैं जिसमें आपको कई Customization के Options मिलते हैं | आप इसमें Follow By email या Subscribe By Email का Widget बनाकर अपनी Website में Add कर सकते है | Google ने भी इसको Recommend किए था | आप इसका भी उपयोग कर अपनी Blog में Subscribers जोड़ सकते हैं |  

Conclusion

अगर आपको अपने Website या Blog को निरंतर आगे बढ़ाना है तो आपको अपने Blog या Website में Subscribers या Followers भी लाने होंगे | आप उपरोक्त विकल्पों में से या कोई और FeedBurner Alternative का Use कर सकते हैं |
अगर आपको ये Post पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment अवश्य करे |
  

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *