दोस्तों आपने Flipkart के बारे में तो जरुर सुना होगा | Flipkart एक काफी Popular E-commerce Shoping साईट है | यहाँ पर आपको सभी प्रकार के सामान होम डिलीवरी के सस्ते दामों में मिल जाते है | Flipkart ने हाल ही में अपनी नयी app Flipkart Health Plus को लांच किया है | आज के इस पोस्ट में हम आपको Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi – Flipkart health plus se dawai (Medicines) order kaise kare , ऑनलाइन मेडिसिन कैसे मंगाए से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है |
जैसा कि हम सभी को पता है कि Flipkart से हम कई प्रकार के Electronic Gadgets, Clothing, fashion, beauty products इत्यादि online order कर सकते है | लेकिन अभी तक Flipkart से हम दवाइयां आर्डरों नहीं कर सकते थे | लेकिन अब वो कमी भी flipkart ने पूरी कर दी है |
Flipkart ने google play store पर Flipkart Health+ (SastaSundar) नाम से App जारी कर दिया है | जिससे आप download और install कर online medicines आदि मंगवा सकते है |
Read Also
Baal Badhane Ke Tarike | बालों को जड़ से मजबूत कैसे करे
Hemoglobin level kaise badhaye. शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के 4 Best तरीके
आइये जानते है कि Flipkart Health Plus Kya hai
Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi – flipkart health+ क्या है ?
flipkart health plus फ्लिप्कार्ट द्वारा launch किया गया एक app है, जिससे हम घर बैठे ही online दवाइयां order कर सकते है | flipkart ने sasta sundar marketplace से मिलकर इस service को launch किया है | flipkart ने न सिर्फ app बल्कि Flipkart Health+ (SastaSundar) साईट को भी जारी कर दिए है | इस साईट का लिंक निचे दिया गया है
आप app और वेबसाइट दोनों के माध्यम से online दवाइयां order कर सकते है |
Read Also
Paracetamol tablet uses in hindi | पेरासिटामोल खाने के फायदे और नुकसान
Phone Ki Awaj Kaise Badhaye | 5 best तरीके जानिए |
आइये अब जान लेते है कि online medicines order kaise kare
Flipkart health+ se dawai (Medicines) order kaise kare
आप app और साईट में लोंगिन करने के लिए flipkart की ही लॉग इन ID का ही इस्तेमाल कर सकते है | आज हम आपको दोनों ही तरीके बताने जा रहे है जिससे आप Fllipkart से online medicines order कर सकते है | चलिए जानते है Flipkart Health+ (SastaSundar) mobile app se medicines order kaise kare
Flipkart Health+ (SastaSundar) mobile app se medicines order kaise kare
- सबसे पहले आपको Play Store से App Download करके install करना होगा |
- इसके बाद जैसे हम flipkart की app में सामान order करने के लिए जैसे search करते है ठीक वैसे ही इस app में medicines को search करना है
- इसके बाद जिस में दवाई को Purchase करना है, उस पर जाकर के Quantity डालना है, फिर Add to cart करना है |
- आपको जितनी भी दवाइयां खरीदनी है, सभी को add to cart में डाल देने है |
- फिर सभी को एक साथ order कर सकते है |


healthplus.flipkart.com Website se medicines order kaise kare
- जिस तरह हम flipkart में लॉग इन करते है उसी ID और Password से इसमें भी लॉग इन करना होगा
- उसके बाद search बार में दवाइयों को search करना है
- फिर दवाइयों की लिस्ट आ जाएगी
- आप जो भी medicines, syrup, Tonic, पाउडर आदि search करेंगे उसी से सम्बंधित और भी दवाइयां भी आ जाएँगी
- आपको इसमें dawai की मात्र डालकर उसे add कर लेंना होगा |
- इसके बाद आप cart में जाकर सभी को एक साथ purchase कर सकते है |




Online Medicines Order Karne ke Fayde or Nuksan
जैसा कि हम सभी समझते है कि सभी चीजों के कुछ फायदे और नुकसान होते है | इसी प्रकार Online Medicines Order karne के भी कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी होते हैं | तो आइये जानते है Online Medicines Order Karne ke Fayde or Nuksan
Benefits of buying prescription medicines online – Online Medicine order karne ke fayde
- Onile Medicine Order करने का सबसे बड़ा Benefit ये है कि आपको Market Price से कम दाम में तथा भरी Discount में दवाइयाँ मिल जाती है |
- कई बार ऐसा होता कि जब हम दवाइयाँ Local Store से खरीदते है तो कई बार हमें Near Expiry की दवाइयाँ दे दी जाती है | near expiry की दवाइयों से नुकसान तो नहीं होता लेकिन उसका इस्तेमाल हम ज्यादा दिनों तक नहीं कर पाते | लेकिन Online Medicine Order karne se near Expiry की दवाइयाँ नहीं मिलती है |
- Online दवाइयाँ मंगाने के एक और बड़ा फायदा यह कि एक ही Platform से हमें सारी दवाइयाँ मिल जाती है | इसके लिए हमें अलग अलग स्टोर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती | जबकि Local Store में कई बार कोई कोई दवाइयाँ नहीं मिलती | जिसके कारण हमें अलग अलग Medical Store में भटकना पड़ता है |
- एक और फायदा यह भी है कि हम Online दवाइयाँ गुप्त रूप से मँगवा सकते है |
disadvantages of online medicine order – Online medcine Order karne ke nuskan
- Onlien Medicine ऑर्डर करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कई बार हमें दवाइयाँ जल्दी और समय पर चाहिए होती है | लेकिन Online Order करने पर दवाइयाँ हम तक पहुँचने में कुछ दिनों का समय लगता है | जिस कारण कई बार हमें दवाइयाँ और सामान समय में नहीं मिल पाता |
- दूसरा बड़ा नुकसान है कि Online Order करने पर हमसे Delivery Charge भी लिया जाता है | जिससे हमें दवाइयाँ महंगी पड़ जाती है | लेकिन कुछ Online Store ज्यादा दवाइया एक साथ मंगाने पर Delivery Charge नहीं लेते | लेकिन कम दवाइयाँ order करने पर हमें Delivery Charge देना पड़ता है |
- कई बार Online समान order करने पर समान Deffect निकाल आता है | हालांकि हम उसे वापस Return कर सकते है , लेकिन समय की बरबादी होती है |
- कुछ दवाइयाँ ऐसी भी होती है , जिससे order करने के लिए हमें Doctor के Prescription की जरूरत होती है | इसके बिना हम online medicine order नहीं कर सकते | लेकिन कई बार वे लोकल Medical store में बिना Prescription के भी मिल जाती है |
- Online दवाइयाँ खरीदने पर आपको Payment तुरंत या Delivery के time करना पड़ता है | लेकिन पहचान के local medical store से आपको दवाइयाँ उधर में भी मिल सकती है |
Conclusion
इस तरह से हमने इस पोस्ट के जरिये जाना कि Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare | ऑनलाइन दवाइयाँ ऑर्डर करने के कुछ फायदे भी होते है तो कुछ नुकसान भी | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे |
यदि आपको किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए या कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment कर सकते है |