Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare

दोस्तों आपने Flipkart के बारे में तो जरुर सुना होगा | Flipkart एक काफी Popular E-commerce Shoping साईट है | यहाँ पर आपको सभी प्रकार के सामान होम डिलीवरी के सस्ते दामों में मिल जाते है | Flipkart ने हाल ही में अपनी नयी app Flipkart Health Plus को लांच किया है | आज के इस पोस्ट में हम आपको Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi – Flipkart health plus se dawai (Medicines) order kaise kare , ऑनलाइन मेडिसिन कैसे मंगाए से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है |

जैसा कि हम सभी को पता है कि Flipkart से हम कई प्रकार के Electronic Gadgets, Clothing, fashion, beauty products इत्यादि online order कर सकते है | लेकिन अभी तक Flipkart से हम दवाइयां आर्डरों नहीं कर सकते थे | लेकिन अब वो कमी भी flipkart ने पूरी कर दी है |

Flipkart ने google play store पर Flipkart Health+ (SastaSundar) नाम से App जारी कर दिया है | जिससे आप download और install कर online medicines आदि मंगवा सकते है |

Read Also

Baal Badhane Ke Tarike | बालों को जड़ से मजबूत कैसे करे

Hemoglobin level kaise badhaye. शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के 4 Best तरीके

आइये जानते है कि Flipkart Health Plus Kya hai

Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi – flipkart health+ क्या है ?

flipkart health plus फ्लिप्कार्ट द्वारा launch किया गया एक app है, जिससे हम घर बैठे ही online दवाइयां order कर सकते है | flipkart ने sasta sundar marketplace से मिलकर इस service को launch किया है | flipkart ने न सिर्फ app बल्कि Flipkart Health+ (SastaSundar) साईट को भी जारी कर दिए है | इस साईट का लिंक निचे दिया गया है

healthplus.flipkart.com

आप app और वेबसाइट दोनों के माध्यम से online दवाइयां order कर सकते है |

Read Also

Paracetamol tablet uses in hindi | पेरासिटामोल खाने के फायदे और नुकसान

Phone Ki Awaj Kaise Badhaye | 5 best तरीके जानिए |

आइये अब जान लेते है कि online medicines order kaise kare

Flipkart health+ se dawai (Medicines) order kaise kare

आप app और साईट में लोंगिन करने के लिए flipkart की ही लॉग इन ID का ही इस्तेमाल कर सकते है | आज हम आपको दोनों ही तरीके बताने जा रहे है जिससे आप Fllipkart से online medicines order कर सकते है | चलिए जानते है Flipkart Health+ (SastaSundar) mobile app se medicines order kaise kare

Flipkart Health+ (SastaSundar) mobile app se medicines order kaise kare

  • सबसे पहले आपको Play Store से App Download करके install करना होगा |
  • इसके बाद जैसे हम flipkart की app में सामान order करने के लिए जैसे search करते है ठीक वैसे ही इस app में medicines को search करना है
  • इसके बाद जिस में दवाई को Purchase करना है, उस पर जाकर के Quantity डालना है, फिर Add to cart करना है |
  • आपको जितनी भी दवाइयां खरीदनी है, सभी को add to cart में डाल देने है |
  • फिर सभी को एक साथ order कर सकते है |
Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare

healthplus.flipkart.com Website se medicines order kaise kare

  • जिस तरह हम flipkart में लॉग इन करते है उसी ID और Password से इसमें भी लॉग इन करना होगा
  • उसके बाद search बार में दवाइयों को search करना है
  • फिर दवाइयों की लिस्ट आ जाएगी
  • आप जो भी medicines, syrup, Tonic, पाउडर आदि search करेंगे उसी से सम्बंधित और भी दवाइयां भी आ जाएँगी
  • आपको इसमें dawai की मात्र डालकर उसे add कर लेंना होगा |
  • इसके बाद आप cart में जाकर सभी को एक साथ purchase कर सकते है |
Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare
Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare

Online Medicines Order Karne ke Fayde or Nuksan

जैसा कि हम सभी समझते है कि सभी चीजों के कुछ फायदे और नुकसान होते है | इसी प्रकार Online Medicines Order karne के भी कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी होते हैं | तो आइये जानते है Online Medicines Order Karne ke Fayde or Nuksan

Benefits of buying prescription medicines online – Online Medicine order karne ke fayde

  • Onile Medicine Order करने का सबसे बड़ा Benefit ये है कि आपको Market Price से कम दाम में तथा भरी Discount में दवाइयाँ मिल जाती है |
  • कई बार ऐसा होता कि जब हम दवाइयाँ Local Store से खरीदते है तो कई बार हमें Near Expiry की दवाइयाँ दे दी जाती है | near expiry की दवाइयों से नुकसान तो नहीं होता लेकिन उसका इस्तेमाल हम ज्यादा दिनों तक नहीं कर पाते | लेकिन Online Medicine Order karne se near Expiry की दवाइयाँ नहीं मिलती है |
  • Online दवाइयाँ मंगाने के एक और बड़ा फायदा यह कि एक ही Platform से हमें सारी दवाइयाँ मिल जाती है | इसके लिए हमें अलग अलग स्टोर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती | जबकि Local Store में कई बार कोई कोई दवाइयाँ नहीं मिलती | जिसके कारण हमें अलग अलग Medical Store में भटकना पड़ता है |
  • एक और फायदा यह भी है कि हम Online दवाइयाँ गुप्त रूप से मँगवा सकते है |

disadvantages of online medicine order – Online medcine Order karne ke nuskan

  • Onlien Medicine ऑर्डर करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कई बार हमें दवाइयाँ जल्दी और समय पर चाहिए होती है | लेकिन Online Order करने पर दवाइयाँ हम तक पहुँचने में कुछ दिनों का समय लगता है | जिस कारण कई बार हमें दवाइयाँ और सामान समय में नहीं मिल पाता |
  • दूसरा बड़ा नुकसान है कि Online Order करने पर हमसे Delivery Charge भी लिया जाता है | जिससे हमें दवाइयाँ महंगी पड़ जाती है | लेकिन कुछ Online Store ज्यादा दवाइया एक साथ मंगाने पर Delivery Charge नहीं लेते | लेकिन कम दवाइयाँ order करने पर हमें Delivery Charge देना पड़ता है |
  • कई बार Online समान order करने पर समान Deffect निकाल आता है | हालांकि हम उसे वापस Return कर सकते है , लेकिन समय की बरबादी होती है |
  • कुछ दवाइयाँ ऐसी भी होती है , जिससे order करने के लिए हमें Doctor के Prescription की जरूरत होती है | इसके बिना हम online medicine order नहीं कर सकते | लेकिन कई बार वे लोकल Medical store में बिना Prescription के भी मिल जाती है |
  • Online दवाइयाँ खरीदने पर आपको Payment तुरंत या Delivery के time करना पड़ता है | लेकिन पहचान के local medical store से आपको दवाइयाँ उधर में भी मिल सकती है |

Conclusion

इस तरह से हमने इस पोस्ट के जरिये जाना कि Flipkart Health Plus Kya Hai In Hindi. Online medicine Kaise order kare | ऑनलाइन दवाइयाँ ऑर्डर करने के कुछ फायदे भी होते है तो कुछ नुकसान भी | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे |

यदि आपको किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए या कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *