दोस्तों Free Fire Character Ability के बारे में हमने एक पोस्ट लिखा था जिसमें हमने कुछ प्रमुख Free Fire Character Ability के बारे में बताया था | लेकिन आज हम आपको फ़्री फायर के नए और popular characters की updated Characters ability and powers के बारे में बताएँगे |
दोस्तों जैसा कि आपको पता है, PUBG Game जब Launch हुआ था, तब उसने एक नया Concept Battle Royal लाया था | यह concept इतना लोकप्रिय हो गया कि PUBG गेम पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय games में से एक बन गया |
इसके बाद से Battle Royal Games की डिमांड और Popularity बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी | इस बीच Garena Free Fire Game Launch हुआ | शुरुआत में इस Game के Graphics उतने ज्यादा ठीक नहीं थे | शुरुआत में फ्री फायर गेम में Hackers की मात्र भी ज्यादा हो गयी थी
लेकिन धीरे धीरे यह गेम popular होता गया | Free Fire के graphics भी बहुत ज्यादा अच्छे होते गये | जिसके कारण इसकी लोकप्रियता और Players भी काफी ज्यादा बढ़ने लगे |
इसके बाद जब PUBG Mobile भारत में सरकार द्वारा Ban कर दिया गया तब PUBG Players भी Free Fire में आने लगे | इस सभी कारणों के कारण Free Fire Game काफी ज्यादा Famous होता गया |
आप Free Fire से सम्बंधित इन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते है –
The full history of garena free fire game. from 2017
Free Fire on PC Without Emulator. PC में बिना Emulator Free Fire कैसे खेलें?
How to survive in free fire? Survive Kaise kare. Rank Push in 2021
Macro kya hai ? Free Fire में मैक्रो कैसे लगाए | Bluestacks
Free Fire Max क्या हैं? India Launch. Free Fire का Advance Version.
आइये अब जानते है – Free Fire Character Ability In Hindi के बारे में
Free Fire Character Ability In Hindi 2022
Garena Free Fire गेम में आए दिन नए नए Characters, Skins आदि आते रहते है | वैसे तो Free Fire में बहुत सारे Characters है लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 Most Popular Free Fire Character Ability (Updated 2022) के बारे में बताएँगे | इस पोस्ट में हम केवल passive character ability के बारे में ही बात करेंगे |
10 Most Popular Free Fire Character Ability (Updated 2022)
Lugueta
luqueta character in free fire | इस character की खासियत यह कि जब आप 1 Enemy को Kill करते है तो आपकी Maximum HP 200 से 225 हो जाति है |
यदि आप इस Character से दो Enemy को kill करते है तो आपकी Maximum HP 250 हो जाती है |
इस तरह से देखे तो यह Character रैंक गेम में आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है | इसकी पूरी ABility को Use करने के लिए आपको इसे MAX level करना होगा |
MISHA
misha character ability in free fire | misha की एबिलिटी यह है कि जब आप इसे MAX level का कर लेते है आपकी Driving Speed 20 % बढ़ जाती है |
यदि आप Bike, car जीप आदि चलाते है तो उसकी Speed 20 ज्यादा बढ़ जाती है |
इसके अलावा जब आप गाड़ी में बैठकर ड्राइव करेंगे तो Enemy आपके ऊपर निशाना ठीक से नहीं लगा पाएंगे | उनको आपपर Aim करने में कठिनाई होगी |
यदि Aim हो गया तो भी आपको गाड़ी के अन्दर 30 % कम damage होगा | यह character अपनी इस ability के कारण काफी popular हो गयी है |
Maxim
maxim character की ability की बात करे तो इसकी ability भी काफी खास और Popular है |
MAxim की ability को use करने पर आपकी Medikit use करने की और मशरूम खाने की speed 25% तक बढ़ जाती है |
जैसे की normly Medikit Use करने के लिए 4 सेकंड लगता है | लेकिन MAXIM character की ability use करने पर केवल 3 सेकंड में ही आप Medikit use कर सकते है |
यह character रैंक गेम और Clash Squad सभी में काफी उपयोगी है |
Kelly
Kelly character भी काफी popular free fire character है | इस character का ज्यादातर प्लेयर उपयोग करते है |
इसकी सभी बड़ी खासियत है कि इसको use करने पर आपकी दौड़ने की speed बाकि character की तुलना में 6 % बढ़ जाती है |
इसकी दुसरी ability यह कि जब आप 4 सेकंड तक Sprint करते है तो इसकी एक और ability एक्टिव हो जाती है | जब आप 4 सेकंड तक दौड़ लेते है तो आपका fire बटन गोल्डन कलर का है |
इसकी बाद जब आप किसी भी enemy गोली मारते है तो पहली गोली का damage 6 % तक बढ़ जाता है |
MARO
MARO character का उपयोग करने पर आपके द्वारा enemy को लगने वाला damage distance के हिसाब से बढने लगता है |
अर्थात किसी enemy को आप जितना दूर से damage पहुचाएंगे उतना ही ज्यादा damage use लेगेगा | मैक्सिमम damage 25 % तक बढ़ जाता है |
इसकी दूसरी खासियत यह है कि यदि आप किसी Marked enemy को damage देंगे तो उसको 3.5 % ज्यादा damage लगेगा | चाहे वो MOCO character से marked लगा हो या शिरो अदि से |
MOCO
MOCO character की ability यह है कि जब आपक किसी enemy को थोड़ा सा भी damage देते है तो उसकी ऊपर Aero जैसा Mark लग जाता है |
इससे आप उस character को 5 सेकंड तक कही से भी देख सकते है | साथ ही अगर वह enemy damage होने के बाद यदि enemy move करते है तो 6.5 सेकंड तक और मार्क लगा रहता है | जिससे आप enemy को trace कर सकते है |
आपके अलावा आपके टीम की प्लेयर को भी वह mark दिखेगा जिससे आपको और आपकी टीम को उसे मारने में आसानी होगी |
Leon
Leon character की खासियत यह है , gameplay के दौरान आपको enemy द्वारा, या कहीं से नीचे गिरने या कूदने पर जितना भी damage होता है उसको अधिकतम 30 HP तक recover करके देता है | यदि आपको Enemy से battle करते समय भी damage होता है तो तुरंत ही इसकी ability active हो जाती है और हर 3 सेकंड मेन आपकी 5 – 5 HP Recover होने लगती है |
यदि आपको 10 HP का damage हुआ है तो आपको 10 HP मिलेगी, यदि 20 HP का damage पड़ा है तो 20 HP recover होगी | लेकिन अगर आपको 30 से अधिक HP का damage हुआ है तो ये Maximum 30 HP ही recover कर पाएगा |
ZOTA
ZOTA character की Ability भी काफी खास है | इसमें आपको Damage देने पर HP Recover होती है | यानि की अगर HP कम है और यदि आप Enemy को किसी भी Gun से Damage देते है तो जितना ज्यादा damage एनिमी को देंगे उतने ही ज्यादा और तेजी से आपकी HP Recover होने लगती है |
यदि आप USP से enemy को damage देते है तो आपकी HP धीरे धीरे बढ़ती है तो यदि बड़ी gun जैसे AWM आदि से damage देते है तो आपको HP ज्यादा और तेजी से बढ़नी लगती है | इसकी ability Battle Royal, Clash Squad सभी में same होती है |
DASHA
DASHA character की भी ability भी काफी useful है | यदि आप dasha को use करते है और काही ऊंची जगह से गिरते या कूदते है तो आपकी HP 50 % कम Damage होगी | मतलब की ऊंची जगह से गिरने या कूदने से आपको लागने वाला damage 50 % कम हो जाएगा | तथा गिरने से Recover होने का टाइम भी 80 % तक कम कर देता है | मतलब की गिरने के तुरंत बाद ही आप जल्दी से recover होकर खड़े हो जाएगे |
इसकी दूसरी ability की बारे में बात करे तो ये आपकी Recoil rate को 10 % तक कम कर देती है | इसके साथ ही Maximum Recoil को 10 % कम कर देती है अर्थात जो सबसी ज्यादा recoil होती है उसे भी 10 % तक कम कर देती है |
HAYATO
HAYATO character free fire game में काफी पहले से popular रहा है | वर्तमान में इसकी ability की बात करे तो enemy आपको जितना ज्यादा damage देगा इस character की ताकत भी उतनी बढ़ती जाती है | यानि की प्रत्येक 10 HP के damage में आपको Armor की ताकत 10 % तक बढ़ जाती है |
इसके साथ अगर आपकी HP कम हो चुकी है तो आपके द्वारा enemy को लागने वाला damage भी बढ़ता जाएगा | इसलिए यह एक काफी popular free fire character ability है |
आज के इस पोस्ट Free Fire Character Ability In Hindi. (Passive) Updated 2022 में हमने आपको 10 Character की passive character ability के बारे में बताया है | आने वाले पोस्ट में हम आपको free fire के Active character ability के बारे में भी बताएँगे |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे share जरूर करे |