Free Fire Characters Ability. जानिए फ्री फायर के Characters की खासियत |
इस समय Free Fire सबसे Popular Games में से एक हैं | Play store पर Free Fire को 500 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका हैं | Free Fire एक Battle Royal Game हैं | यह Online Multiplayer Game हैं जिसमें कई सारे Characters दिये गए हैं | इन सभी Characters की कुछ न कुछ खासियत और Ability हैं | तो आइये जानते है Free Fire Characters Ability के बारे में
read also
Garena Free Fire MAX in Hindi | जानिए कैसा होगा Game. Preregistration Reward
Free Fire Characters Ability
Chrono
Chrono Character हाल ही में Free Fire में add किया गया है | यह Famous Footballer Cristiano Ronaldo के Collab कर बनाया गया हैं | इस Character की ability काफी Useful हैं |
जब आप Chrono की Ability Use करते हैं तो इसके चारों ओर एक गोला बन जाता हैं | जब कोई Enemy आप पर Fire करता हैं तो गोले का अंदर आपको कोई भी Damage नहीं पड़ता | लेकिन आप भी Enemy को अंदर से damage नहीं पहुंचा सकते हैं |
इस गोले को तोड़ने के लिए Enemy को 800 का Damage देना पड़ेगा | तभी ये टूटेगा | यह गोला 9 Second तक रहता हैं | ability Use करते समय Chrono की Movement Speed थोड़ी बढ़ जाती हैं | इसकी Ability को Use करने के लिए आपको इसके Ability Button को दबाना होता हैं |
Alok –
Alok या DJ Alok फ्री फायर गेम का एक Most Popular Character है | इस Character की ability use करने के लिए एक Ability Button होता हैं |
जब आप इसकी Ability Use करते हैं तो इसके चारों के ओर रंग बिरंगी Circle बन जाता हैं | जिससे Alok की Movement Speed 15% बढ़ जाती हैं और Per Second 5 HP Recover होती हैं जो 10 Second तक बढ़ती जाती हैं |
इसका मतलब जब आप इसकी Ability Use करते हैं तो 10 Second में 50 HP Recover हो जाती हैं | इस समय अगर आपका Team Mate भी Circle के अंदर आता है तो उसकी HP भी बढ़ती जाती हैं |
K
इस Character की Ability Alok से बेहतर हैं | बाकी Character में आपको 200 EP मिलती हैं लेकिन इसमें आपको 250 EP मिलती हैं | जब आप Game Start करते हैं तो हर 2 Second में 2 EP मिलेगा | जो की 150 EP तक बढ़ेगा |
इसके साथ ही जब आप इसके Ability Button को Press करते हो तो 500 % ज्यादा तेजी से आपकी EP, HP में Convert हो जाएगी | Alok की तरह ही K के चारों भी एक लाल Circle बन जाता हैं |
Wolfrah
इसकी एबिलिटि ये हैं कि Game Play के दौरान जीतने Specters आपको Watch करते हैं उसके अनुसार आपको कम Damage पड़ता हैं | अगर आपको 1 Specters देख रहा हैं तो 5% कम damage पड़ेगा उसी तरह अगर 2 Specters पर 10%, 3 Specters पर 15% और चार Specters पर 20% उसी तरह 30% तक कम Damage पड़ता हैं |
और जब आप Enemy को Damage देंगे तब per Specter 5% Damage बढ़ जाएगा जो Maximum 4 Specters पर 20% तक बढ़ेगा |
Zota
इसकी खासियत ये हैं कि जब आप Shot Gun या SMG से kill करते हैं तो per kill आपको 40HP मिलती हैं |
Miguel
जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं तब Miguel कैरक्टर से जब आप कोई Kill करते हैं तो आपको Per Kill 80 EP मिलता हैं |
Kelly
जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं तो इसकी Sprinting Speed 6% तक बढ़ जाती है |
Alvaro
जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं उसके बाद जब आप Grenade Use करेंगे तो उसका Damage 16% तक बढ़ जाएगा और उसकी Range भी 10% तक बढ़ जाएगी |
Laura
Laura से जब आप Enemy को Scope कर मारेंगे तो Accuracy 10% बढ़ जाएगी |
Joseph
ये Character काफी तेज दौड़ता हैं | Maximum Level Unlock होने के बाद जब आपको किसी Enemy के द्वारा Damage पड़ता हैं तब इसकी दौड़ने की Speed 20% तक बढ़ जाती हैं |
Carolin
जब Carolin का Maximum Level Unlock हो जाता तब जब आपके पास Shot Gun होगी तो उसकी Movement Speed 8% तक बढ़ जाती हैं |
Ford
इसके Maximum Level को Unlock करने के बाद जब आपका इस Character के साथ Game Play करते हैं तो जब Ford Safe Zone से बाहर रहेगा तो 24% तक Damage कम पड़ेगा |
Olivia
इसके Maximum Level में जब आप अपने Team Mate Revive करते हैं तो उसे 40 HP साथ में मिलता है |
Shani
Maximum Level Unlock होने के बाद जब आप कोई Kill करते हैं तो Per Kill आपका Vest 20% तक सुधरेगा | अधिकतम Vest level 3 तक |
इस सभी Character की ability Game के Updates के साथ बदलती रहती है | तो इसके लिए आपको
इस पोस्ट में हमने आपको Free Fire Characters Ability के बारे में बताया है | अगर ये Post आपको अच्छा लगा हो तो इसे Share करे | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment करे |
New player's abilities ke bare me bataiye
बहुत बंडिया