Free Fire Characters Ability . जानिए फ्री फायर के Characters की खासियत | 2021

Free Fire Characters Ability. जानिए फ्री फायर के Characters की खासियत |

इस समय Free Fire सबसे Popular Games में से एक हैं | Play store पर Free Fire को 500 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका हैं | Free Fire एक Battle Royal Game हैं | यह Online Multiplayer Game हैं जिसमें कई सारे Characters दिये गए हैं | इन सभी Characters की कुछ न कुछ खासियत और Ability हैं | तो आइये जानते है Free Fire Characters Ability के बारे में

read also

Garena Free Fire MAX in Hindi | जानिए कैसा होगा Game. Preregistration Reward 

Free Fire Characters Ability

Free Fire Characters Ability. जानिए फ्री फायर के Characters की खासियत

Chrono 

Chrono Character हाल ही में Free Fire में add किया गया है | यह Famous Footballer Cristiano Ronaldo के Collab कर बनाया गया हैं | इस Character की ability काफी Useful हैं |

जब आप Chrono की Ability Use करते हैं तो इसके चारों ओर एक गोला बन जाता हैं | जब कोई Enemy आप पर Fire करता हैं तो गोले का अंदर आपको कोई भी Damage नहीं पड़ता | लेकिन आप भी Enemy को अंदर से damage नहीं पहुंचा सकते हैं |

इस गोले को तोड़ने के लिए Enemy को 800 का Damage देना पड़ेगा | तभी ये टूटेगा | यह गोला 9 Second तक रहता हैं | ability Use करते समय Chrono की Movement Speed थोड़ी बढ़ जाती हैं | इसकी Ability को Use करने के लिए आपको इसके Ability Button को दबाना होता हैं |

Alok – 

Alok या DJ Alok फ्री फायर गेम का एक Most Popular Character है | इस Character की ability use करने के लिए एक Ability Button होता हैं |

जब आप इसकी Ability Use करते हैं तो इसके चारों के ओर रंग बिरंगी Circle बन जाता हैं | जिससे Alok की Movement Speed 15% बढ़ जाती हैं और Per Second 5 HP Recover होती हैं जो 10 Second तक बढ़ती जाती हैं |

इसका मतलब जब आप इसकी Ability Use करते हैं तो 10 Second में 50 HP Recover हो जाती हैं | इस समय अगर आपका Team Mate भी Circle के अंदर आता है तो उसकी HP भी बढ़ती जाती हैं |

K

इस Character की Ability Alok से बेहतर हैं | बाकी Character में आपको 200 EP मिलती हैं लेकिन इसमें आपको 250 EP मिलती हैं | जब आप Game Start करते हैं तो हर 2 Second में 2 EP मिलेगा | जो की 150 EP तक बढ़ेगा |

इसके साथ ही जब आप इसके Ability Button को Press करते हो तो 500 % ज्यादा तेजी से आपकी EP, HP में Convert हो जाएगी | Alok की तरह ही K के चारों भी एक लाल Circle बन जाता हैं |

 

Wolfrah

इसकी एबिलिटि ये हैं कि Game Play के दौरान जीतने Specters आपको Watch करते हैं उसके अनुसार आपको कम Damage पड़ता हैं | अगर आपको 1 Specters देख रहा हैं तो 5% कम damage पड़ेगा उसी तरह अगर 2 Specters पर 10%, 3 Specters पर 15% और चार Specters पर 20% उसी तरह 30% तक कम Damage पड़ता हैं |

और जब आप Enemy को Damage देंगे तब per Specter 5% Damage बढ़ जाएगा जो Maximum 4 Specters पर 20% तक बढ़ेगा |

Zota

इसकी खासियत ये हैं कि जब आप Shot Gun या SMG से kill करते हैं तो per kill आपको 40HP मिलती हैं |

Miguel

जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं तब Miguel कैरक्टर से जब आप कोई Kill करते हैं तो आपको Per Kill 80 EP मिलता हैं |

Kelly 

जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं तो इसकी Sprinting Speed 6% तक बढ़ जाती है |

Alvaro  

जब आप इसके Maximum Level को Unlock कर लेते हैं उसके बाद जब आप Grenade Use करेंगे तो उसका Damage 16% तक बढ़ जाएगा और उसकी Range भी 10% तक बढ़ जाएगी |

Laura

Laura से जब आप Enemy को Scope कर मारेंगे तो Accuracy 10% बढ़ जाएगी |

Joseph 

ये Character काफी तेज दौड़ता हैं | Maximum Level Unlock होने के बाद जब आपको किसी Enemy के द्वारा Damage पड़ता हैं तब इसकी दौड़ने की Speed 20% तक बढ़ जाती हैं |

Carolin

जब Carolin का Maximum Level Unlock हो जाता तब जब आपके पास Shot Gun होगी तो उसकी Movement Speed 8% तक बढ़ जाती हैं |

Ford

इसके Maximum Level को Unlock करने के बाद जब आपका इस Character के साथ Game Play करते हैं तो जब Ford Safe Zone से बाहर रहेगा तो 24% तक Damage कम पड़ेगा |

Olivia

इसके Maximum Level में जब आप अपने Team Mate Revive करते हैं तो उसे 40 HP साथ में मिलता है |

Shani 

Maximum Level Unlock होने के बाद जब आप कोई Kill करते हैं तो Per Kill आपका Vest 20% तक सुधरेगा | अधिकतम Vest level 3 तक |

इस सभी Character की ability Game के Updates के साथ बदलती रहती है | तो इसके लिए आपको

इस पोस्ट में हमने आपको Free Fire Characters Ability के बारे में बताया है | अगर ये Post आपको अच्छा लगा हो तो इसे Share करे | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment करे |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *