Google Snapseed क्या हैं? Best Photo Editing App | Tools & Feaures

  

Google Snapseed क्या हैं? Best Photo Editing App | Tools & Feaures 

 दोस्तों आज हम जानेंगे एक फोटो एडिटिंग एप के बारे में बताने जा रहे हैं | आज कल सभी लोगों को फोटो एडिट करना बहुत पसंद है | हर कोई अपने नॉर्मल फोटो को एडिट करके अच्छा बनाना चाहता है | इसके लिए अनेक प्रकार के फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं | आज हम आपको ऐसे ही एक फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताएंगे जिसका नाम Google Snapseed है | 

Google Snapseed क्या हैं? Best Photo Editing App | Tools & Feaures

Google Snapseed एक फोटो एडिटिंग ऐप है | Snapseed को यूज करके आप अपने फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं | फोटो एडिटिंग के लिए यह Android App बहुत ही खास है | इस फोटो एडिटिंग ऐप को गूगल ने बनाया है | इस Snapseed में आपको अनेक Tools मिलेंगे जिसे इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं |

Google Snapseed Tools

Google Snapseed क्या हैं? Best Photo Editing App | Tools & Feaures


1 Tone Image 

इस टूल में आप अपने Photo में Brightness, Contrast, Saturation, Ambiance, Highlight, Shadows, Warmth को अपने हिसाब से Balance कर सकते हैं |

2 Details

इस टूल में आप Photo को Structure और Sharpening को balance कर सकते हैं |

3 Curves

इस टूल से आप Curves से आप फोटो Lighting Color Balance कर सकते हैं |

4.White Balance

इससे फोटो में Temperature, Tint को Balance कर सकते हैं |

5. Crop 

इस अंदर Photo को Square, Din 3:2, 4:3, 5:3, 7:5 और 16:9 में Photo को Crop कर सकते हैं |

6. Rotate

इससे आप फोटो को Rotate कर सकते हैं और Photo की Straighten और angle को कम ज्यादा कर सकते हैं |

7. Perspective

इसमें फोटो को Tilt, Rotate, Scale कर सकते हैं |

8. Selective

selective टूल से आप फोटो मे किसी भी जगह को Select कर Brightness, Contrast, Saturation, Structure को बैलेन्स कर सकते है |

9. Brush

Brush में आप Dodge & Burn, Exposure, Seturation, Temperature को बैलेन्स कर सकते हैं |

10. Healing

Healing Tool से फोटो में चेहरे – स्किन आदि के दाग धब्बे आदि को Heal कर सकते हैं |

11. HDR Scape 

HDR Scape में Nature, People, Fine, Strong से फोटो में Filter, Strength, Brightness, Saturation को Balance कर सकते हैं | 

12. Expand

Expand से Photo को Expand कर सकते हैं जिससे Photo को फैला सकते हैं |

13. Glamour Glow

इस tool से आप फोटो में Glow, Saturation, Warmth को Balance कर सकते हैं | और Photo को Glamour Glow Look दे सकते हैं |

14. Tonal Contrast

इस टूल में Low Tones, protect shadows, Protect Highlights Use कर सकते हैं |

15. Drama 

इस टूल में Photo में Filter Strength, Saturaion को control कर सकते हैं और Photo को Birght, डार्क भी बना सकते हैं |

16. Vintage

इसमें Photo को Brightness, Saturation, Style, Strength और Vignette Strength दिया गया हैं | इसमें 12 Vintage Color Filter हैं जिसे आप अपने हिसाब से Use कर सकते हैं |

17. Grainy Film

इसके अंदर फोटो को Grain और Style Strength को कम ज्यादा कर सकते हैं | इसमें बहुत सारे Filter भी हैं |

18. Retrolux 

इसमें Brightness, Scartones, Hight, leaks आदि Balance कर सकते हैं | इसमें भी कई सारे फील्टर दिये गए हैं |

19. Grunge

इसमें Photo के किसी भी हिस्से को Select कर Style, Brightness, saturation, Contrast, texture, strength आदि को Control कर सकते हैं |

20. Black & White

इस टूल में Constrast, Bright, Dark, Film, Darken Sky आदि से Photo को Balance कर सकते हैं |

21. Noir

Noir में आपको बहुत से Filter मिल जाते हैं | इसमें Brightness, Wash, Grain, Filter Strength को बैलेन्स कर सकते हैं |

22. Portrait

Portrait टूल में Face, स्पॉट लाइट, स्किन Smoothing, Eye Clarity को उस करके Photo में Face Light, Eye CLarity, Skin Smooth कर सकते हैं | इसके साथ बहुत से फ़िल्टर भी Use कर सकते हैं |

23. Head Pose

इस टूल से आप 3D में अपने Face Rotate कर सकते हैं | इसमें आप Pupil size, Smile, Focal lenght का उपयोग कर Photo को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं | इसके साथ आप पूरे Head को Rotate कर सकते हैं |

24. Lens Blur

Lens Blur में Blur Strength, Transition, Vignette Strength को Balance कर सकते हैं |

25. Vignette 

इस टूल से फोटो की Outer Brightness और Inner Brightness को बैलेन्स कर सकते हैं |

26. Double Exposer 

इसके इस्तेमाल से हम पहले फोटो में किसी दूसरे photo को Overlay कर सकते है |

27. Text

Text टूल में फोटो में कोई भी Text लिख सकते हैं | Photo में Text लिखने के लिए Text टूल में बहुत सारे Style और Design मिल जाते हैं | आप आपने अनुसार फोटो में कुछ भी लिखकर चिपका सकते हैं |

28. Frames

इसमें आपको बहुत सारे Frames मिलते हैं जिसे आप आपने फोटो में लगा सकते हैं | Frame Witdh को बैलेन्स कर सकते हैं |

Google Snapseed का उपयोग करके से आप बहुत अच्छी फोटो Edit कर सकते हैं |

Download Snapseed 

Snapseed Google का Official Photo editing app हैं जिसे आप Google Playstore से Dowload कर सकते हैं | Snapseed को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल हैं | Download के बाद Snapseed को Open करना हैं | आपको कोई भी फोटो select करना है | अब आप आपने हिसाब से Tools का Use करके एक अच्छी Photo Edit कर सकते हैं | Photo को Save करने के लिए आपको नीचे Export का Option मिल जाएगा | यहाँ से आप अपने Edited Photo को Save कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *