How to combine characters together in free fire?
How to combine characters together in free fire? Free Fire मोबाइल Game के बारें में तो आप जानते ही होंगे | यह Game हाल फिलहाल में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ हैं | यह Game 30 सितंबर 2017 को Launch हुआ था | PUBG Mobile India में Ban होने के बाद इसे और ज्यादा Push मिला था | अब यह Game काफी ज्यादा Popular हो चुका हैं |
Free Fire एक Battle Royal Game हैं जिसमें Clash Squad और Death Match आदि के भी Mode हैं | इस Game में आपको खेलने के लिए कई सारे Character मिल जाते हैं | इसमें दो Free Characters को छोड़ दे तो बाकी सभी Characters की अपनी अलग ability और Power हैं |
आज के इस Post में हम आपको तीन Characters की Ability और Power को Combine कर किसी एक Character में मिलाने के बारें में बताने जा रहें हैं | जिससे आप एक Character लेकर उसमें बाकी तीन और Characters की ability को Combine कर Use कर सकते हैं |
How to combine characters together in free fire?
एक से अधिक Characters की Ability किसी एक Character में Use करने के लिए आपके पास दो Free Characters Nulla और Primis के अलावा कोई दूसरा Character होना चाहिए | Primis और Nulla इन दो Characters के पास कोई Ability नहीं हैं |
सबसे पहले Free Fire Game में Main Screen पर Characters वाले Option पर Click करें |
जिस Character में आपको Ability जोडनी हैं उसे Select कर Right Side में नीचे आपको Skill Slot का Option मिलेगा |
यहाँ पर आपको तीन Box मिलेंगे जो की Lock होंगे | इसे आपको FF Coins ले Unlock करना होगा | FF Coins आपको Game Play के दौरान मिलते हैं | जीतने Skill slot को आप Unlock करेंगे उतने ही Characters की Skills को आप Use कर पाएंगे | Maximum तीन Skill Slot को Unlock किया जा सकता हैं |
इस तरह से आप तीन Characters की Skill को Use कर सकते हैं | आप जिन जिन Characters की Ability, Skills उसे करना चाहते हैं वो आपके पास Unlock होने चाहिए |
एक से अधिक Characters की Skill को Use करने से Game Play काफी ज्यादा Help मिल जाती हैं | जैसे Kelly और Joseph Characters की Ability Use करने से आपकी Sprinting Speed बढ़ जाती हैं | Maxim की ability लगाने से Medikits और Eating Speed बढ़ जाती हैं |
इसी तरह से आप एक Character में तीन और Characters की Ability लगाकर करके एक अच्छा सा Combination बना सकते हैं जिससे आपको Game Play में काफी ज्यादा Help मिलेगी | अगर आपको Free Fire के कुछ प्रमुख Characters की Skills के बारे में जानना हैं तो आप नीचे वाला Post पढ़ सकते हैं |
Read Also