नमस्कार दोस्तों | आइए आज के इस article के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि IPS Officer banne ki puri jankari क्या होती है आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?
यदि आप IPS OFFICER बनना चाहते हैं तो आपको हमारा आज का यह article पूरा जरूर पढ़ना चाहिए | आज के इस IPS Officer banne ki puri jankari वाले article में हम आपको ips officer से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं ताकि आप सही जानकारी की मदद से ips officer बन सके |
दोस्तों आप सभी इस बात से भली-भांति परिचित होंगे कि IPS का पद पुलिस ऑफिसर में एक बहुत बड़ा पद होता है | यदि आप ips अर्थात् Indian police service में नौकरी करके अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है |
IPS OFFICER बनने के लिए जो भी जानकारी होती है उसे हमने अपने सवालों का जवाब एक ही स्थान पर मिल सके किसी अन्य व्यक्ति काल में आपको जाने की कोई आवश्यकता ना पड़े हमने अपने आज के इस आर्टिकल में आईपीएस ऑफिसर के लिए फॉर्म भरने से लेकर ट्रेनिंग और पोस्टिंग तक की जानकारी आप तक पहुंचाई है आशा करते हैं कि यह आपके लिए बेनिफिशियल होगा दोस्तों जो लोग Indian police service में जाना चाहते हैं ऐसे लोग आइए हमारे साथ बताते हैं आपको कि आईपीएस ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी क्या होती है आईपीएस कैसे बने
Read Also
Bijali kaise banti hai? बिजली बनाने का तरीका? 2023
AC aur DC me antar | कौन है खतरनाक | घरों में AC या DC?
आईपीएस बनने की पूरी जानकारी? IPS kaise bane?
दोस्तों आइए IPS Officer banne ki puri jankari से जुड़ी सभी बातों को जान लेते हैं ताकि आपके मन मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की कोई सवाल बाकी ना रहे | यदि बाकी रह भी जाते हैं तो आप हमें comment box पर अपना कमेंट लिख भेजें | तो आइए जानते हैं IPS Officer banne ki puri jankari के बारे में detail से |
आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है ? Full form of IPS
दोस्तों ips का फुल फॉर्म या पूरा मतलब होता है Indian police service हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा |
आईपीएस क्या है? What is IPS?
आईपीएस भारत सरकार के अंदर आने वाली एक प्रमुख और माननीय सेवा के अंतर्गत आता है | भारतीय पुलिस सेवा इंडियन पुलिस सर्विस भारतीय पुलिस में सबसे ऊंचा स्थान रखने वाला पुलिस का पद होता है | अधिकतर लोगों का यही सपना होता है कि वे ips बने और देश की सेवा करें |
आईपीएस कैसे बने ? IPS kaise bane?
दोस्तों आईपीएस बनने के लिए आपको कोई विशेष डिग्री या higher education की कोई जरूरत नहीं होती है | आईपीएस बनने के लिए कितना पढ़ना है इससे ज्यादा क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है यह मालूम होना चाहिए |
बेशक आईपीएस बनने के लिए बहुत अधिक पढ़ना पड़ता है | आईपीएस कैसे बने, तो उसके लिए पहले आपको 12वीं की परीक्षा पास होना है किसी भी सब्जेक्ट में कितना भी कम परसेंट हो कोई फर्क नहीं पड़ता |
इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में कॉलेज की डिग्री प्राप्त करना है, इसमें भी % की कोई issue नहीं होती है | बस उसके बाद आप यूपीएससी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का फॉर्म भर कर एग्जाम दिला कर आईपीएस बन सकते हैं | आइए आगे इस विषय पर डिटेल में बात करते हैं | IPS Officer banne ki puri jankari
आईपीएस के लिए क्वालीफिकेशन क्या है ? IPS banne ke liye qualification?
दोस्तों यदि आपका सपना है कि आप ips बने तो इसके लिए आपको अनेकों प्रकार के शर्तें qualify करना होता है | एग्जाम देने के लिए आपको अनेकों qualification पार करना होता है | आइए जानते हैं वे सभी कॉर्निफिकेशन को क्या है | आईपीएस बनने के लिए
राष्ट्रीय क्वालीफिकेशन :-
आईपीएस बनने या आईपीएस के एग्जाम देने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है | आपका भारतीय राष्ट्रीयता होना बहुत जरूरी है, तभी आप आईपीएस बन सकते हैं | इसके अतिरिक्त यदि नेपाल भूटान से हैं तो भी exam दे सकते हैं आप |
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन :-
यदि आप आईपीएस बनने के लिए एकाएक ठान ही लीए हो तो उसके लिए आपका मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 12वीं पास होना चाहिए, किसी भी सब्जेक्ट में कितना भी परसेंट के साथ तथा मैक्सिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपका कॉलेज डिग्री होना जरूरी है किसी भी सब्जेक्ट में कितने पर्सेंट भी चलता है |
डॉक्यूमेंट क्वालिफिकेशन :-
बहुत से लोग डॉक्यूमेंट आदि के बारे में बात नहीं करते परंतु हमारी कोशिश है कि आपको हमारे article IPS Officer banne ki puri jankari द्वारा सभी जानकारी मिल सके | डॉक्यूमेंट की बात करें तो आपके पास कास्ट सर्टिफिकेट, निवासी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सभी सर्टिफिकेट होने चाहिए | क्योंकि यह सब नकली या जाली होने पर आपको ips के लिए रिजेक्ट कर दिया जाता है | आपके पास original document होना जरूरी है |
आईपीएस के लिए आयु सीमा :-
आईपीएस बनने के लिए आपकी आयु सीमा मिनिमम 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होना चाहिए | जाति वर्ग के अनुसार आयु सीमा में रिलैक्सेशन भी दिया जाता है | जो निम्न प्रकार से हैं | वर्ग जनरल 21 से 32 साल आयु सीमा मैक्सिमम 6 प्रयास, वर्ग OBC 21 से 35 साल तक आयु सीमा प्लस 3 साल का अतिरिक्त आयु सीमा मैक्सिमम 9 प्रयास, तथा वर्ग sc-st के लिए 21 से 37 साल तक का आयु सीमा 5 वर्ष का अतिरिक्त छूट और एग्जाम देने के लिए इसमें कोई भी limit नहीं होता |
फिजिकल क्वालीफिकेशन :-
दोस्तों बात करें शारीरिक मापदंड की तो इसमें महिला व पुरुष वर्ग के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग होता है |
height-
पुरुष के लिए जनरल वर्ग में मिनिमम 165 सेंटीमीटर तथा SC/ST/OBC वर्ग के लिए 160 सेंटीमीटर होना बहुत जरूरी है इससे अधिक हुआ तो बहुत अच्छे हैं | महिला वर्ग के लिए जनरल में 150 सेंटीमीटर तथा SC/ST/OBC के लिए 145 सेंटीमीटर होनी जरूरी है |
eye vision-
दोस्त आईपीएस बनने के लिए आपका स्वस्थ eye vision 6/6, 6/9 होना जरूरी है तथा कमजोर eye vision 6/12, 6/9 होना चाहिए तभी आप क्वालीफाई होंगे | इसके अतिरिक्त आपको कलर ब्लाइंडनेस भी नहीं होनी चाहिए |
Chest-
छाती की चौड़ाई दोस्तों आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपकी मिनिमम छाती का साइज 84 सेंटीमीटर होना चाहिए पुरुष वर्ग के लिए तथा 5 सेंटीमीटर खुलने चाहिए | यदि आप एक female है तो छाती का माप नहीं लिया जाता है |
आईपीएस बनने का प्रोसेस ? IPS banne ki prakriya ?
12वीं की परीक्षा :-
दोस्तों आईपीएस बनने के लिए आपको सबसे पहले 12 वीं पास होना अनिवार्य है | चाहे आप किसी भी विषय में 12वीं पास कर रहे हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बस आप 12 वीं पास होना चाहिए तभी आप ओगे आईपीएस बनने के लिए अपना कदम बढ़ा सकते हैं | परसेंटेज की रिक्वायरमेंट नहीं होती है|
ग्रेजुएशन की पढ़ाई :-
दोस्तों 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉलेज डिग्री प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है | आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चाहे वह BA, BSC, BTECH किसी भी फील्ड में किसी भी सब्जेक्ट से हुई हो | आप यदि ग्रेजुएट है तो आई पी एस का एग्जाम दे सकते हैं | दोस्तों ग्रेजुएशन में आपके कितना कम या ज्यादा परसेंट क्यों ना हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है बस आपके पास 1 डिग्री होना चाहिए|
आवेदन करना :-
दोस्तों graduation पूरा हो जाने पर आप upsc का form भरने के लिए eligible हो जाते हैं | upsc form भरने के लिए आप किसी नजदीकी computer cafe या अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए आपको upsc के official website upsc.gov.in पर जा कर अपना आवेदन स्वयं ही भर सकते हैं | आपका आवेदन पूरा हो जाने पर आपको exam date में exam देने जाना होता हैं |
upsc की परीक्षा :-
दोस्तों exam date पता चलते ही देर ना करें exam देने चले जाएं | upsc में तीन स्टेज पर एग्जाम होती है | पहला prelims, दूसरा main exam, तीसरा interview | सर्वप्रथम आपको प्रीलिम्स एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है | उसके बाद ही आप main एग्जाम देने के लिए जा सकते हैं |
अन्यथा आप अपने घर पर ही बैठे रह जाते हैं | खैर जब आप यह भी पास कर लेते हैं तो आपको personality tes/ interview के लिए बुलाया जाता है | इंटरव्यू में पास होने के पश्चात ही आप चैन की सांस ले सकते हैं | दोस्तों यह तीनों स्तर के एग्जाम को यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आप एक आईपीएस बन सकते हैं| इसके बाद ही आप आईपीएस के पद पर कार्य कर सकते हैं |
मेडिकल एग्जामिनेशन :-
दोस्तों ट्रेनिंग में भेजने से पहले आपका मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाता है क्योंकि आईपीएस बनने के लिए आपका पूरा शरीर स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है | मेडिकल में पास होने के बाद ही आपको आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है|
आईपीएस की ट्रेनिंग :-
दोस्तों जैसे कि आप सभी प्रकार के एग्जाम को पास कर लेते हो तो आपको आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है | यह ट्रेनिंग 3 सालों तक चलती है | ट्रेनिंग के दौरान आपको कानून प्रशासन की सभी बातें बताई वह पढ़ाई जाती है साथ ही साथ आपको हथियार चलाना भी सिखाया जाता है |
3 सालों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ही आपको 1 स्टार डीएसपी के पद पर पोस्टिंग मिल जाता है | दोस्तों आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद में स्थित Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy में कराया जाता है, जिसका गठन 15 सितंबर सन 1948 में हुआ था | IPS Officer banne ki puri jankari
आईपीएस एग्जाम पैटर्न क्या होता है? IPS ka exam pattern kya hai? UPSC exam pattern?
दोस्तों आइए अब हम आप सब को बताते हैं कि upsc या आईपीएस का एग्जाम पैटर्न कैसे होता है इसके बारे में | जैसे कि आप सबको हमने पहले ही बताया है कि इसमें तीन स्तर के एग्जाम होते हैं, prelims, mains and interview आइए one by one से जानते हैं उसके बारे में |
प्रीलिम्स एग्जाम :-
दोस्तों prelims पेपर में आपको 2 एग्जाम देना होता है | जिसमें से एक क्वालीफाइंग नेचर का होता है और दूसरे में से आपका मेंस एग्जाम में जाने के लिए एग्जामिन किया जाता है | प्रिलिम्स में प्रथम पेपर GS/General studies का होता है, जिसमें लगभग 100 क्वेश्चन होते हैं 200 मार्क्स के | प्रत्येक क्वेश्चन दो नंबर के होते हैं |
दोस्तों इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है |prelims paper में दोनों ही पेपर के क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं | इसमें आपको एक क्वेश्चन के चार ऑब्जेक्टिव होते हैं जिनमें से एक को सही करना होता है | यह एग्जाम 2 घंटों का होता है |
इसमें दूसरा पेपर CSAT होता है जो भी 200 अंक का होता है, यह क्वालीफाइंग नेचर का पेपर होता है | इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है | इस प्रकार दोस्तों टोटल पेपर में 400 नंबर का क्वेश्चन होते हैं | एग्जाम में सीसैट और GS paper को अलग-अलग दिलाया जाता है, जो 2-2 घंटों का होता है |
मैंस एग्जाम :-
जब prelims एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आप मेंस एग्जाम देने के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं | दोस्तों पूरे exam में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एग्जाम mains exam होता है क्योंकि इसमें बहुत सारे paper देने को होता है | मेंस एग्जाम total 1750 मार्क्स का होता है | मेंस एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होता है | इसके क्वेश्चन के आंसर को पेपर पर लिखना होता है, ढाई सौ शब्दों में |
mains पेपर काफी लंबे समय तक चलता है क्योंकि इसमें 4gs के पेपर होते हैं एक पेपर 250 अंक का टोटल 1,000 अंक का तथा दो ऑप्शनल पेपर होते हैं ढाई ढाई सौ अंक का टोटल 500 का तथा दोस्तों दो ऑप्शनल पेपर होते हैं जिसमें आप अपने मन पसंद की कोई भी सब्जेक्ट चूस करके एग्जाम देते हैं |
तीसरा है essay का पेपर जो कि ढाई सौ अंक का होता है तथा इसके अतिरिक्त दोस्तों एक क्वालीफाइंग नेचर पेपर होता है जोकि लैंग्वेज पेपर होता है इसमें एक अंग्रेजी भाषा का पेपर होता है तथा दूसरा रीजनल लैंग्वेज का पेपर होता है, दोनों में 300 300 अंक होते हैं परंतु इसके अंक बाकी अंकों के साथ नहीं जुड़ते क्योंकि यह क्वालीफाइंग पेपर है |
इस प्रकार दोस्तों mains एग्जाम में 9 पेपर होते हैं | दोस्तोंains exam के नंबर प्लस इंटरव्यू के नंबर से ही आपका मेरिट लिस्ट तैयार होता है | यदि आपको एग्जाम में पास होना है तो दोस्तों आपको सभी 9 पेपर में पास होना पड़ता है | यदि क्वालीफाइंग पेपर में पास नहीं होते हैं तो आपके बाकी के पेपर भी चेक नहीं होते हैं | अतः लैंग्वेज पेपर में पास होना अनिवार्य है | mains exam को हल करने के लिए प्रत्येक पेपर में आपको 3 घंटे दिए जाते हैं | इस प्रकार दोस्तों मैंस पेपर का एग्जाम पैटर्न होता है |
पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू :-
आप सभी पेपर को पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू, पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसे हिंदी में साक्षात्कार करते हैं | यदि आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको इंटरव्यू में पास होना बहुत जरूरी होता है| यदि फेल हुए तो पुनः पहले एग्जाम से शुरू करना पड़ता है | दोस्तों इंटरव्यू भी 250 अंक का होता है तथा इंटरव्यू को देने के लिए आपके पास 45 मिनट होते हैं |
आईपीएस का सिलेबस क्या होता है? IPS ka syllabus? UPSC exam syllabus
दोस्तों यूपीएससी में प्रीलिम्स जो एग्जाम होते हैं जिसमें फर्स्ट gs एग्जाम के सिलेबस है- history polity economic environment geography science and take current affairs National issues etc तथा एग्जाम दो जो कि csat होता है उसका सिलेबस है general mathematics reasoning puzzles analytics mental test decision making problem etc आपको और भी डिटेल में जानना है तो आप UPSC official website upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं |
तो अब जानते हैं कि mains exam के सिलेबस के बारे में, mains exam के GS के 4 पेपर होते हैं जिनमें आपको ethics, National and international issues, world maps, current affairs, world history, all general studies etc. बहुत सारे सब्जेक्ट मिलते हैं | essay के लिए आप current affairs, National issues पिछले 1 साल के paper पढ़ सकते है |
इसके अतिरिक्त लैंग्वेज पेपर में अंग्रेजी के लिए English grammar comprehension narration etc. और रीजनल लैंग्वेज की तैयारी अच्छे से करनी होती है तथा ऑप्शनल पेपर के लिए physics, chemistry, maths biology, psychology, history, economics, geography, Hindi literature etc. बहुत सारे होते हैं | दोस्तों यूपीएससी का सिलेबस काफी ज्यादा होता है अतः हमारे द्वारा दिए जा रहे UPSC official website upsc.gov.in पर जाकर एक बार उसका सिलेबस जरूर चेक कर ले |
आईपीएस ऑफिसर के कार्य क्या होते हैं? IPS officer ki karya kya hota hai?
दोस्तों अभी तक हमने यह जान लिया है कि IPS Officer banne ki puri jankari आइए जानते हैं कि आईपीएस ऑफिसर के कार्य क्या होते हैं-
.आईपीएस ऑफिसर का मुख्य काम अपने एरिया के law and order को मेंटेन रखने का होता है अर्थात् कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम होता है | इसके लिए वे अपने से कम पद वाली पुलिस ऑफिसर्स की मदद लेते हैं |
.जब आईपीएस ऑफिसर बहुत लंबे समय तक आईपीएस ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहते हैं तो उनके अनुभव को देखते हुए इनको extra special department जैसे IB CBI RAW आदि में भी काम करने का अवसर दिया जाता है |
.किसी बड़े क्राइम को अंजाम देने के लिए ips officer को नियुक्ति किया जाता है, जैसे नेशनल, इंटरनेशनल क्राइम को रोकने के लिए |
.कोई special underground mission को पूरा करने के लिए भी आईपीएस ऑफिसर को काम दिया जाता है |
.साइबर अपराधों का निरीक्षण अभी आईपीएस ऑफिसर का काम होता है |
.किसी बड़े क्षेत्र में कोई प्रोग्राम आयोजित हो रहा हो, जहां किसी बड़े पॉलीटिशियन मौजूद हो, तो उनकी सुरक्षा का भी ध्यान आईपीएस ऑफिसर द्वारा रखा जाता है | इसके अतिरिक्त और भी महत्वपूर्ण काम आईपीएस ऑफिसर के होते हैं |
आईपीएस ऑफिसर के पावर? IPS officer ke power kya hote Hain?
दोस्तों क्या आपको पता है कि आई पी एस ऑफिसर के पावर क्या होता है| यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं हमारे आर्टिकल IPS Officer banne ki puri jankari के द्वारा
.आईपीएस के पास सारे अपने एरिया के लोकल पुलिस को कंट्रोल करने का पावर होता है |
.किसी क्रिटिकल सिचुएशन में बिना परमिशन के एनकाउंटर करने का पावर होता है |
.ips officer के पास विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा संगठनों जैसे सीबीआई, आरपीएफ को कंट्रोल करने का पावर होता है |
.अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्वतंत्रता का पावर होता है |
.ips officer के पास पावर होता है कि वह किसी भी बड़े अपराधी को बिना वारंट के उठा कर ला सकते हैं उसको धो सकते हैं वही पर खड़े के खड़े |
.आदि विभिन्न power आईपीएस ऑफिसर के होते हैं | बाकी दोस्तों आप आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद खुद ब खुद जान जाएंगे | इसलिए अच्छे से पढ़े और आईपीएस ऑफिसर बने |
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ? IPS officer ki salary? IPS officer ki facilities?
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आईपीएस ऑफीसर की सैलेरी कितनी होती है, यदि नहीं तो आइए जानते हैं | दोस्तों हम जानेंगे की बेसिक सैलरी से एडवांस सैलरी तक की बात | जब आईपीएस में चुनें जाते हैं तो वह 1 Star डीएसपी बनता है जिसकी बेसिक सैलरी होती है 50000 से 70000 होती है|
जैसे-जैसे आईपीएस का पद बढ़ते जाता है आईपीएस ऑफिसर की सैलरी भी बढ़ती जाती है | जैसे एसएसपी की सैलरी 78-80 हजार तथा लास्ट में डीजीपी की सैलरी 225000 तक होती है |
इसके साथ ही बात करें दोस्तों आईपीएस को मिलने वाली facilities की तो इसमें medical facility, vehicle facility, security facility, education facility, आदि के साथ-साथ आईपीएस होने का गौरव, रुतबा तथा इज्जत भरतपुर मिलती है |
IPS की तैयारी कैसे करें? IPS ki taiyari kaise karen?
दोस्तों आईपीएस की तैयारी करने के लिए आपको upsc तथा इसके सिलेबस के बारे में अच्छा से पता होना चाहिए | जिससे आप इसकी तैयारी अच्छे से कर सकें | आइए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करते
.दोस्तों आपको अपने स्कूल टाइम में वही सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करनी चाहिए जिस सब्जेक्ट में आपका पर्सनल इंटरेस्ट होता है | जिससे आपका उस सब्जेक्ट पर अधिक पकड़ बन सके, जो कि ऑप्शनल पेपर लेते समय आपको हेल्प करेगा |
.ग्रेजुएशन करने के दौरान आपको upsc के बारे में तथा इसके एक्जाम पेटर्न सिलेबस सभी के बारे में अच्छी तरह से नॉलेज कर लेना है, जिससे ग्रेजुएशन के बाद upsc प्रिपरेशन में ज्यादा समस्या आपको नहीं उठानी पड़ेगी |
.upsc के लिए आपको सभी सब्जेक्ट पर अपना विशेष फोकस रखना चाहिए क्योंकि इसमें gs से काफी क्वेश्चन पूछे जाते हैं |
.यदि आप अच्छे से आईपीएस बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही अच्छी कोचिंग ज्वाइन कर लेनी चाहिए जैसे खान सर की कोचिंग या दृष्टि आईएएस की कोचिंग आदि |
.upsc के पिछले 1 से 5 साल के क्वेश्चन पेपर को आपको देखना चाहिए तथा उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आप upsc एग्जाम के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं |
.दोस्तों upsc में आपको बहुत ही ज्यादा लिखना होता है अतः आप अपने लिखने की हैबिट को daily बनाकर रखें |
.दोस्तों लिखित एग्जाम के साथ-साथ आपको इंटरव्यू की भी तैयारी करते रहनी है क्योंकि अधिकतर लोग इसी में आकर फस जाते हैं |
.यूपीएससी के इंटरव्यू के लिए आपको अनेक मॉक टेस्ट देने चाहिए तथा रिटन एग्जाम के लिए भी आपको लिखित टेस्ट देते रहना चाहिए, जिससे कि आपको मेन परीक्षा लिखने में आसानी हो |
.दोस्तों upsc को क्लियर करना आसान बात नहीं होता है अतः आपको upsc में सफलता प्राप्त करने के लिए संयम रखना जरूर होता है, यदि आप किसी भी कीमत में आईपीएस बनना चाहते हैं तो | इस प्रकार दोस्तों हमने आज जाना IPS Officer banne ki puri jankari? IPS kaise bane ?
FAQS
आईपीएस का गठन कब हुआ ? IPS ka gathan kab hua
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत में IPS अर्थात Indian police service का गठन कब हुआ था | दरअसल जब हमारा देश भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ 1947 में तो इसके लगभग 1 साल बाद सन 1948 में आईपीएस, इंडियन पुलिस सर्विस का गठन हुआ था |
भारत में आईपीएस की शुरुआत किसने की? IPS ki shuruaat kisne ki?
दोस्तों जो लोग IPS Officer banne ki puri jankari जानना चाहते हैं उनको ips के बारे में यह बात भी पता होना चाहिए कि भारत में आईपीएल की शुरुआत किसने की थी, यदि नहीं तो आंख खोलकर बढ़िया दोस्तों |
दरअसल 1861 में ब्रिटिश संसद द्वारा अधिनियम पेश किया जिसे भारतीय परिषद अधिनियम कहते हैं | इस अधिनियम के तहत भारत में एक पेशेवर और आधुनिक पुलिस नौकरशाही का निव रखा गया | इसके अंतर्गत पुलिस का एक नया कैडर पेश किया गया था | जिसे superior police service SPS कहा जाता था |
इसी नाम को बाद में भारतीय इंपीरियल पुलिस के नाम से जाना जाने लगा | यही नाम धीरे-धीरे IPS के नाम से वर्तमान समय में जाना जाने लगा | तो कुछ इस प्रकार भारत देश में ips का निव रखा गया, जो वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा पुलिस सर्विस का औधा होता है |
आईपीएस का गठन कौन करता है? IPS ka gathan Kaun karta hai?
दोस्तों क्या आपको पता है कि आईपीएस का गठन कौन करता है | दरअसल भारतीय प्रशासनिक सेवा Indian administrative service IAS और भारती पुलिस सेवा Indian police service IPS का गठन संविधान के अनुच्छेद 312 के तहत संसद द्वारा किया जाता है |
आईपीएस का दूसरा नाम क्या है? IPS ka dusra naam kya hai?
दोस्तों क्या आपको पता है कि आईपीएस का दूसरा नाम क्या है | यदि नहीं तो गौर से पढ़िए, आईपीएस का दूसरा नाम भारतीय इंपीरियल पुलिस Indian imperial police अर्थात् IIP है, जिसे 1948 में बदलकर IPS रखा गया |
आईपीएस का मुखिया कौन होता है? IPS ka mukhiya kaun hai?
दोस्तों आईपीएस का मुखिया कौन होता है क्या आपको पता है | नहीं तो इसे पढ़िए, दरअसल पुलिस महा निदेशक राज्य के पुलिस बल का मुखिया होता है |
आईपीएस की परीक्षा कब करवाई जाती है ?
Indian police service अर्थात भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग union public service commission UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष में MAY से प्रारंभ करें कि January तक आयोजित करवाई जाती है | upsc official website upsc.gov.in पर जाकर आप calendar चेक कर सकते हैं |
भारत की पहली महिला आईपीएस कौन थी ?
दोस्तों क्या आपको पता है कि भारत की पहली महिला आईपीएस कौन थी | आइए आपको बताते हैं, भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी जी थी, जिनका जन्म 9 जून 1949 को अमृतसर पंजाब में हुआ था | किरण बेदी 1972 बैच की आईपीएस ऑफिसर थी | वर्तमान समय में पुदुचेरी की उपराज्यपाल है |
Conclusion
दोस्तों इस प्रकार हमने आज के आर्टिकल IPS Officer banne ki puri jankari?2023 आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? में जाना की आईपीएस बनने की पूरी जानकारी क्या होती है हमने आज के इस आर्टिकल के जरिए अपनी पूरी कोशिश की है कि आपको आईपीएस बनने की पूरी जानकारी क्या होती है जो कि दोस्तों आपको पसंद आया होगा |
यदि आप अपने सच्चे मन से ठान लिए है कि आप ips बन कर ही रहेंगे, तो upsc exam में संयम से अपना प्रयास करते जाएं एक न एक बार आप जरुर सफल होंगे, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है | तो दोस्तों मिलते हैं अगले किसी next नॉलेजेबल और इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ |
हमारा आज का यह आर्टिकल IPS Officer banne ki puri jankari पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्हाट्सएप शेयर चैट फेसबुक में शेयर जरूर करना और कोई भी सवाल जो आज के आर्टिकल से रिलेटेड हो तो हमें नीचे कमेंट जरूर करना हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |आर्टिकल read करने के लिए आपका धन्यवाद दोस्तों | हमारे वेबसाइट hindirasta.com पर विजिट करते रहे