Kang the conqueror Kaun Hain. who is Kang the conqueror 2022

Kang the conqueror Kaun Hain. who is Kang the conqueror in Hindi

दोस्तों अगर आप Marvel Comics के शौकीन हैं तो आपने Kang the Conqueror के बारे में जरूर पढ़ा सुना होगा और आप Kang the conqueror के बारें में जानते भी होंगे | लेकिन अगर Marvel Comics में नहीं बल्कि Marvel Cinematic Universe और Marvel की फिल्मों में Interested हैं तो आपको जल्द ही इसका First Appearance देखने को मिलने वाला हैं | आज हम आपको बताने जा रहे है कि Kang the conqueror kaun hain. who is kang the conqueror in Hindi ?
 वैसे आपने अगर Loki webseries के सारे episodes देख लिए हैं तो आप Kang the Conqueror के ही एक Variant को देखा हैं | Loki webseries में इसका नाम He Who Remain बताया गया हैं | He Who Remain Kang the conqueror का एक अच्छा variant हैं | Loki Webseries का दूसरा पार्ट भी आने वाला है जिसमें हमें और भी कई Kang का Variant देखने को मिल सकते हैं |
Loki में He-who-remain ने ही TVA (Time Variant Authority) को बनाया हैं | और वहीं सबकी किस्मत लिखता आया हैं | He-Who-Remain ने सभी Universe को एक ही समय रेखा में बांध रखा था लेकिन Loki Webseries में Silvi ने He-who-remain को मार दिया था | इसलिए अब Multiverse की शुरुआत हो चुकी हैं | और Spider Man No Way Home में भी Dr. Strange ने जो गड़बड़ की हैं उसका भी प्रभाव MCU की आने वाली फिल्मों पड़ेगा |
 MCU की आने वाली फिल्मों में Kang The Conqueror एक बहुत ही बड़ा Villain साबित हो सकता हैं | Loki के Last Episode में हमने देखा है कि He-who-remain के मरने के बाद TVA में समय रक्षक के Statue की जगह Kang The Conqueror का Statue लग गया है |
 अब Ant-Man 3 में Kang the Conqueror का First Appearance Confirm हो चुका हैं | यानि Ant Man 3 में Kang The Conqueror ही Main Villain  होगा |
 You May aslo like
 तो आइये जानते हैं कि Kang The Conqueror Kaun hain.  Who is kang the conqueror (in hindi)

Kang the conqueror kaun hain.

 Who is Kang the conqueror 

Who is Kang the Conqueror | इसके बारें में जानने के लिए हमें Marvel Comics के पन्नो को पलटना होगा | Marvel Comics के अनुसार Kang 38th Century का हैं | यानि आज से लगभग 900 साल बाद की timeline का | उस समय उसका नाम Nathaniel Richards हैं |
उसके पास टाइम मशीन है जिसकी सहायता से Kang टाइम ट्रैवल करता हैं | वह हर छोटी बड़ी घटना को लेकर टाइम ट्रैवल करता रहता हैं | Time Travel की technology उसके पास Doctor Doom से मिलती हैं | इसी का फायदा उठाकर Kang समय में Travel करता रहता हैं |
Nathaniel Richards यानि की Kang Time Travel कर Ancient Egypt में जाकर खुद की Modern और Futurastic Technology से वहाँ के लोगो पर राज करना शुरू कर देता हैं | लेकिन इस Timeline में Fantastic Four की Team आ जाती है और वह Kang the Conqueror यानि RAMA TUT को हराकर उसे भागने के लिए मजबूर कर देती हैं |
इसके बाद वह फिर से Time Travel कर अपने समय में यानि 38th Century में जाना चाहता है लेकिन गड़बड़ी के चलते वह Current Timeline में आ जाता हैं जहां Avengers और Fanstatics Four आदि है | यही पर वो Doctor Doom से मिलता है |
Doctor Doom और Kang के बीच काफी लंबी Conversation होता है | Doctor Doom से Inspire होकर वह scarlet centurion का रूप लेता हैं लेकिन इस Timeline में भी वह Avengers से बुरी तरह हार जाता हैं | क्योंकि उसके पास को Power नहीं होती वो केवल अपनी Technolgy पर Depended रहता हैं |
You May aslo like
 
 
Avengers से हारने के बाद Kang फिर से अपनी Timeline में जाने की कोशिश करता है लेकिन फिर इस बार Time Machine उसका साथ नहीं देती हैं | इस बार वह 38th Century के बजाय 48th Century में पहुँच जाता हैं | यानि के अपनी Timeline से भी 1000 साल आगे |
इस समय पूरी दुनिया War में लगी हुई हैं | Kang देखता हैं कि War में जो Weapon Use हो रहे हैं वो Past के हैं | और उस समय में किसी को भी इन Weapons को ठीक से उपयोग करना नहीं आ रहा | लेकिन क्योंकि Kang past से आया है इसलिए उसे सारे Weapons के बारे में पूरी Knowledge होती है |
इसलिए वह उस Technolgy को Use कर खुद को Upgrade करता है और खुद के लिए नया Armor बनाकर पूरे Earth को ही Conquer कर लेता हैं | और वही से उसको नयी पहचान मिलती हैं – Kang The Conqueror.
 
 
Kang The Conqueror चूंकि कई बार समय में Time ट्रैवल कर चुका इस कारण से जब कई सारी Timeline और कई सारे Kang भी बन चुके हैं | Kang The Conqueror जब जब Time में Travel करता है तब तब एक नई Timeline और नए Kang बन जाते है |
इस तरह से Kang The Conquerors की एक Council भी हैं जिसका लीडर Prime Kang हैं | Marvel Comics में Kang के Variants के बीच भी कई War हो चुके हैं |

Kang place of origin

Kang The Conqueror का Dabut Marvel Comics मे Fantastic Four के Issue no. 19 में हुआ था | इस Character को इसी Comics के writer Stan Lee और Jack Kriby ने create किया था | इस Comic में Kang का नाम RAMA TUT था |

Kang the Conqueror’s powers and abilities

Kang the conqueror के पास वैसे तो कोई खास ability या power नहीं हैं लेकिन उसके भविष्य के Modern technology के कारण kang काफी Powerful villan साबित हुआ है | उसके पास Future की काफी advance weapons और technology हैं |
Kang The Conqueror Actor
 
AVvXsEhUFQD2J1F9Y6xx5Y3ZEZ908nd2dsjJKv59OAjr7n8R4EoGYx ykWQynIp7nb2sdKMZhXuw6mnSEQJ jpeffjEEi38ZKAcw9HWv67OU9ma047ZYVtLUP5k45EhPyrTpOPugoHQGYuNHTPFiqpMUr1bsHngEn7VdTEXnnNXk9sYJxdtkAXEavJox hrW=w640 h336

 

 
Kang The conqueror का Role movie में Jonathan Majors निभाने वाले हैं | इसे हमने Loki Webseries में Last Epsisode में भी देख चुके हैं |
अगर आपको ” Kang the conqueror Kaun Hain. who is Kang the conqueror in Hindi ” पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे |
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *