KGF Chapter 3 unknown facts in hindi || क्या नहीं रहेगा राॅकी KGF 3 में?

Hello friends | स्वागत है हमारे website Hindirasta.com में | यह website आपके लिए entertainment से लेकर knowledgeable जैसे अनेक topics पर intresting article लाते रहता है | इसी दिशा में आज हम बात करने वाले हैं भारतीय Film जगत के एक प्रसिद्ध film industry, Kannada film industry के under बनी एक लोकप्रिय film KGF तथा इसी series के एक much awaited upcoming movie KGF Chapter 3 unknown facts in hindi के बारे में |

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि 2018 में आई Kannada film industry की एक low budget वाली movie जिसने लोगों से बहुत प्यार बंटोरा और मात्र 80 करोड़ में बनने वाली film kgf ने लगभग 250 करोड़ के total collection करने में कामयाब रही थी और इसी के साथ यह movie एक super duper blockbuster movie साबित हुई थी | KGF Chapter 1 प्रशांत नील के direction में बनने वाली एक शानदार action thriller movie थी | आगे चलकर movie के makers द्वारा kgf chapter 1 का second part KGF chapter 2, 2022 में release किया गया |

KGF Chapter 2 का craze लोगों में इतना बढ़ गया था कि वे kgf chapter 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | जैसी kgf chapter 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लोगों द्वारा केजीएफ चैप्टर 2 को बहुत ज्यादा पसंद आने लगा | यही वजह रहा कि लगभग 100 करोड़ में बनने वाली केजीएफ चैप्टर 2 ने लगभग 1000 करोड़ की total collection को आसानी से हासिल कर लिया और kgf chapter 2 all time blockbuster movie बन गई |

दोस्तों यह तो रही kgf chapter 1 और chapter 2 की बातें परंतु आज हम इन पर ज्यादा बातें ना करते हुए यह जानेंगे कि KGF Chapter 3 unknown facts in hindi, केजीएफ चैप्टर 3 कब release हो सकती है, KGF chapter 3 में रॉकी भाई रहेंगे या नहीं आदि के बारे में |

दोस्तों जिसने भी kgf chapter 2 देख रखी है उनको यह बात भली-भांति पता होगी कि kgf 2 में रॉकी भाई पानी में डूब गए थे जिसका प्रभाव यह पड़ा की अधिकतर लोग यही सोच में फंसे हुए थे कि क्या रॉकी भाई जिंदा है या नहीं, kgf chapter 3 में रॉकी भाई रहेंगे या नहीं, kgf chapter 3 कब रिलीज होगी आदि जिससे लोगों में kgf chapter 3 के लिए craze काफी बढ़ गया है |

Read Also

Duniya bhar mein ab tak ki Sabse badi flop movies
दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी फ्लाॅप मूवीज़

India ke most flop actor and actress in acting? 2022

तो आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब देने के लिए हमारा आज का यह पोस्ट KGF Chapter 3 unknown facts in hindi को आपके बीच ला रहे हैं | यदि आप kgf series के die hard fan है तो KGF Chapter 3 unknown facts in hindi post को पूरा जरूर पढ़ना, ताकि kgf chapter 3 से जुड़ी लगभग सभी unknown facts तथा महत्वपूर्ण बातें आपको पता चल सके और इस post को अपने friend and family में share जरूर करें |

दोस्तों इस post में दी जा रही KGF Chapter 3 से संबंधित जानकारी director, Film makers के बयान, news media से प्राप्त data तथा एक गहरी research के बाद एक proper analysis आप तक पहुंचाई जा रही है | आशा करते हैं कि kgf chapter 3 के fans को हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा |

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि kgf series की much awaited upcoming movie KGF chapter 3 से संबंधित unknown facts के बारे में, KGF Chapter 3 unknown facts in hindi.

KGF Chapter 3 unknown facts

1) KGF Chapter 3 में Rocky रहेंगे या नहीं? Rocky appearance in KGF chapter 3 ??

दोस्तों kgf के director प्रशांत नील ने kgf chapter 2 में एक ऐसी surprise छोड़ दिया है कि लोग बेताब है KGF CHAPTER 3 को देखने के लिए | दरअसल जिसने kgf chapter 2 देख रखी है उसको यह बात पता होगी कि मूवी के climax में रॉकी भाई को समुद्र में डूबते दिखाया जाता है तभी से लोगों के जेहन में यह सवाल बैठ गया है कि आखिर रॉकी भाई जिंदा है या नहीं और वे upcoming movie KGF Chapter 3 में रहेंगे कि नहीं रहेंगे आदि |

दोस्तों kgf series में रॉकी भाई अर्थात् rocking star Yash इस मूवी के मेन किरदार है यदि यही नहीं रहेंगे तो मूवी का importance ही नहीं रहेगा | कहने का अर्थ यह है कि आपने ध्यान दिया होगा कि मूवी के क्लाइमेक्स में रॉकी भाई को मरते हुए नहीं दिखाया गया है, उसको पानी में डूबते हुए दिखाया गया है |

ऐसे में यह कहना सही नहीं है कि रॉकी भाई मारे गए थे | गुप्त सूत्रों के मुताबिक रॉकी भाई को पानी के नीचे से उनके साथी उन्हें बचा लेंगे और शायद kgf chapter 3 में इसी प्रकार रॉकी भाई को बचाकर, kgf chapter 3 की कहानी आगे बढ़ेगी | यह तो तय है कि रॉकी भाई की एंट्री kgf chapter 3 में जरूर देखने को मिलेगी, क्योंकि Rocky नहीं रहेंगे तो kgf movie, movie नहीं रहेगी | बाकी kgf chapter 3 में जो भी होगा वह मूवी आने पर पता चल ही जाएगा |

2) क्या Salaar movie है KGF का part??

दोस्तों अपने Salaar movie के बारे में तो जरूर सुना होगा | यह मूवी भी प्रशांत नील द्वारा direct किया जा रहा है | दरअसल kgf chapter 2 में रॉकी भाई के पानी में डूब जाने के बाद social media में यह बाद जोरों से चल रही है कि जिस लड़के ने kgf 2 में अधीरा को पूल पर अकेले रोक रखा था वह मारा नहीं गया है और वही लड़का Salaar में main character play करते नजर आ सकते हैं तथा उसी के द्वारा हो सकता है पानी के नीचे से रॉकी भाई को बचाया जाएगा |

इस बात पर अनेकों लोगों ने अपने राय दिए हैं और इस बात का प्रमाण kgf 2 में तथा Salaar movie के पोस्टर में साफ नजर आता है |

असली सच्चाई तो kgf chapter 3 और Salaar movie आने के बाद ही पता चलेगी | finally यह कहना गलत नहीं होगा कि Salaar movie का conection kgf series से जरूर है | director Prashant neel द्वारा बनाई जा रही Salaar movie के मेन कैरेक्टर में PRABHASH नजर आने वाले हैं जो रॉकी भाई का खास आदमी के तौर पर देखने को मिल सकता है | Salaar movie का release date अभी fix नहीं हुआ है | फिलहाल उसकी शूटिंग चल रही है | यह मूवी kgf chapter 3 से पहले रिलीज होगी |

3) Rocky का मरना उसका एक master plan था??

दोस्तों अपने kgf movie में रॉकी भाई के बचपन का यह famous dialogue तो जरूर सुना होगा “एक दिन मैं दुनिया का सारा सोना तुम्हें लाकर दूंगा मां” तो दोस्तों रॉकी भाई सिर्फ kgf अर्थात् कोलार गोल्ड फील्ड सोनाखान पर अपना दबदबा नहीं चाहत था | वह पूरी दुनिया, देश-विदेश के सोनाखानो पर अपना कब्जा या दबदबा चाहता था, क्योंकि उसने अपनी माँ से वादा किया था | तो ऐसे में रॉकी भाई आसानी से कैसे मर सकते हैं |

दरअसल जब रॉकी पर समुद्र के किनारे से पुलिस फायरिंग की जाती है और रॉकी पानी में डूब जाते हैं तब सब को लगता है कि वह मारे गए परंतु यह सब उसका सोचा समझा मास्टर प्लान था |

इसका मुख्य कारण यह था कि Rocky एक gangster था | उसके पीछे दुसरे मुल्कों की पुलिस भी लगी हुई थी | चूंकि रॉकी को अपना वादा पूरा करना था, इसलिए वह पुलिस प्रशासन के नजरों से बचने के लिए मरने का नाटक कर गुप्त रूप से अपने काम को अंजाम देने वाला था | यही कारण था कि उसने ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया | जिससे सभी को लगे वह नहीं रहे और रॉकी भाई government की नजरों से बच कर अपने मकसद पर कामयाब हो सके |

4) क्या सच में KGF से सोना निकाला जाता था??

दोस्तों लोगों को दीवाना बनाने के लिए एक नाम काफी है और वह है KGF(Kolar gold field) अर्थात् कोलार गोल्ड फील्ड, film kgf में KGF को सोने का एक बहुत बड़ा खान दिखाया गया है, जहां Rocky अपना दबदबा बना लेता है | तो क्या वास्तविक दुनिया में KGF कोलार गोल्ड फील्ड है और यदि है तो वह कहां है? ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको लगता होगा कि kgf मात्र film set है परंतु नहीं, दोस्तों दरअसल कर्नाटक में स्थित एक बहुत बड़ा पुराना सुनो का खान है जिसे kgf कोलार गोल्ड फील्ड कहा जाता है |

kgf real life में assist करता है, परंतु वर्तमान समय में सोना नहीं निकाला जाता है | आज के समय में यह बंद हो चुका है | आज से लगभग 100 साल पूर्व kgf में सोने की माइनिंग की जाती थी, परंतु वर्तमान समय में kgf पर कोई माइनिंग नहीं किया जाता | दोस्तों यह फैक्ट kgf chapter 3 से हटके परंतु यह एक intresting और kgf fan के लिए बताना जरूरी था | आशा करते हैं आपको पसंद आया होगा |

5) Marvel universe की जैसी KGF universe बनने वाली हैं??

दोस्तों अपने Marvel universe के बारे में तो जरूर सुना होगा जो Hollywood की देन है | आप यहां confuse मत हो जाना कि हमने kgf chapter 3 unknown facts में Marvel universe को कहां घुसा दिया है | दरअसल जिस प्रकार Hollywood वाले Marvel के characters को present करने के लिए अलग अलग मूवी बनाए थे, ठीक उसी प्रकार प्रशांत नील kgf को के kgf universe बनाना चाहते हैं तथा kgf के कैरेक्टर्स को अलग अलग मूवी द्वारा present करना चाहते हैं |

जिसका पहला example आप Salaar movie देख सकते हैं | यह movie भी प्रशांत नील द्वारा direct किया जा रहा है | ऐसे में India में भी kgf universe देखने को मिल सकता है | और यह kgf fans के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी वाली बात है | दोस्तों, यह भी बताते चलें कि kgf सिर्फ तीन पाठ में रुकने वाली नहीं है | फिल्म मेकर्स के बयान के मुताबिक kgf के 6 से 7 part देखने को मिल सकते है |

Read Also

Thanos ka bhai kaun hai. Marvel me Eros / Starfox kaun hai.

Kang the conqueror Kaun Hain. who is Kang the conqueror 2022

6) KGF chapter 3 कब हो सकती है रिलीज? KGF chapter 3 releasing time?

यदि आप KGF chapter 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बता दे कि KGF chapter 3 को रिलीज होने में अभी काफी समय लगेगा, लगभग 2 से ढाई साल का लंबा समय लगने वाला है | यह अनुमान लगाया जा रहा है कि kgf chapter 3 को 2025-26 में रिलीज किया जा सकता है | दरअसल Prashant neel अपनी आने वाली film Salaar की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि kgf series का ही एक part है | kgf chapter 3 से पहले Salaar movie को रिलीज की जाएगी |

बताते चलें कि kgf chapter 3 की shooting अभी चालू नहीं हुई है | kgf मेकर्स के अनुसार Salaar movie के सिनेमाघरों में आज आने के बाद अर्थात् complete हो जाने के पश्चात एक और मूवी जोकि kgf series का ही part है उसको रिलीज किया जाएगा |

उसके पश्चात kgf chapter 3 की शूटिंग स्टार्ट किया जाएगा | ऐसे में kgf chapter 3 को आने में लगभग 2 से ढाई साल आराम से लग जाएंगे | दोस्तों प्रशांत नील kgf को Marvel universe की तरह बनाना चाहते हैं, यही कारण है कि kgf series के सभी कैरेक्टर्स को बारी-बारी अलग-अलग movie में present करने वाले हैं और इंडिया में यह पहली बार होने वाला है |

यदि आप excited है तो नीचे comments जरूर करना | KGF chapter 3 unknown facts in Hindi पसंद आ रही हो तो इस पोस्ट को share जरूर करना |

7) KGF chapter 3 में entry होगी Hrithik Roshan और Rana daggubati की??

यदि आप रितिक रोशन और राणा दग्गुबाती के die hard fan है तो आपके लिए एक खुशखबरी है | दरअसल kgf chapter 3 में राणा दग्गुबाती और bollywood superstar रितिक रोशन की एंट्री हो सकती है | kgf chapter 3 के casting director and film makers से यह खबर सामने आई है कि kgf chapter 3 में main villain के रूप में राणा दग्गुबाती हो सकता है तथा रितिक रोशन अपना master plan लेकर kgf chapter 3 में एंट्री ले सकते हैं | KGF chapter 3 Indian film industry को अलग ही मुकाम पर ले जाने वाली है |

KGF chapter 3 के सिनेमाघरों में आने में हालांकि बहुत समय है परंतु इसका क्रेज लोगों में इतना बढ़ गया होगा कि kgf chapter 3 अभी तक की सभी बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी |

8) KGF series की आने वाली कुछ बड़ी movies??

दोस्तों जैसे कि हमने पहले भी बता रखा है कि KGF series 3 पाठ में सिमट ने वाली नहीं है | KGF series में अनेक बड़ी मूवी आने वाली है जो फिल्म की दुनिया में भोकाल मचाने वाली है | ऐसी कुछ KGF series की आने वाली मूवीस के बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं जो KGF series में शामिल है, जिनमें से कुछ रिलीज हो चुकी हैं तथा कुछ रिलीज होने वाली है |

i) KGF chapter 1
ii) KGF chapter 2
iii) Salaar
iv) Bagheera
v) KGF chapter 3
vi) NTR 31 ( actual movie title not decided ) and so on.

यह थी दोस्तों अभी तक की KGF series की announced हो चुकी मूवीस के name और इसके आगे भी kgf series में मूवीस देखने को मिले सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों आज के इस post KGF chapter 3 unknown facts in hindi में हमने जाना कि KGF chapter 3 कब रिलीज हो सकती है, KGF chapter 3 unknown facts, KGF chapter 3 से रिलेटेड मूवीज, KGF universe क्या है, kgf chapter 3 कास्टिंग आदि के बारे में |

दोस्तों इस प्रकार की आर्टिकल को अब तक लाने में काफी मेहनत लगता है यदि हमारा आज का यह post KGF chapter 3 unknown facts in hindi पसंद आया हो तो इसे अपने friends and family में शेयर जरूर करना |

इसी प्रकार की intresting article पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे | आज के लिए बस इतना ही | यदि आपको कोई सवाल पूछना है या सुझाव देना हो तो हमें नीचे जरूर comments करना | मिलते हैं अपने next किसी इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ | तब तक के लिए take care | article read करने के लिए धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *