Encryption क्या हैं ? Pendrive को Encrypt कैसे करे ? पूरी जानकारी |
Encryption
आपने Encryption के बारे में तो जरूर सुना होगा | Encryption या Data Encryption क्या होता हैं इसके बारे में आइए जानते हैं |
साधारण Encryption का अर्थ हैं किसी भी प्रकार के Message या कोई जानकारी को ऐसी तरह से या ऐसी भाषा में लिखा जाए जिससे इसका अर्थ वही व्यक्ति समझ पाये जिसे हम दिखाना चाहते हैं | अगर दूसरा इस संदेश को पढ़ना या समझना चाहे तो उसे कुछ भी समझ न आए |
उदाहरण के लिए मुझे किसी को “Hello” लिखकर भेजना हैं |
अगर मैं सिर्फ ” Hello ” लिखकर भेजता हूँ तो कोई भी इसे आसानी से पढ़ सकता है | लेकिन अगर मैं इसे Encrypt करके यानि H की जगह मैं I, E की जगह F, L की जगह M और O की जगह P लिखकर यानि की अक्षर को उसके आगे वाले अक्षर से Replace कर भेजता हूँ तो ये Word ” Ifmmp” बन जाएगा | जिससे कोई भी अर्थ नहीं निकाल नहीं सकता हैं |
“Lffmp” इस वर्ड को वो ही व्यक्ति समझ सकता हैं जिसे ये पता हो की एक अक्षर को उसके आगे वाले अक्षर से Replace कर दिया गया हो |
Computer की भाषा में Encryption थोड़ा अलग तरह का होता हैं लेकिन Concept बिलकुल वही होता हैं | इसमें किसी Data को मशीनी भाषा में इस तरह Encrypt कर दिया जाता हैं जिसे केवल Computer ही समझ सकता है | जब तो इसको साधारण Data में पुनः Convert किया जाए तभी हम इसे Access कर सके |
Data को Encrypt करने उसमें किसी प्रकार का Password या Key भी लगाया जा सकता हैं | जिससे कोई इसे Access करना चाहे तो उसे Password या Key की जरूरत पड़े बिना Password के या Key के कोई भी इसे देख न सके | अगर कोई इसे Access कर भी ले तो वह उस Encrypted डाटा से कोई भी जानकारी न निकाल सके |
किसी भी प्रकार के डाटा को encrypt किया जा सकता हैं | किसी भी प्रकार के Encrypted डाटा को कोई भी आसानी से Decrypt नहीं कर सकता जब तक की उसके पास Decrypt करने की Key या Password न हो | इस प्रकार हम Data को सुरक्षित करके Store कर सकते हैं |
Pendrive को Encrypt कैसे करे?
हम अपने Pendrive को भी Encrypt करने रख सकते हैं | Pendrive में अगर कोई Personal डाटा, Files, Photos आदि हैं तो उसे Encrypt कर उसमें Password लगा सकते हैं जिससे अगर कोई आपकी Pendrive से कोई भी Data access न कर सके |
Step by Step
1. अपने Computer के File Explorer ( My Computer )में जाए |
2. जिस भी Drive को Encrypt करना हैं उस पर Right Click करे |
3. “Turn on Bitlocker” पर क्लिक करें |
4. Use a password to unlock the drive पर tick करे |
5. आपको यहाँ पर एक अच्छा सा Password डालना हैं | Password में कोई भी Character, Number, Symbol आदि Use कर सकते हैं | इसके बाद Next पर click करे |
6. अब आपको यहाँ पर आपको चार Options आएंगे जिसमें Recovery key का backup लिया जा सकता हैं | Recovery Key की आवश्यकता तब पड़ती हैं जब आप Password भूल जाते हैं तो इस Recovery key की मदद से से अपनी Pendrive के डाटा को पुनः Access कर सकते हैं | आपको इस Recovery Key को संभाल कर रखना हैं | उसके बाद Next पर Click करें |
7. फिर Next पर Click करे |
8. दोबारा Next पर Click कर Start Encrypting पर Click करे |
इस तरह आपकी Pendrive पूरी तरह से Encrypt हो चुकी हैं | अब आपके अलावा इसे कोई भी तब तक Access नहीं कर सकता हैं जब तक आप उसे Password नहीं बता देते | इस तरह से आप अपने डाटा को secure करके रख सकते हैं |
आप इस तरह से किसी भी Storage Device को Encrypt कर सकते हैं | ये Process Windows 10 में की गयी हैं | अगर आप Windows 7 या 8 आदि use कर रहे हैं तो Options और Process थोड़े से अलग हो सकते हैं |
अगर हमारे Computer में कोई Personal डाटा रखा हैं तो ज़्यादातर लोग Computer में Password और User Name डालकर रखते हैं | लेकिन ये इतना Secure नहीं होता | अगर कोई आपके कम्प्युटर में किसी भी तरह से कोई दूसरा OS (Operating System) डाल लेता हैं तो वह आपके Computer का सारा डाटा Access कर सकता हैं |
या फिर अगर कोई आपके Computer से Hard Disk को ही निकाल कर ले जाए तो भी आपका सारा Data access कर सकता हैं |
लेकिन अगर आप Hard Disk को Encrypt करके रखते हैं तो किसी भी तरह वह Data Access नहीं हो सकता | अगर कोई इसे Access करना चाहे तो उसे Original डाटा नहीं मिल सकता हैं | जो डाटा उसे मिलेगा उससे वह कोई भी जानकारी नहीं निकाल सकता | इस तरह से Encryption से डाटा को ज्यादा Secure करके रखा जा सकता हैं |
Read ALso
How to reduce face fat in 7 days at home? Best and Easy way