SSC GD kya hai? Full Information In Hindi 2022

दोस्तों जैसे-जैसे मानव जाति का विकास होता गया, वे सही और गलत आदि पहचाने लगें | जिससे धीरे-धीरे उन्हें काम और पैसों के बारे में समझ होने लगा और उनमें काम करने की और पैसा कमाने की जिज्ञासा जागते गई। चाहे वह private काम हो, buisness हो या फिर सरकारी काम हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपको SSC GD kya hai इसके बारे में बताने वाले हैं।

जब अधिकांश लोग शिक्षित हो जाते हैं तथा अपने शिक्षा को पूरा कर लेते हैं तो वह सरकारी नौकरी करने की सोचते हैं एवं अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन देते हैं | government द्वारा भी सरकारी नौकरी हेतु ssc gd जैसे अनेक आयोगों द्वारा लाखों पद पर भर्ती निकाली जाती हैं।

Goverment के अनेकों आयोगों में से एक ssc gd भी होता है, जिसे ssc द्वारा conduct कराया जाता है। हम आपको SSC GD kya hai से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। यदि आप भी उनमें से हैं जो सरकारी नौकरी की तलाश में है तो what is ssc इसके के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

तो आइए जानते हैं कि SSC GD kya hota hai, what is ssc gd in hindi इसके बारे में, यह जानकारी निम्न प्रकार से होने वाली है।

Read Also

OSD full form क्या है? OSD meaning in hindi, काम, सैलरी, पूरा निचोड़ 2022

dialysis kya hota hai? Dialysis ke fayde aur nuksan 2022

Bombay blood group kya hai? You must know the hidden facts 2022

What is SSC? एसएससी क्या होता है? इसका गठन और इतिहास

Table of Contents

SSC GD kya hai इसको जानने से पहले हम आपको ssc के बारे में जानकारी देने वाले हैं, ताकि आपको एसएससी जीडी क्या होता है के बारे में अच्छे से समझ आ सके। Ssc सरकार की एक ऐसी आयोग होती है जो प्रत्येक वर्ष सरकारी कर्मचारियों के पद के लिए अलग-अलग विभाग में भर्ती जाहिर करती है।

Ssc का पूरा नाम या full form, staff selection commission होता है, जिसका हिंदी अर्थ कर्मचारी चयन आयोग होता है। एसएससी का गठन आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व 4 नवंबर 1975 में किया गया था। उस समय ssc का पूरा नाम subordinate service commission हुआ करता था, बाद में आगे चलकर 26 सितंबर 1977 को इसका नाम staff selection commission रख दिया गया ।तब से लेकर आज तक एसएससी द्वारा अनेकों पदों पर भर्ती ली जाती है।

SSC head office? एसएससी का मुख्यालय कहां है?

दोस्तों ssc अर्थात् कर्मचारी चयन आयोग का मुख्यालय block number 12, cgo complex, Lodhi road, New Delhi- 110003, India में स्थित है। यहीं से एसएससी के सारे exams की रूपरेखा तैयार की जाती है और अलग-अलग States में exams ली जाती है।

SSC ke departments? एसएससी के अन्य विभाग??

कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत अनेक विभाग आते हैं, जैसे:-

  • SSC CGL (combine graduate level)
  • SSC CHSL (combined higher secondary level)
  • SSC MTS (multi tasking staff)
  • SSC CPO (Central police organisation)
  • SSC JE (junior engineers)
  • SSC GD constable

आदि विभिन्न विभागों आते हैं, जिनमें अनेक पदों में भर्ती ली जाती है। इन सभी विभागों में सबसे उच्च स्तर पर SSC CGL होता है, जिसके exam pattern और syllabus बाकी अन्य विभागों से थोड़ा कठिन होता है। परंतु आज हम आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल क्या होता है के बारे में बताएंगे।

SSC GD kya hai? What is SSC GD? एसएससी जीडी क्या होता है इन हिंदी??

दोस्तों ssc gd exam राष्ट्रीय स्तर पर होता है जिसमें भारत के सभी राज्यों के छात्र एग्जाम दे सकते हैं। एसएससी जीडी एक ऐसा भी भाग होता है जिसके द्वारा defence forces constable के लिए कॉन्स्टेबल स्तर में कर्मचारियों का भर्ती लिया जाता है।

Ssc gd द्वारा दी गई सरकारी नौकरी central government की नौकरी होती है। एसएससी जीडी को एसएससी द्वारा कंडक्ट किया जाता है। जो भी डिफेंस फोर्स में जाना चाहते हैं उनके लिए एसएससी जीडी सबसे अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि इस exam को दिलाने के लिए कोई भी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, परंतु आपका शरीर स्वस्थ व मजबूत होना आवश्यक होता है।

एसएससी जीडी द्वारा प्रतिवर्ष एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है, जिसमें भारत, नेपाल और भूटान के स्टूडेंट इस एग्जाम को दे सकते हैं। इस एग्जाम में अनेक चरण होते हैं जिनको पास करने के बाद आपको SSC GD constable में नौकरी मिल जाती है।

Read Also

Hemoglobin level kaise badhaye. शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के 4 Best तरीके

Chitrakar kaise bane | चित्रकारी कैसे सीखे | Best Art College in India

SSC GD full form? एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है और gd का फुल फॉर्म general duty होता है अर्थात् एसएससी जीडी का पूरा मतलब staff selection commission general duty होता है। जिसका हिंदी अर्थ कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य होता है।

SSC GD exam qualification? एसएससी जीडी एग्जाम की योग्यताएं?

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और एसएससी जीडी के जरिए एक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना जरूरी है कि SSC GD exam देने के लिए इसकी योग्यताएं क्या होती हैं। हम आपको एसएससी जीडी के सभी पैरामीटर के योग्यताओं के बारे में बताएंगे, तो आइए जानते हैं।

Basic qualification:-

एसएससी जीडी का एग्जाम देने के लिए आपका भारत, नेपाल व भूटान का नागरिक होना आवश्यक है। आपका किसी भी प्रकार का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। आपका मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।

Education qualification:-

एसएससी जीडी का एग्जाम दिलाने के लिए किसी प्रकार की कोई विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। SSC GD constable exam के लिए आपकी minimum शैक्षिक योग्यता 10th पास होना चाहिए, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से। इसके अलावा आपने 12th या किसी भी subject में graduation किया है तो भी आप एसएससी जीडी का एग्जाम दे सकते हैं।

Age limits:-

कैंडिडेट का एज लिमिट प्रत्येक वर्ष बदलते रहता है। आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाकर देख सकते हैं।

SSC GD selection process? एसएससी जीडी का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

यदि आप एसएससी जीडी कांस्टेबल का application form भर चुके हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि एसएससी जीडी में सिलेक्शन के कितने चरण होते हैं। एसएससी जीडी में मुख्यता सिलेक्शन के तीन चरण होते हैं। इन चरणों को पास करने के बाद आपका document verification होता है। इसमें किसी भी प्रकार का interview वगैरह नहीं होता। यह तीन चरण निम्न है।

1) computer based test:-

जब आप एसएससी जीडी के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन फॉर्म सही होने पर आपको computer best exam के लिए बुलाया जाता है, जिसमें मुख्यता एग्जाम computer monitor में online mode में देना होता है। इस एग्जाम में – minus mark 0.25 की होती है अर्थात् प्रत्येक गलत उत्तर पर आपको 1/4 नंबर काट लिए जाते हैं। एग्जाम में पास होने के लिए आपको अधिक से अधिक अंक लाने पड़ते हैं क्योंकि इसमें cut off marks से नीचे लाने पर आपका सिलेक्शन नहीं हो पाता। इस एग्जाम के दौरान आपको रफ कार्य करने हेतु अलग से पेपर और पेन दिए जाते हैं। सही सवाल के पता होने पर कंप्यूटर माउस से मॉनिटर में उस ऑप्शन को क्लिक करना होता है।

2) physical test:-

SSC GD defense based examination होता है इसके लिए आपको physically fit भी होना जरूरी है।
.शारीरिक दक्षता परीक्षण- शारीरिक दक्षता परीक्षा में यदि आप male है तो 5km running को 24 मिनट में पूरा करना होता है यदि आप female है, तो 1.6km running को 8½ मिनट में पूरा करना होता है। यदि आप लद्दाख क्षेत्र से आते हैं तो male को 1.6km 6½ मिनट में और female को 800m 4 मिनट में पूरा करना होता है। यह data आने वाले समय में हो सकता है बदल जाए। आप ssc official website ssc.nic.in में जाकर पता करते रहे।


.शारीरिक मापदंड परीक्षा- शारीरिक मापदंड दक्षिण में निम्न परीक्षण किए जाते हैं।


Height:-

Male की 170cms और Female की 157cms
हाइट में जाति व वर्ग को देखते हुए relaxation दिया जाता है।


Chest:-

un-expanded 80cms
Minimum expansion 5cms


चेस्ट परीक्षण में सिर्फ Male कैंडिडेट का ही नाप measurement लिया जाता है। चेस्ट में भी जाती व वर्ग के अनुसार रिलैक्सेशन दिया जाता है।


Weight:-

कैंडिडेट के वजन उस कैंडिडेट के हाइट व एज के अनुसार देखा जाता है।

3) medical test:-

यदि आप अपना computer और physical test complete कर लेते हैं तो आपको तीसरे चरण अर्थात् मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। मेडिकल टेस्ट में आपके शरीर का detail checkup किया जाता है। जिसमें मुख्य रुप से eyesight, leg and hand problem, internal problem आदि को चेक किया जाता है। जिसमें यदि आप pass हो जाते हैं, तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। मेडिकल check up में आपको किसी भी प्रकार की कोई relaxation नहीं दिया जाता है।

SSC GD exam pattern? एसएससी जीडी के एग्जाम पैटर्न कैसे होता है?

एसएससी कांस्टेबल एग्जाम में प्रश्न objective type होते हैं। जिसमें 100 questions होते हैं, कुल 100 अंकों के जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इसमें मुख्यता 4 विषय होते हैं GK and GS, reasoning, maths, Hindi or English.

  • प्रत्येक विषय 25 अंकों के होते हैं कुल 100 प्रश्न जिसको solve करने के लिए कुल 90 मिनट ( 1.5 घंटे ) मिलते हैं।
  • एग्जाम को दोबारा रिचेकिंग आदि कराने का कोई option नहीं होता है।
  • इस एग्जाम के प्रश्न 10th और 12th base के होते हैं।
  • परीक्षा का अंतिम परिणाम normalisation के बाद दिया जाता है।

SSC GD syllabus? एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल के सिलेबस में मुख्यतः 4 सब्जेक्ट आते हैं जिनके अंतर्गत विभिन्न टॉपिक्स होते हैं जो निम्न हैं।


General intelligence and reasoning:-

  • Analytical aptitude,
  • analogies,
  • similarities
  • and differences,
  • spatial visualization,
  • spatial orientation,
  • visual memory,
  • discrimination,
  • observation,
  • relationship
  • concepts,
  • arithmetical reasoning and figural classification,
  • arithmetic number series,
  • non-verbal series,
  • coding and
  • decoding, etc.

General Knowledge and General Awareness:-

  • The environment,
  • Current
  • events,
  • Matters of scientific aspect,
  • India and its neighboring countries’ events
  • Sports,
  • History,
  • Culture,
  • Geography,
  • Economic,
  • General Polity,
  • Indian Constitution, and
  • Scientific
  • research etc.

Elementary Mathematics:-

  • Number Systems,
  • Computation of
  • Whole Numbers,
  • Decimals and Fractions,
  • Relationship
  • between Numbers,
  • Fundamental arithmetical operations,
  • Percentages,
  • Ratio and Proportion,
  • Averages,
  • Interest,
  • Profit
  • and Loss,
  • Discount,
  • Mensuration,
  • Time and Distance,
  • Ratio
  • and Time,
  • Time and Work etc.

Hindi or English:-

  • Comprehension,
  • Basic grammar,
  • Fill in the blanks etc.

इस प्रकार से आपके सिलेबस हैं जिनको आप को पढ़ना होता है।

Read Also

E Shram card kya hai ? E Shram card online kaise banaye

Heart Attack क्यों आता हैं, नौजवानों को ही Heart Attack क्यों आ रहें हैं ?

SSC GD important book list? जीडी कांस्टेबल के लिए महत्वपूर्ण किताबें?

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन महत्वपूर्ण किताबों के बारे में पता होना चाहिए, जो आपको आपके study में बहुत सहायता देंगे।

  • 1) for mathematics:- गणित के लिए आप आर. एस. अग्रवाल और अरिहंत के राजेश वर्मा की किताबें ले सकते हैं।
  • 2) for reasoning:-रिजनिंग के लिए आप अरिहंत का आर. के. झा तथा पर्फेक्ट रिजनिंग दोनों में से कोई भी किताबें ले सकते हैं।
  • 3) for Hindi:- हिंदी के लिए आप लुसेंट की किताब ले सकते हैं।
  • 4) for GK and GS:-इसके लिए भी आप लुसेंट की किताब ले सकते हैं जोकि बहुत अच्छे होते हैं।
  • 5) for English:- इंग्लिश के लिए आप Disha publication की किताब ले सकते हैं।
  • 6) for practice set:-प्रैक्टिस सेट के लिए आप chakshu की किताब ले सकते हैं।
  • यदि कुछ महत्वपूर्ण किताबें जिन्हें आपको एसएससी जीडी के लिए जरूर पढ़ना चाहिए।

SSC GD post details? एसएससी जीडी के महत्वपूर्ण पोस्ट?

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए विभिन्न फील्ड में भर्ती ली जाती है, जिनमें से मुख्य निम्न है।


1) BSF (border security force):-

जितने भी इंडिया के चारों तरफ के बॉर्डर होते हैं यह उन में तैनात रहते हैं और सीमाओं की सुरक्षा का देखरेख करते हैं।


2) CISF(Central industrial security force):-

सीआईएसएफ के जवान इंडिया के इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन आदि में तैनात रहकर उसकी सुरक्षा का देखरेख करते हैं।


3) CRPF (Central reserve police force):-

सीआरपीएफ के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहकर नक्सलियों से ग्रामीणों का रक्षा करते हैं तथा इलेक्शन ड्यूटी में भी यह तैनात रहते हैं।


4) SSB (services selection board):-

एसएसबी के जवान cross-border क्राइम को रोकने का काम करते हैं जैसे indo-nepal या indo भूटान बॉर्डर आदि।


5) ITBP (Indo Tibetan border police):-

आइटीबीपी के जवान इंडिया और चाइना के मध्य बॉर्डर के सुरक्षा का देखरेख करते हैं।


6) AR (Assam rifles):-

ए आर के जवान आंतरिक सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।


7) SSF(special security force):-

SSF के जवान भारत के सेंट्रल सचिवालय के सुरक्षा का देखरेख करते हैं जहां सरकार अपना काम करती है।
यह थे कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट जो कि एसएससी जीडी द्वारा अलॉट किए जाते हैं।

YouTube channel to prepare for SSC GD exam – एसएससी जीडी एग्जाम के लिए यूट्यूब चैनल?

आज लगभग हर स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ना पसंद करता है और ऑनलाइन पढ़ने के लिए उन्हें विभिन्न source की जरूरत होती है, जो फ्री भी हो और अच्छा भी हो, तो ऐसे में आप यूट्यूब के फ्री चैनल के वीडियोस को देखकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और इनके द्वारा दिए गए टेस्ट सीरीज का भी लाभ उठा सकते हैं।


1) SSC adda
2) exampur
3) Wi-Fi study
4) my pathshala
5) testbook.com

यह की कुछ महत्वपूर्ण यूट्यूब चैनल जिनसे आप अपना तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

SSC GD salary, facilities and promotion? एसएससी जीडी सैलरी?

अभी तक आपने एसएससी जीडी क्या होता है इसके बारे में अच्छे से जान लिया है। यदि आप एसएससी जीडी के सभी चरणों को पास कर लेते हैं तो आपको मिल सकती है निम्न प्रकार की फैसिलिटी।


1) salary:-

Basic: 21,700
Allowance: TA+DA+HRA
Total salary: 30,000(approx)


2) facilities:-

medical facilities,
pension scheme,
risk allowance,
security allowance etc.


3) promotions:-

constable
Senior constable
Head constable
Assistant sub-inspector
Sub-inspector
Inspector


इस प्रकार की सुविधाएं एसएससी जीडी की नौकरी में दिए जाते हैं। जैसे जैसे आपका पद बढ़ता है आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।

How to apply for SSC GD ? एसएससी जीडी का फॉर्म कैसे भरें?

Ssc gd exam form भरने के लिए आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए। एसएससी जीडी का फॉर्म आप अपने नजदीकी कंप्यूटर कैफे में जाकर अपना फॉर्म फिल अप करवा सकते हैं। यदि आपका रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आपको पता हो तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से स्वयं अपना फॉर्म फिल अप कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी और फॉर्म फिल अप करने की प्रोसेस को आप एसएससी के ऑफिसर वेबसाइट ssc.nic.in में जाकर पता कर सकते हैं।

SSC GD exam fees जनरल कैटिगरी वालों के लिए ₹100 तथा अन्य कैटेगरी वालों के लिए एग्जाम फीस निशुल्क होता है। तो इस तरह हमने जाना एसएससी जीडी क्या होता है इसके बारे में।

SSC GD exam precautions? एग्जाम के दौरान सावधानियां?

यदि आपने एसएससी जीडी के लिए आवेदन किया है तो आपको निम्न सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।

  • १) फॉर्म भरते समय सही जानकारी व सही फोटो उपस्थित करें।
  • २) एडमिट कार्ड को निकालने के बाद उसे संभाल कर रखें।
  • ३) एग्जाम सेंटर जाने के समय एडमिट कार्ड के साथ अपना कोई पहचान पत्र जरूर साथ में रखें।
  • ४) ध्यान रखें कि आपके जेब में एग्जाम हॉल जाते समय किसी भी प्रकार की कागज या कलम नहीं होने चाहिए।
  • ५) एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार की नकल करने की कोशिश ना करें।
  • ६) एग्जाम हॉल से निकलते समय फॉर्मेलिटीज अच्छे से पूरा करें।
  • ७) एग्जाम हॉल से निकलते समय अपने सामान को अच्छे से चेक करें।
  • ८) आपके हाथ या पैर में किसी भी प्रकार की कोई पेन का निशान नहीं होना चाहिए।


इस प्रकार आपको विभिन्न मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Read Also

अमेरिका ही दूसरे देशों पर आर्थिक प्रतिबंध क्यों लगाता हैं – American Sanctions

Pulse Oximeter क्या हैं? Pulse Oximeter kaise use kare? Hindi

Conclusion


इस प्रकार आज हमने जाना कि एसएससी जीडी क्या होता है what is SSC GD? यदि आप सरकारी नौकरी बिना किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता के चाहते हैं तो एसएससी जीडी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसके लिए आपका शारीरिक मापदंड सही होना जरूरी है। हमारा दुआ आपके साथ है आप अच्छे से पढ़े और अपने सपनों को पूरा करें। एसएससी जीडी की और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in को विजिट जरूर कर ले।

आशा करते हैं कि हमारा आज का पोस्ट SSC GD kya hai आपको पसंद आया होगा। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे comments जरूर करना। धन्यवाद!

FAQ – Frequently Asked Questions

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म staff selection commission general duty होता है।

एसएससी जीडी में कितने एग्जाम होते हैं?

SSC GD में सबसे पहले Computer Based Test होता है , उसके बाद Physical Test तथा Medical Test होता है |

एसएससी जीडी में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए

एसएससी जीडी में लड़कियों की हाइट कम से कम 157 cms होनी चाहिए |

एसएससी जीडी में सैलरी कितनी होती है

एसएससी जीडी में सैलरी 21700 है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *