SSD को Encrypt कैसे करें | How To Encrypt SSD
/ HDD. Windows 10.
SSD को Encrypt कैसे करें | How To Encrypt SSD / HDD. किसी भी Storage Drive को Secure करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है उस Drive को Encrypt करके रखना | आज की इस Post में हम आपको बताएँगे की आप SSD (Solid State Drive) या HDD (Hard Disk) को कैसे Encrypt कर सकते हैं?
SSD या HDD को Encrypt करने से क्या फायदें हैं?
SSD या HDD को Encrypt करके रखने से आपके Personal Data को तब तक कोई Access नहीं कर सकता जब तक कि उसे उस SSD या HDD को Decrypt करने के Key या Password पता न हो | किसी भी Encrypted Drive को बिना Decrypt किए उस Drive में Stored किसी भी File या Folder को Access नहीं किया जा सकता है |
यदि हम किसी Drive को किसी App Locker Software आदि से Password लगाकर Lock करते हैं तो वह केवल उसी Computer में ही उस Drive को Lock कर सकता हैं | अगर उस Drive को हम किसी दूसरे Computer में लगा देते हैं तो वह Lock की हुई Drive का पूरा Data दूसरे Computer में आसानी से Access किया जा सकता हैं लेकिन अगर वह Drive (SSD या HDD) Encrypted हैं तो वह किसी भी दूसरे Computer से भी Access नहीं की जा सकती |
Encrypted Drive में Stored Data को देखने के लिए हमें उसे Decrypt करना पड़ेगा | इसके लिए key या Password की जरूरत पड़ेगी जो उस Drive को Encrypt करते समय डाली गयी थी |
इस तरह से देखा जाए तो किसी SSD, HDD या कोई और Storage Drive को किसी Software आदि से Lock करके रखने के बजाय उस SSD, HDD आदि को Encrypt करके रखना ज्यादा Safe होता है |
SSD / HDD को Encrypt कैसे करें
किसी Drive को Encrypt करने के कई तरीके हो सकते है लेकिन आज हम आपको सबसे आसान तरीके के बारें में बताएँगे | आप चाहे हो तो किसी 3rd Party Software से भी Drive को Encrypt कर सकते है |
सबसे पहले अपने computer में File Explorer को Open करें | उसके बाद “This PC” वाले Option पर Click करें |
इसके बाद आपके Computer में उपस्थित सभी ड्राइव Show होंगी | आप जिस भी Drive को Encrypt करना चाहते हैं उस पर Right click करें |
उसके बाद ” Turn on BitLocker” वाले Option पर click करें |
उसके बाद आपको पास दो options मिलेगे | आपको पहले Option ” Use a Password to unlock the drive” पर Right Tick करना हैं |
उसके बाद आपको एक अच्छा सा Password Enter करना हैं | यह Password आपको याद रखना होगा | इसके बिना न तो Drive को Open किया जकता हैं और नाहिं उसमें save किसी भी प्रकार के data को Access किया जा सकता हैं |
आप यह Password दो बार Enter करना होगा | उसके बाद Next पर Click करें |
इसके बाद आपको Recovery Key को Save करने के Options आएंगे | इस Recovery Key को आपको किसी Removable Disk जैसे Pen drive आदि में या Microsoft Account आदि में Save कर सकते हैं |
यदि आप Drive को Encrypt करते समय डाले गए Password को भूल जाते हैं तब उस Case में Recovery Key से आप उस Drive में Stored डाटा को Access कर सकेंगे | इसलिए इस Recovery Key को किसी Secure जगह पर Save कर रखें |
इसके बाद आगे Next , Next पर Click करें |फिर Start Encrypting पर क्लिक करें | इसके बाद आपकी SSD या HDD Encrypt हो जाएगी | इसके बाद जब भी आपको इस Drive में कोई Data डालना हो या Read करना हो आपको Password की जरूरत पड़ेगी |
इस तरह से आप अपने Personal Data को Secure कर सकते हैं |