Tense ke prakar 2023 टेंस कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों आज के हमारे पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Tense ke prakar या टेंस कितने प्रकार के होते हैं? इसके बारे में | आज के हमारे पोस्ट का शीर्षक है Tense ke prakar 2023 टेंस कितने प्रकार के होते हैं? आपने टेंस को कभी ना कभी तो जरूर पढ़ा ही होगा, परंतु क्या आपको पता है कि Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं |

आप हमारे आज के इस article टेंस के प्रकार को पूरा जरूर पढ़ना आपको टेंस के प्रकार तथा tense से जुड़ी सभी बातें पता चल जाएंगी | आपको इसे याद करने में कोई समस्या नहीं आएगी |

दोस्तों tense को हिंदी में काल या समय कहते हैं | आज हम समय के विषय में पढ़ने वाले हैं | जिसे अंग्रेजी विषय के ग्रामर में टेंस कहा जाता है | यदि आप स्कूल, कॉलेज में है या आप किसी government job की तैयारी में लगे हुए हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? आपका काफी मदद करने वाला है, क्योंकि हमाने टेंस के प्रकार और tense से जुड़ी छोटी से छोटी बातों को इस आर्टिकल के जरिए आप तक पहुंचाने की कोशिश की है |

दोस्तों अंग्रेजी ग्रामर में टेंस बहुत ही महत्वपूर्ण topic होता है यदि आपको tense नहीं आता तो आप English grammar में बहुत से topic को समझ नहीं पाएंगे | इसके बारे में आपको अच्छे से पता होगा तभी आप अन्य ग्रामर के टॉपिक्स को समझ सकते हैं |

तो आइए दोस्तों जानते हैं कि Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? साथ ही साथ हम tense के बारे में और भी महत्वपूर्ण बातें करने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना |

टेंस क्या है, टेंस का मतलब क्या होता है what is tense?

Table of Contents

दोस्तों अपने tense को अपने स्कूल के समय से ही पढ़ा होगा पर क्या आप जानते हैं कि टेंस क्या होता है या टेंस किसे कहते हैं | Tense ke prakar या टेंस कितने प्रकार के होते हैं? को जानने से पहले हमें टेंस क्या है या टेंस का मतलब क्या होता है यह बात जानना चाहिए |

दोस्तों टेंस का हिंदी अर्थ काल होता है जिसका मतलब समय अवधि होता है | पूरी दुनिया के प्रत्येक जीव जंतु आदि के लिए समय 3 तरह से विभाजित हैं, समय जो बीत गया है, समय जो चल रहा है और जो समय आने वाला है |

समय के 3 खंड, भाग को अच्छे से समझने व जानने के लिए काल शब्द का उपयोग किया गया है जिसे हिंदी अंग्रेजी भाषा में tense कहा जाता है | टेंस क्या है यह तो आप समझ ही गए होंगे | दोस्तों टेंस को और भी अच्छे से तथा गहराई से समझने के लिए हमें Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? को पढ़ना है | बात करें हम टेंस के कुछ उदाहरणों की जैसे- मैं खाना खाता था (बीता हुआ समय), मैं खाना खा रहा हूं (वर्तमान समय) तथा मैं खाना खाऊंगा (आने वाला समय)

दोस्तों आज के हमारे articleTense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? में हम इन्हीं तीनों समय अवधि के बारे में ही विस्तार से जानने वाले हैं | अतः दोस्तों टेंस एक ऐसा समय अवधि होता है जिसे तीन भागों यार खंडों में बांटा गया है |

बीता हुआ समय, चलने वाला समय और आने वाला समय, इन्हीं तीनों समय अवधि के इर्द-गिर्द टेंस का पूरा विषय घूमता है | यदि आप इन्हीं तीनों को बारीकी से समझ जाते हैं तो आपके लिए टेंस के प्रकार आदि पढ़ना या याद रखना आसान हो जाएगा |

दोस्तों वर्तमान समय में अंग्रेजी विषय का बोलबाला अत्यधिक बढ़ गया है ऐसे में लोग अंग्रेजी बोलना अपना सम्मान समझते हैं और हम जब भी कोई भाषाओं में बात करते हैं तो हम समय की यह तीन ही अवधि में ही बात करते हैं, ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप टेंस है या Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं आदि के विषय में सही व अच्छी जानकारी जाने |

अच्छे से टेंस के प्रकार को जानने व समझने के लिए आप हमारे आज के पोस्ट Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? को पूरा जरूर पढ़ना | तो आइए बात करते हैं कि टेंस के प्रकार, टेंस कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में |

टेंस जल्दी कैसे सीखें? Tense jaldi sikhne ka tarika?

दोस्तों यदि आप इस आर्टिकल को read कर रहे हैं तो आप टेंस सीखना जरूर चाहते होंगे तो टेंस के प्रकार को समझने से पहले आपको हम यह बता देते हैं कि आप टेंस जल्दी कैसे सीख सकते हैं | दरअसल टेंस को सीखना कठिन बात नहीं होता है टेंस को समझने के लिए बस आपको काल के तीनों अवधि को समझना है |

टेंस जल्दी कैसे सीखे यह एक कॉमन प्रश्न होता है ऐसे में आप हमारे पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें | आपको पता चल जाएगा दोस्तों टेंस को जल्दी सीखने के लिए आपको इसे daily practice करना चाहिए तथा daily writing, speaking practice भी करना चाहिए | जैसे ही आप थोड़ा बहुत सीख जाए आप इसके प्रश्न जरूर हल करें इस प्रकार आप जल्दी सीख जाएंगे |

read also

IPS Officer banne ki puri jankari? 2023 आईपीएस कैसे बने?

Ras ke prakar? 2023 रस पहचानने का Best तरीका

टेंस कितने प्रकार के होते हैं? Tense ke prakar?

दोस्तों आइए अब हम जानते हैं कि टेंस के प्रकार या टेंस कितने प्रकार के होते हैं दोस्तों टेंस का मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं पहला past tense (भूतकाल काल), दूसरा present tense (वर्तमान काल) तथा तीसरा future tense (भविष्य काल) इन्हीं तीन प्रकार के टेंस या काल को हम टेंस के प्रकार में पढ़ते हैं |

दोस्तों यह टेंस के तीन प्रकार मुख्य प्रकार होते हैं या यही तीन प्रकार ही प्रधान टेंस कहलाते हैं | आइए पहले हम काल के इन तीनों प्रधान टेंस के बारे में जानते हैं | इन्हीं प्रधान tense को और अच्छे से समझने के लिए इनको चार चार अतिरिक्त भागों में बांटा गया है अर्थात् प्रत्येक टेंस के चार अन्य प्रकार होते हैं |

इस प्रकार दोस्तों हम कह सकते हैं कि मुख्य रूप से टेंस के प्रकार 3 होते हैं तथा इन्हीं टेंस के प्रकार को और विस्तृत करने पर टेंस के प्रकार कुल 12 होते हैं | इस प्रकार आपके मन से यह सवाल हट गया होगा कि Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं |

दोस्तों प्रत्येक टेंस के प्रकार के अपने-अपने नियम कायदा कानून होते हैं और इन्हीं नियम को जब आप अच्छे से समझ जाएंगे तो आप टेंस के प्रकार या टेंस कितने प्रकार के होते हैं इस बात को अच्छे से जान जाएंगे | आइए दोस्तों देखते हैं Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

PAST TENSE भूतकाल या बीता हुआ समय:-

दोस्तों जब हम अपने बोलचाल या अपने वाक्यों में चुका था, रहा था, ता था, ती थी, आदि शब्दों का प्रयोग करते हैं तो वहां past tense या भूतकाल होता है | किसी person द्वारा जब बीते बातों का जिक्र किया जाता है जैसे कोई घटना आदि तो इसे हम भूतकाल कहते हैं | उदाहरण- वह खाना खा चुका था, हम क्रिकेट खेल रहे थे आदि सभी भूतकाल के उदाहरण है | दोस्तों Past tense या भूतकाल के चार प्रकार होते हैं |

past indefinite tense (अनिश्चित भूतकाल)

जब किसी वाक्य के अंत में ता था, ती थी, ते थे लिया, या आदि शब्द आते हैं तो उस वाक्य में past indefinite tense होता हैं | यह एकमात्र ऐसा tense होता है जिसमें verb का second form लगता है |

पहचान-

जब किसी sentence में verb का second form आता है या did का प्रयोग होता है तो उस sentence में Past indefinite tense आता है |

नोट-

Did का उपयोग negative and interrogative sentence बनाने के लिए किया जाता है और जब did का प्रयोग किया जाता है तो verb का first form का उपयोग किया जाता है |

सूत्र-

subject + Main verb 2nd form + object

उदाहरण-

राम ने खाना खाया translate- Ram ate food, explain- यहां Ram subject है, ate verb 2nd form तथा food object है | मैंने अपना काम पूरा कर लिया (i finished my job), क्या तुमने खाना खा लिया था (Did you eat food) आदि |

नोट-

दोस्तों पास्ट की आदत को बताने के लिए भी पास्ट इंडेफिनिते टेंस का उपयोग किया जाता है इसके लिए हम used to का उपयोग करते हैं |

उदाहरण-

मैं कैरम खेलता था, I used to play carrom |

past continuous tense (अपूर्ण भूतकाल)

दोस्तों जब किसी वाक्य के अंत में राहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो उस वाक्य में past continuous tense होता है | इसके साथ ही इसमें वर्ग का प्रथम फॉर्म के साथ ing का प्रयोग होता है |

पहचान-

जब किसी sentence में was were तथा verb के फर्स्ट फॉर्म के साथ ing का उपयोग होता है तो वह Past continuous tense होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + ing + object |

नोट-

I he she it name के साथ was तथा you we they आदि के साथ were उपयोग किया जाता है |

उदाहरण-

हम आम खा रहे थे translate- we were eating a mango, explain- इस उदाहरण में subject है we, were is helping verb, eating is main verb तथा a mango object है | राम गाना गा रहा था (Ram was singing a song ), मैं नहा रहा था (i was talking a shawor), वह जा रहा था (he was going), हम क्रिकेट खेल रहे थे(we were playing cricket) आदि |

past perfect tense (पूर्ण भूतकाल)

दोस्तों जब किसी वाक्य के अंत में चुका था, चुकी थी चुके थे आदि शब्द का प्रयोग किया जाता है तो उस वाक्य में past perfect tense होता है |

पहचान-

जब किसी sentence में had के साथ verb 3rd form आता है तो वहां past perfect tense होता है |

सूत्र-

subject +helping verb + main verb 3rd + object |

उदाहरण-

राम खाना खा चुका था, translate- Ram had eaten food, explain- दोस्तों इस उदाहरण में राम subject है, had helping verb, eaten main verb 3rd form है तथा food object है | वह काम कर चुका था (he had completed job), रवि क्रिकेट खेल चुका था (Ravi had played cricket), हम जा चुके थे (we had gone), वह नहा चुका था (she had talken bath), गाड़ी स्टेशन से निकल चुकी थी (train had gone to the station) आदि |

past perfect continuous tense (पूर्ण अपूर्ण भूतकाल)

दोस्तों past perfect continuous tense के वाक्यों के अंत में भी रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते हैं परंतु इसमें समय का बोध होता है अर्थात समय का जिक्र होता है तथा समय को बताने के लिए for and since का उपयोग किया जाता है |

पहचान-

जब किसी sentence में time दिया होता है तथा for and since के साथ had been का प्रयोग होता है और मेन verb के प्रथम फॉर्म के साथ ing का प्रयोग होता है तो वहां past perfect continuous tense होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + ing + for\since + object |

नोट-

since का उपयोग निश्चित समय के लिए तथा for का उपयोग अनिश्चित समय के लिए किया जाता है |

उदाहरण-

वह अपने गार्डन में 2 घंटे से काम कर रहा था, translate- he had been working in his garden for 2 hours, दोस्तों इस उदाहरण में he सब्जेक्ट है, had been helping verb है, working is a main verb बाकी सभी ऑब्जेक्ट है, 2 घंटे अर्थात अनिश्चित समय के लिए for को उपयोग किया गया है | मैं अपने घर में दोपहर 12:00 बजे से पढ़ाई कर रहा था ( i had been studing in my house since noon), हम इस शहर में 1999 से रह रहे थे ( we had been living in this city since 1999) आदि |

PRESENT TENSE वर्तमान काल:-

दोस्तों जब किसी वाक्य के अंत में ता है, रही है, चुका है, आदि शब्दों का प्रयोग होता है तो उसे present tense कहते हैं या वर्तमान काल कहते हैं | उदाहरण- मैंने खाना खा रहा हूं, वह जाता है, मैं नहा चुका हूं आदि प्रकार की वाक्य प्रजेंट टेंस होते हैं | प्रजेंट टेंस के चार प्रकार होते हैं |

present indefinite tense (अनिश्चित वर्तमान काल)

जब किसी वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते हैं, आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है तो वहां present indefinite or simple present tense होता है | इस टेंस को सिंपल प्रेजेंट टेंस भी कहते हैं |

पहचान-

जब सेंटेंस में s or es तथा verb का प्रथम फॉर्म आता है तो उसे प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस कहते हैं | इसके साथ ही इसमें do, does का भी प्रयोग इंटेरोगेटिव, नेगेटिव sentence बनाने के लिए किया जाता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + object |

उदाहरण-

मैं नहाने जाता हूं, trans.- I go to shower, यहां पर i subject है, go main verb है तथा बाकी ऑब्जेक्ट | वह गाड़ी चलाता है (he drives a car), हम क्रिकेट खेलते हैं (we play cricket), रानी गाड़ी सीखती है (Rani learns to drive), गाड़ी पटरी पर चलती है (the train moves on the track)आदि |

नोट-

does, s, es is used for name, he, she, it and do is used for i, we, you, they etc.

present continuous tense (अपूर्ण वर्तमान काल)

जब किसी वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो उसमें present continuous tense होता हैं |

पहचान-

जब sentence में is, am, are तथा verb 1st form के साथ ing आता है तो वहां present continuous tense होता है | नोट- am is used for i, is is used for he,she,it,name and are is used for you,we,they etc |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + ing + object |

उदाहरण-

हम क्रिकेट खेलने जा रहे हैं (we are going to play cricket), मैं अपना काम कर रहा हूं (i am doing my job), वह अपने दोस्तों का घर जा रहा है (he is going to his friends house), तुम क्या बकवास कर रहे हो (what the hell are you doing), गाड़ी पटरी पर जा रही है (train going on track), एरोप्लेन हवा में उड़ रहा है (aeroplan is flying in the air), आदि |

present perfect tense (पूर्ण वर्तमान काल)

जब किसी वाक्य के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो वहां प्रेजेंट परफेक्ट टेंस आता है |

पहचान-

जब किसी sentence में है have, has and verb 3rd form आता है तो वह प्रेजेंट परफेक्ट टेंस होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb third form + object | नोट has, he she it name तथा have, i we you they के साथ उपयोग होता है |

उदाहरण-

वह खाना खा चुका है (he has eaten food), इस उदाहरण में he सब्जेक्ट है, has helping verb और eaten main verb है food ऑब्जेक्ट है | वह अपना काम कर चुका है (she has completed her job), मैं अपना खाना खा चुका हूं (i have eaten my food), गाड़ी निकल चुकी है (the car has moved), पुलिस चोर पकड़ चुका है (the police have caught the thief), पानी गिर चुका है (water has fallen) आदि |

present perfect continuous tense (पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल)

जब किसी वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि के साथ समय का बोध होता है तो वहां प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस होता है |

पहचान-

जब सेंटेंस में has been, have been के साथ verb 1st form के साथ ing का प्रयोग होता है तथा for and since का उपयोग होता है तो वहां प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + ing + since, for + object|

उदाहरण-

मैं अपने घर में 2:00 बजे से काम कर रहा हूं (I have been working for 2 hours in my house), हम सुबह से मस्ती कर रहे हैं (we have been enjoying since morning), वह 2 दिन से गाना गा रहा है( he has been singing a song for 2 days) |

Future tense वर्तमान भविष्य काल:-

जब किसी वाक्य के अंत में होगा, गे, गी, चुका होगा, रहे होंगे आदि शब्द आते हो अर्थात जब हम आने वाले समय के बारे में बात करते हैं तो उसे फ्यूचर टेंस कहते हैं | उदाहरण- मैं जाऊंगा, हम फल खाएंगे आदि | future tense के 4 प्रकार होते हैं |

future indefinite tense (अनिश्चित भविष्य काल)

जब किसी वाक्य के अंत में गा, गी आदि शब्द का प्रयोग होता है तो वहां फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस आता है |

पहचान-

जब सेंटेंस में will, shall का प्रयोग होता है तथा verb 1st form है तो वहां पर future indefinite tense होता है | नोट- अधिकतर i name he she it we you they आदि के साथ will का ही प्रयोग होता है | shall का प्रयोग कंडिश्नल सेंटेंस के लिए किया जाता है |

सूत्र-

subject + helping verb + maion verb + object |

उदाहरण-

मैं कल अपने घर जाऊंगा (i will go to home tomorrow), वह अपना काम करेगा (he will do his job), गाड़ी 2:00 बजे जाएगी (the train will leave at 2:00) आदि |

future continuous tense (अपूर्ण भविष्य काल)

जब किसी वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द का प्रयोग होता है तो वहां future continuous tense का उपयोग होता है |

पहचान-

जब किसी सेंटेंस में will be, shall be के साथ verb 1st form के साथ ing का प्रयोग होता है तो वह फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + ing + object |

उदाहरण-

मैं कल खेल रहा हूंगा (i will be playing tomorrow), हम आज शाम मूवी जा रहे होंगे (we will be going to the movie this evening), वह अपना काम कर रहा होगा (he will be doing his job), धोनी क्रिकेट खेल रहा होगा (Dhoni will be playing cricket), गाड़ी कल जा रही होगी (the train will be leaving tomorrow) आदि |

future perfect tense (पूर्ण भविष्य काल)

जब किसी वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगे, चुके होंगे ,आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो उसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस करते हैं |

पहचान-

जब सेंटेंस में will have/shall have है, उनके साथ verb 3rd form आता है तो वह फ्यूचर परफेक्ट टेंस होता है |

सूत्र-

subject + helping verb+ main verb 3rd form + object |

उदाहरण-

वह अपना काम कर चुका होगा (he will have done his job), वे क्रिकेट खेल चुके होंगे (they will have played cricket), राम खाना खा चुका होगा (Ram will have eaten food), रेलगाड़ी पटरी से जा चुकी होगी (the train will have derailed), गिल्ली डंडा खेला जा चुका होगा (gilli danda will have played) आदि |

future perfect continuous tense (पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल)

जब किसी वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे के साथ समय का बोध होता है तो वहां फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस होता है |

पहचान-

जब सेंटेंस में will have been, shall have been के साथ verb 1st form + ing तथा for and since का प्रयोग हो वह future perfect continuous tense होता है |

सूत्र-

subject + helping verb + main verb + for since + object |

उदाहरण-

मैं कल 2:00 बजे से खेल रहा हूंगा (i will have been playing tomorrow for 2 hours), वह अपना काम सुबह से कर रहा होगा (he will have been doing his job since morning), हम कल सुबह 3:00 बजे से गाना गा रहे होंगे (we will have been singing since 3:00 a.m. tomorrow), रेलगाड़ी कल 2:00 से जा रहा होगा (The train will have been leaving from 2:00 tomorrow), आदि |

इस प्रकार दोस्तों हमने आज के पोस्ट में टेंस के प्रकार या टेंस कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जाना | यदि आप टेंस के प्रकार से जुड़ी कोई भी सवाल हमें पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करना | टेंस के प्रकार से जुड़ी कुछ और भी बातें आइए जानते हैं |

read also

E shram card benefits in hindi 2023 ई-श्रम कार्ड के फायदे

SSC GD kya hai? Full Information In Hindi 2022

टाइम और टेंस में क्या अंतर है? Time aur tense me antar

दोस्तों क्या आपके mind में यह बात आया है कि टाइम और टेंस में क्या अंतर है | दरअसल टाइम और टेंस में ज्यादा अंतर नहीं होता है क्योंकि समय के बड़े रूप को ही काल या टेंस कहते हैं तथा काल के छोटे हिस्से को समय कहा जाता है |

इस प्रकार टेंस के छोटे-छोटे पल को ही समय कहा जाता है तथा जो समय बीत जाता है आने वाला है या चल रहा है उसे काल कहा जाता है | इस प्रकार हम समय को काल व काल को समय कह सकते हैं | समय के बड़े रूप को ही काल कहते हैं तथा काल के ही छोटे रूप को समय कहते हैं |

S या ES का उपयोग कब किया जाता है? Use of s/es

दोस्तों अभी तक हमने यह जाना कि Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं | क्या आप जानते हैं कि s या es का उपयोग कब किया जाता है | जब हम S या ES के उपयोग की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में simple present tense या present indefinite tense आता है |

S, ES का प्रयोग केवल और केवल simple present tense में किया जाता है | जैसे he drives a car, Ram eats a mango आदि | दोस्तों s, es का उपयोग हम सिर्फ he she it name के साथ helping verb में लगा कर कर सकते हैं | जैसे she goes to market आदि | तो आप जान गए होंगे कि s , es का उपयोग कब किया जाता है |

important FAQ’S

टेंस कितने प्रकार के होते हैं इंग्लिश में

दोस्तों इंग्लिश में टेंस के मुख्य तीन प्रकार होते हैं भूतकाल वर्तमान काल और भविष्य काल तथा इसके अंतर्गत के प्रमुख 12 प्रकार होते हैं टेंस के |

रहा है रही है रहे हैं मैं कौन सा टेंस है

दोस्तों रहा है रही है रहे हैं इस प्रकार के शब्द present continuous tense को दर्शाता है, जिसमें helping verb is ,am, are के साथ verb first form में ing लगता है |

टेंस की पहचान कैसे करते हैं

दोस्तों टेंस को पहचानने के लिए आपको सबसे पहले helping verb को पहचानना आना चाहिए इसी से ही टेंस को पहचाना जा सकता है |

फ्यूचर टेंस कैसे बनाते हैं

दोस्तों किसी भी sentence में helping verb को बदलकर वहां पर sentence के टेंस के अनुसार will shall लगाकर फ्यूचर टेंस बना सकते हैं या future tense के helping verb को लगाकर बना सकते हैं |

राम खाना खा चुका है मैं कौन सा टेंस है

दोस्तों इस वाक्य के अंत में चुका है आ रहा है जो कि पहचान कराता है present perfect tense की |

read also

Moxikind cv 625 uses in hindi | उपयोग , साइड इफैक्ट पूरी जानकारी

vomikind syrup uses in hindi | Vomikind MD 4mg Tablet uses

Conclusion

तो इस प्रकार हमने आज के इस पोस्ट में जाना कि Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं? आदि के बारे में | दोस्तों हमने आज के आर्टिकल टेंस के प्रकार में आपको tense से जुड़ी सभी बातें बताई हैं डिटेल से | जिससे आपको इसे समझने में कोई भी समस्या आ ना सके |

टेंस के प्रकार से जुड़ी कोई भी प्रश्न आपके मन में हो या इस आर्टिकल में आपको कोई चीज समझ ना आई हो तो आप हमें जरूर comments करना तथा इस post को अपने social media platforms पर share जरूर करना |

यदि आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो हमारा राय आपके लिए यही है कि आप tense था Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं को अच्छे से समझ लें | यदि आप tense जानते हैं तो आपके लिए इंग्लिश सीखना आसान हो जाता है | तो दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल के साथ आज के पोस्ट Tense ke prakar, टेंस कितने प्रकार के होते हैं को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *