Thanos ka bhai kaun hai. Marvel (MCU)me Eros / Starfox kaun hai. Starfox के बारे में पूरी जानकारी | Pip The Troll Kaun Hai
दोस्तों अगर आप MCU की फिल्मों और Comics में Interested है तो आपको Marvel के Famous Villain Thanos के बारें मे तो पता ही होगा | आज के इस Post में हम आपको Thanos ka bhai kaun hai. Marvel me Eros / Starfox kaun hai. इसके बारे में विस्तार से बताएँगे |
Thanos जैसे दमदार Character के बाद Marvel के Cinematic Universe में अब Thanos ka bhai की भी Entry हो चुकी है | अगर आप MCU के fan है तो आप इस Character को लेकर काफी Excited होंगे | तो आइये जानते है कि Thanos ka bhai kaun hai ?
Thanos ka bhai kaun hai. थानोस का भाई कौन हैं ?


अगर आपने Eternals Movie देख ली है तो आपको पता चल ही गया होगा कि Thanos भी एक Eternals ही था | लेकिन क्योंकि Thanos के DNA में Daviants के gene आ गए थे इसलिए Thanos का Look deviants जैसा हो गया था |
इन्हे भी पढ़ें
Who Are The Eternals in MCU in Hindi. Marvel में Eternals कौन हैं ? Eternals को किसने बनाया ?
इस तरह से Thanos एक Eternal ही था | Thanos का भाई भी एक Eternal ही था | इसके बारे में जानने से पहले हम थोड़ा इसके माता-पिता के बारे मे जान लेते है | Thanos के पिता का नाम A’lars और माता का नाम Sui-San था | दोनों ही Eternals थे |
Marvel me Eros / Starfox Kaun hai.
A’lars और Sui-san के दो बेटे थे | Thanos और Eros ( Starfox ) | दोनों ही Eternals ही थे | अब आपको आपके सवाल Thanos ka bhai kaun hai का जवाब मिल गया होगा | Thanos के भाई का नाम Eros ( Starfox ) है | वह Titan गृह का राजकुमार है | फिल्म में इसका Role Harry Styles निभाने वाले है | Starfox के पास भी वो सारी Ability और Powers है जो Eternals के पास होती है | Eros (Starfox) के पास इसके अलावा एक और power है जो कि सबसे अलग है |
Eros (Starfox) Powers and Abilities. Thanos ka bhai power और Ability
Eros (Starfox) के पास कौन कौन सी पावर हैं
आइये जानते है Eros (Starfox ) Powers and Abilities. Eros (Starfox ) के पास कौन कौन सी पावर हैं ?Eros (Starfox) की एंट्री अभी केवल Eternals Movie के Mid Credit Scene में ही है इसलिए हमें इसके बारें में जानने के लिए Marvel comics का सहारा लेना पड़ेगा |
Marvel Comics में Eros (Starfox) के पास eternals की तरह ही सारी powers है लेकिन इसके अलावा उसके पास Emotions Control करने की Power भी है जो उसे बाकी Eternals की तुलना में ज्यादा powerful बना देता हैं |
Emotions Control के जरिये Eros (Starfox) किसी की भावनाओं को Control कर सकता है जैसे की किसी को गुस्सा आ रहा है तो उसे हंसा देना या खुश कर देना | किसी के मन में खुद के लिए प्यार जागा देना आदि अनेक प्रकार से Eros (Starfox) अपनी इस Power को use करता है |
Marvel Comics में Eros (Starfox) काफी अय्याश Type का है | वो अपना ज़्यादातर समय अय्याशी में लगता है | लेकिन Marvel के Cinematic Universe में इस Character को किस तरह पेश किया जाता है इसके लिए तो हमें Eternals 2 का इंतेजार करना होगा |
इन्हे भी पढ़ें
Kang the conqueror kaun hain. who is kang the conqueror in Hindi
Pip The Troll Kaun Hai – पीप द ट्रोल कौन हैं ?


Eternals के Mid Credit Schene में Eros (Starfox) के साथ साथ Pip The Troll की भी Entry हुई थी | जो Laxidazia नामक ग्रह का Prince था | उसके पास Teleport करने की power है यानि की वो खुद को और अपने साथी को एक Universe से दूसरे Universe में teleport कर सकता है | उसे ये Power Space Stone से मिली थी |
इस तरह से इन दोनों ही Character को हम Marvel के आने फिल्मों में देखने वाले है | दोनों ही का ही MCU में काफी अहम किरदार होगा |
Read Also
Hollywood की ये Movies आपको जरूर देखनी चाहिए | Best Hollywood movies
अगर आपको ये पोस्ट “Thanos ka bhai kaun hai. Marvel (MCU)me Eros / Starfox kaun hai. Starfox. Pip The Troll Kaun Hai ” पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करे |