THUG Game (Together Hunt Ultimate Gangs) Battle Royal Game.
Table of Contents
भारत सरकार ने जबसे चाइनीस एप्स को बैन किया था तब से मेड इन इंडिया एप्स की भरमार लग गई है | अब भारत में मेड इन इंडिया Battle Royal Game की Official अनाउंसमेंट हो चुकी है | इस गेम का नाम THUG है जिसका पूरा नाम Together Hunt Ultimate Gangs हैं | यह गेम एक बैटल रॉयल गेम होगा | THUG Game का Pre-Registration गूगल Play Store और Apple App Store में शुरू हो चुका हैं |
THUG गेम के अधिकारी के अनुसार इस गेम के लिए देश और विदेशों से लाखों की तादात में Pre-Registration हुआ हैं | देखा जाये तो इस game के launch होने से पहले ही काफी अच्छा Response मिल रहा हैं | आइए जानते हैं THUG गेम से संबधित जानकारी |
THUG Game
यह गेम Battle Royal और ऑनलाइन गेम होगा | इसमें आप अपने दोस्तों के साथ Voice chat के साथ Gameplay कर सकते है |
Modes
THUG गेम में 3 Battle Field होंगे | Mini Battle Field, Fantasy Land Battle Field और Classic Battle Field.
Mini Battlefield में 18 Player Survive करेंगे |
Fantasy Land Battlefield में 48 Player Survive करेंगे |
और Classic Battlefield में 52 प्लेयर Survive करेंगे | इसके अलावा THUG गेम में Death Match और Squad Clash का भी mode हैं | Squad Clash में 4 – 4 प्लेयर की Team बनेगी जो एक दूसरे के आमने सामने होगी |
सभी game में आपको 10 minut का time period मिलेगा | जो भी Player या Team आखिर तक Survive करेगी Winner होगी |
Landing
जिस तरह PUBG Free Fire आदि में Landing Parashoot से होती थी THUG में ये Landing भारतीय अंदाज़ में छाते के साथ होंगी |
MAP
इस गेम में फिलहाल दो MAP का जिक्र हुआ हैं | Toonistan और Thugistan. इस MAP में Player उतरेगे और Surive करने और Enemy को Kill करने के लिए Weapons आदि लूट करेंगे | दोनों ही Map भी कई सारी Loot Zone हैं जहां आपको ढेर सारे Weapons, Bombs, Guns आदि मिलेंगे |
Character Names
इस Game में Official रुप से कुछ characters के नाम Reveal किए गए है | जैस Aditi, George, Jakie, Mukamboo. गेम Lanch होने के बाद और Update आने के बाद और भी Characters add किए जा सकते हैं |
Powers
game के Trailer में कुछ Player Power भी दिखाये गए हैं | जैसे Invisible और Protection Shield. Invisible Power से आपका Characters वातावरण के हिसाब से Invisible हो जाएगा | उसी तरह Protection Shiled Power से Player के चारों ओर एक Power Shield बनेगा जो Player को Protect करेगा | इसके अलावा भी इस game में समय के साथ Upates में अनेक Powers देखने को मिलेंगे |
Graphics
इस गेम के Graphics Reality पर Based न होकर के Toonastic पर Based हैं | Overall Graphics काफी अच्छे लग रहे हैं |
THUG गेम Size and Compability
इस Game का size Official Anoucement के अनुसार Android के लिए 800 MB के करीब होगा | यह Game 3GB RAM वाले smartphone में भी चलेगा |
Release Date
Ye indian game hai
Thug game kab lunch hoga please bataiye