Very Useful Software For Computer. ये सॉफ्टवेयर आपके कम्प्युटर में होने चाहिए |

Very Useful Software For Computer. ये सॉफ्टवेयर आपके कम्प्युटर में होने चाहिए |

दोस्तों, कम्प्युटर की ऐसी मशीन हैं जिसके अंदर पूरी दुनिया समायीं हुई है | आज हर प्रकार के काम कम्प्युटर के माध्यम से ही पूर्ण किए जा रहे हैं | इन कामों को पूरा करने के लिए कई प्रकार के मुफ्त और Paid Software उपलब्ध हैं | आज हम आपको कुछ ऐसे Application सॉफ्टवेयर के बारें में बताने जा रहे हैं जो की आपके कम्प्युटर में होने ही चाहिए | ये Software आपको कई प्रकार से काम आ सकते हैं | ये सारे Application  सॉफ्टवेयर बिल्कुल  फ्री हैं |

लेकिन इससे पहले ये जान लेना जरूरी हैं की Application Software क्या होते हैं?
Application Software:- 

ऐसे प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर जिसे कम्प्युटर में किसी विशेष प्रकार के कार्य को करने के लिए बनाया जाता हैं , Application सॉफ्टवेयर कहलाते हैं | जैसे, विडियो एडिटिंग के लिए Adobe Premier Pro, फोटो एडिटिंग के लिए Adobe Photoshop, Audio और Video Play करने के लिए VLC मीडिया प्लेयर, ऑफिस के काम को करने के लिए Microsoft Word, Microsoft Excel आदि अनेक प्रकार के कार्यों के लिए भिन्न भिन्न सॉफ्टवेयर बनाये गए हैं और लगातार बनाए जा रहे हैं |
 अब आप समझ गए होंगे की Application Software क्या होते हैं और इनकी जरूरत हमें क्यों पड़ती हैं | आज हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे जो आपको कई तरह काम आएंगे । ये सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है और उपयोग में भी बहुत आसान हैं ।
 Bitdefender Free Edition
 
कंप्यूटर  का उपयोग जितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है उतनी ही तेजी से कंप्यूटर वायरस, Maleware, Ransomware आदि अनेक प्रकार के हानिकारक प्रोग्रामों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है । जब हम इंटरनेट पर कोई वेबसाइट Visite करते हैं, कोई फ़ाइल या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो हो सकता है की उसके साथ कोई वायरस भी हमारे कंप्यूटर में आ जाये । यदि कोई वायरस Infected पेन ड्राइव हमारे कंप्यूटर में लगते हैं तो उससे भी वायरस हमारे कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है । अगर हमारा कंप्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है तो उससे भी वायरस हमारे कंप्यूटर में आ सकता है ।
 इन वायरसों को रोकने के लिए हमारे कंप्यूटर में एक एंटीवायरस का होना जरुरी है । आप चाहे तो Paid एंटीवायरस भी उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप कंप्यूटर को अपने घर के छोटे मोटे कामों के लिए करते है तो आप एक Free एंटीवायरस का उपयोग कर सकते हैं । अगर आप इंटरनेट का उपयोग अधिक करते हैं तो आपके कंप्यूटर कम से कम एक Free एंटीवायरस का होना जरुरी हैं । इंटरनेट पर आपको कई सारे Free एंटीवायरस मिल जायेंगे । हम आपको जिस Free Antivirus के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Bitdefender हैं |
 दोस्तों, ये एक बहुत अच्छा Free Antivirus हैं जो काफी Light Weight हैं | इसकी सबसे अच्छी खास बात यह हैं कि ये अंदर ही अंदर Run होता हैं और आपको पता भी नहीं चलता | ये काफी कम Resources लेकर आपके कम्प्युटर को वायरसों से बचाता हैं | जब आप इंटरनेट पर Browsing कर रहे होते हैं तब भी ये हानिकारक Web Resources को रोकता हैं | अगर आप किसी ऐसी Website में Visite करते हैं जो कि Secure नहीं हैं तब ये आपको एक Warning Show करता हैं |
 चूंकि ये Antivirus काफी कम Resources लेता हैं , जिससे आपका कम्प्युटर भी Lag नहीं होगा और आपको हानिकारक वायरसों और प्रोग्रामों से भी सुरक्षा मिल जाएगी | अगर आप इस Antivirus को Download करना चाहते हैं तो नीचे दी गई Link से Download कर सकते हैं |

Download ( Official Website )

Setup Download करने के बाद आपको इसे इन्स्टाल करना होगा | उसके बाद ये कुछ जरूरी फ़ाइल Download करना शुरू कर देगा |

bitdefender, free antivirus,
पूरी तरह से Download हो जाने पर Install Button पर Click कर इन्स्टाल कर ले |
Useful%2BSoftware%252C%2BBitdefender%2B%25282%2529
 इसके बाद आपको इसमें अपने G-Mail account से Sign Up करना पड़ेगा | इसके बाद ये Antivirus पूरी तरह से Activate हो जाएगा |

7zip:- 

जब हम कोई सॉफ्टवेयर या गेम्स डाउनलोड करते हैं तो ये फ़ाइल ज़्यादातर .zip, .rar, .iso, .7z में Compressed रहती हैं | इनको Decompress करने के लिए Archiver सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती हैं | इसके लिए ज़्यादातर लोग Winrar सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं | लेकिन Winrar एक Paid सॉफ्टवेयर हैं | इसका Trial Period खत्म हो जाने के बाद आपको इसे खरीदना पड़ता हैं |लेकिन आज हम आपको जिस सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हैं वो बिल्कुल फ़्री सॉफ्टवेयर हैं | इसका नाम 7Zip हैं |

hindi rasta, 7zip

इस सॉफ्टवेयर में आप Compression का भी काम कर सकते हैं | आप इसमें एक या अधिक फ़ाइलों को .zip, .rar, .7z  एक्सटेन्शन के साथ Compress कर रख सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर को 7zip की Official Website से या नीचे दिये हुये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

 Download  7zip

ड्राईवर पैक सोल्यूशन (Driverpack Solution)

 
जब हम कोई External Device जैसे ग्राफिक कार्ड (GPU), LAN Card, पेन ड्राइव, GamePad, Web Camera, Wifi Adapter, Bluetooth Adapter या Mobile Phone अपने कम्प्युटर में Connect करते हैं तो उसके साथ हमें उस डिवाइस के ड्राईवर को भी इन्स्टाल करना पड़ता हैं | कुछ डिवाइस के साथ Driver पहले से ही इन्स्टाल आते हैं तो कुछ डिवाइस के साथ Driver CD में आते हैं या फिर हमे Menualy Online डाउनलोड करना पड़ता हैं जो कि थोड़ा कठिन काम है | लेकिन आप Driver Pack Solution सॉफ्टवेयर के जरिये आप ये काम आसानी से कर सकते हैं | आपको बस इस सॉफ्टवेयर को Run करना हैं और ये Computer में हर जरूरी Driver को अपने आप ही इन्स्टाल कर देगा | अगर कुछ Driver पहले से कम्प्युटर में Installed हैं तो ये उन्हे Update कर देता हैं |
  Download Driver Pack Solution (Official Website)
 इस सॉफ्टवेयर को आपको इन्स्टाल करने नहीं रखना पड़ता बल्कि जब आपको जरुरत पड़े तब Run करना पड़ता हैं | यह सॉफ्टवेयर ड्राईवर के साथ साथ कुछ और Software भी इन्स्टाल कर देता हैं इसलिए आपको इसे Run करने के बाद Start in Expert Mode में टिक कर Start करना पड़ेगा | इसके बाद आप अपने हिसाब से ड्राईवर को Select कर Install कर सकते हैं |
Very Useful Software For Computer

Anvi Folder Locker

ये एक Free और काफी अच्छा Folder लॉकर सोफ्टवेयर है | इसकी मदद से आप अपनी फ़ाइल को लॉक या छिपा कर रख सकते हैं | आप इसमें Password भी डाल सकते हैं |

Download Anvi Folder Locker (Media fire)

 Install करने के बाद आपको Master Passwaord Type करना होगा | बाद में जब आप इस Software को Uninstall करेंगे तब भी इस Password की आवश्यकता पड़ेगी | इसके साथ ही आपको अपना ई-मेल आईडी भी टाइप करना होगा | यदि आप Master Password भूल जाते हैं तो आपके ई-मेल आईडी में एक मेल आएगा जिसके जरिये आप Password को Reset कर पाएंगे |
anvi folder locker, folder locker

इसके बाद आप जिस फोंल्डर को लॉक करना चाहते हैं उसे +ADD बटन में क्लिक कर Select कर ले | उसको बाद आप उस फोंल्डर को Lock, Hide या Hide and Lock कर सकते हैं | आप चाहे तो कोई दूसरा Password लगाकर भी इसे Lock कर सकते हैं |

hindi rasta, anvi folder locker

Recuva:-

कभी – कभी गलती से हमसे कोई फ़ाइल डिलीट हो जाती हैं या कोई अंजान User उसे डिलीट कर देता हैं तो उन फ़ाइल को वापस लाने के लिए हम Recycle Bin में जाते हैं | लेकिन अगर वे फ़ाइलें वह से भी Permanantly Delete हो चुकी तो उसे वापस लाने के लिए हमें Data Recovery Software की जरुरत होती हैं | जब कोई File कम्प्युटर से या किसी भी Storage Device से डिलीट हो जाती हैं तो उसे इन Data Recovery Software से आसानी से लाया जा सकता हैं |
Very Useful Software For Computer
इसके लिए आपके कम्प्युटर में एक Data Recovery Software सॉफ्टवेयर होना चाहिए | इंटरनेट पर आपको कई सारे Free और Paid डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे | लेकिन हम जिस सॉफ्टवेयर के बारें में बताएँगे वो एक Free Data Recovery Software हैं | इसके बारें में हमने पहले भी एक पोस्ट लिखा हैं जिसमें आपको हमने पूरी जानकारी दी हैं | आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े | Read Here. 
VLC Media Player:-
VLC मीडिया एक Popular और Free Application Software हैं जो साधारणतः Video और Audio फ़ाइल को प्ले करने के लिए उपयोग किया जाता हैं | ये मीडिया प्लेयर हर तरह के Audio – Video Extension को Support करता हैं | इसके अलावा आप इसमें Network Stream भी कर पाएंगे |
Very Useful Software For Computer
VLC मीडिया प्लेयर में कई सारे Advance Tools हैं जिसे आप बिल्कुल Free में Use कर सकते हैं | VLC Media Player दुनिया में सबसे ज्यादा Use होने वाला मीडिया प्लेयर हैं जो आपके कम्प्युटर में भी होना चाहिए |
इस पोस्ट में बताए गए सभी Software बिल्कुल Free हैं और आपको कई प्रकार से काम आ सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं | धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *