What is Gcam (Google Camera)? गूगल कैमरा क्या है?

  What is Gcam (Google Camera)? गूगल कैमरा क्या है?

GCAM क्या हैं ? कैसे इस्तेमाल करें?:-

GCAM एक कैमरा App हैं जिसे Google कंपनी ने अपने Goolge Pixel Phones के लिए बनाया  हैं |  ये Camera App केवल Google के Pixel Phones में ही Use किया जा सकता हैं लेकिन कुछ Developers ने इसे बाकी दूसरे ब्रांड के Smart Phones  (जैसे Samsung , OnePlus, Realmi, Motorola, Redmi, Oppo, Vivo, Huawei, Honor, Lenevo, LeEco, HTC, Nokia, Razer आदि ) के लिए भी Redesign किया हैं |

GCAM चलाने के लिए क्या जरूरी हैं?

GCAM चलाने के लिए सबसे जरूरी हैं Camera2API का Enabled होना | आज कल ज़्यादातर Smart Phones में ये Feature Enabled  आता हैं | अगर ये Camera2API Enabled नहीं हैं तो आप इसे अपने Phone को Root करके Enabled कर सकते हैं, लेकिन रूट करने के कई फायदे हैं तो कई नुकशान भी हैं|

कैसे देखें की Camera2API Enabled है या नहीं?

1.  सबसे पहले और आसान तरीका ये हैं की आप अपने फोन के ब्रांड और Model के Specifications को चेक करे आप इसे Internet में चेक कर सकते हैं कि आपके स्मार्ट फोन में Camera2API Support है या नहीं?

 2. Google Play Store पर कई सारे Application मिल जाएंगे जिसकी सहायता से भी आप Camera2API का Support है या नहीं चेक कर सकते हैं |
जैसे :- Camera2 API Probe एप्प | अगर इसमे Hardware Support Level, Full या Level_3 दिखा रहा हैं तो आपका फोन GCAM इस्तेमाल करने के लिए एकदम तैयार हैं | बस अब आपको केवल अपने फोन के Model के हिसाब से सही GCAM apk Download करना है|

what%2Bis%2Bgcam

GCAM Apk फ़ाइल कहा से Download करें?

सबसे पहले आपको अपने Phone का नाम लिखकर Google या कोई भी Search इंजिन में Gcam Apk के लिए Search करना हैं | (First of all, you have to search for Gcam Apk in Google or any search engine by typing the name of your phone.)

gcam

इसमें सबसे पहले आप को forum.xda-developers.com के website मिल जाएगी जहां से गूगल कैमरा App download कर सकते हैं|

 Google Camera के फायदे

 1.  जब आप Stock Camera से जो कि आपके फोन में पहले से ही Installed है उससे फोटों Capture करते हैं  और उसी Photo को GCAM से Capture करते हैं तो आप देखेंगे कि Gcam से ली गई Photo में ज्यादा Detailing और better quality मिलेगी |
 2.  Dynamic Range और HDR और HDR+. GCAM में Dynamic Range नॉर्मल Camera app से ज्यादा बेहतर मिलेगी |
 3.  Portrait Mode में भी आपको ज्यादा बेहतर quality की फोटो मिलेगी |
 4.  Google Night Sight. इस Camera App की सबसे बड़ी खास बात और Feature ये हैं कि आप इसमें Low Light Photography कर सकते हैं | ये Feature इतना Advance हैं कि इसमें इतनी अच्छी Photo आती हैं कि Stock Camera app से कभी भी नहीं आ सकती |

  Google Camera vs Stock Camera (Sample Pictures)

gcam%2Bkya%2Bhain
IMG 20201020 065007

अब आप समझ गए होंगे कि Google Camera हमारे फोन के Stock Camera से बेहतर हैं | अगर आप GCAM का उपयोग करेंगे तो आपको ज्यादा बेहतर फोटोस मिलेंगी | अगर आपको  हमारा ब्लॉग और पोस्ट पसंद आया  तो हुमें हमें फॉलो करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *