What is Gcam (Google Camera)? गूगल कैमरा क्या है?
GCAM क्या हैं ? कैसे इस्तेमाल करें?:-
GCAM एक कैमरा App हैं जिसे Google कंपनी ने अपने Goolge Pixel Phones के लिए बनाया हैं | ये Camera App केवल Google के Pixel Phones में ही Use किया जा सकता हैं लेकिन कुछ Developers ने इसे बाकी दूसरे ब्रांड के Smart Phones (जैसे Samsung , OnePlus, Realmi, Motorola, Redmi, Oppo, Vivo, Huawei, Honor, Lenevo, LeEco, HTC, Nokia, Razer आदि ) के लिए भी Redesign किया हैं |
GCAM चलाने के लिए क्या जरूरी हैं?
GCAM चलाने के लिए सबसे जरूरी हैं Camera2API का Enabled होना | आज कल ज़्यादातर Smart Phones में ये Feature Enabled आता हैं | अगर ये Camera2API Enabled नहीं हैं तो आप इसे अपने Phone को Root करके Enabled कर सकते हैं, लेकिन रूट करने के कई फायदे हैं तो कई नुकशान भी हैं|
कैसे देखें की Camera2API Enabled है या नहीं?
1. सबसे पहले और आसान तरीका ये हैं की आप अपने फोन के ब्रांड और Model के Specifications को चेक करे आप इसे Internet में चेक कर सकते हैं कि आपके स्मार्ट फोन में Camera2API Support है या नहीं?
GCAM Apk फ़ाइल कहा से Download करें?
सबसे पहले आपको अपने Phone का नाम लिखकर Google या कोई भी Search इंजिन में Gcam Apk के लिए Search करना हैं | (First of all, you have to search for Gcam Apk in Google or any search engine by typing the name of your phone.)
इसमें सबसे पहले आप को forum.xda-developers.com के website मिल जाएगी जहां से गूगल कैमरा App download कर सकते हैं|